---विज्ञापन---

Hero Splendor या फिर Bajaj CT110X कौन सी बाइक देती है हाई माइलेज?, जानें कंपैरिजन

Hero Splendor Plus VS Bajaj CT110X: कम कीमत में हाई माइलेज देने वाली बाइक सबसे ज्यादा खरीदी जाती हैं। बाजार में Hero Splendor Plus और Bajaj CT110X दो हाई माइलेज मोटरसाइकिल हैं। जानिए इन दोनों के फीचर और कीमत। Hero Splendor Plus इस स्टाइलिश बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। बाइक में 97.2 […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Sep 6, 2023 22:36
Share :
Hero Splendor Plus VS Bajaj CT110X

Hero Splendor Plus VS Bajaj CT110X: कम कीमत में हाई माइलेज देने वाली बाइक सबसे ज्यादा खरीदी जाती हैं। बाजार में Hero Splendor Plus और Bajaj CT110X दो हाई माइलेज मोटरसाइकिल हैं। जानिए इन दोनों के फीचर और कीमत।

Hero Splendor Plus

इस स्टाइलिश बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। बाइक में 97.2 cc का इंजन आता है। यह बाइक 60 kmpl की माइलेज मिलती है। बाइक में 8.05 Nm का पीक टॉर्क मिलता है। इस बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का फीचर है। Hero Splendor Plus में 8.02 PS की पावर मिलती है। बाइक के फ्रंट और रियर दोनों में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं।

Hero Splendor Plus VS Bajaj CT110X

Hero Splendor Plus VS Bajaj CT110X

4 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स

Hero Splendor Plus में कंपनी 4 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स है। बाइक में कुल 112 kg का वजन है। बाइक में 9.8 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। इस जबरदस्त बाइक की सीट 785 mm की है। इसमें इंस्ट्रूमेंट कंसोल पर कॉल और एसएमएस अलर्ट का फीचर है।

Bajaj CT110X

इस धाकड़ बाइक में 8.6 PS की पावर मिलती है। यह पावरफुल बाइक 90 kmph की टॉप स्पीड देती है। Bajaj CT110X में 115.45 cc का दमदार इंजन दिया गया है। यह स्टाइलिश बाइक 70 kmpl की माइलेज देती है। बाइक में दोनों पहियों में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं, जो राइडर की सेफ्टी को बढ़ाते हैं। इस बाइक में व्हाइट ग्रीन, इबोनी ब्लैक-ब्लू पेंट और इबोनी ब्लैक-रेड जैसे अट्रैक्टिव कलर आते हैं।

Hero Splendor Plus VS Bajaj CT110X

Hero Splendor Plus VS Bajaj CT110X

आरामदायक सस्पेंशन

बाइक के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन, जो आरामदायक सफर का फील देते हैं। Bajaj CT110X में ट्यूबलैस टायर और धाकड़ 4-स्पीड गियरबॉक्स इंजन दिया गया है। इसमें 9.81 Nm की पीक टॉर्क मिलता है। बाइक में 11 लीटर का फ्यूल टैंक हैं। Bajaj CT110X शुरुआती कीमत 59104 हजार रुपये एक्स शोरूम से 67322 हजार रुपये एक्स शोरुम में मिलती है।

First published on: Sep 06, 2023 10:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें