---विज्ञापन---

Hero Splendor Plus खरीदने का तगड़ा मौका, इस ऑफर के साथ खरीदें सस्ते में  

Hero Splendor Plus Exchange Offer 2024: क्या आप भी काफी समय से एक सस्ती बाइक खरीदने का सोच रहे हैं तो हीरो आपके लिए एक कमाल का ऑफर लेकर आया है।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Jan 20, 2024 17:48
Share :
Hero Splendor Plus Exchange Offer 2024

Hero Splendor Plus Exchange Offer 2024: क्या आप भी काफी समय से हीरो स्प्लेंडर प्लस खरीदने का प्लान कर रहे हैं? तो आपके लिए एक गुड न्यूज है। इस वक्त कई हीरो स्टोर्स पर कंपनी जबरदस्त ऑफर दे रही है। बाइक बेहतर माइलेज और किफायती कीमतों के कारण भारत में सबसे पॉपुलर दोपहिया वाहन में से एक बनी हुई है। हीरो स्प्लेंडर चार अलग-अलग वेरिएंट प्लस, प्लस एक्सटेक, सुपर और सुपर एक्सटेक में उपलब्ध है। हीरो स्प्लेंडर की कीमत 73,400 रुपये से शुरू होकर 89,232 रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। हालांकि, अगर आप नई हीरो स्प्लेंडर खरीदते समय कुछ स्टेप्स फॉलो करते हैं तो आप इसे काफी सस्ते में खरीद सकते हैं।

हीरो स्प्लेंडर एक्सचेंज ऑफर

  • हीरो स्प्लेंडर की कीमत कम करने के लिए आप अपनी पुरानी मोटरसाइकिल को एक्सचेंज कर सकते हैं।
  • सबसे पहले अपनी पुरानी मोटरसाइकिल का खुद से एक्सचेंज वैल्यू पता करें।
  • इसके बाद नजदीकी हीरो डीलरशिप पर जाएं।
  • एक्सचेंज ऑफर के तहत आपकी पुरानी मोटरसाइकिल को चेक करवाएं।
  • एक बार इसकी कीमत सेट हो जाने के बाद, डीलरशिप के अधिकारी आपको कीमत में कटौती के बारे में बताएंगे जो नई हीरो स्प्लेंडर की खरीद पर उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें- बाइक और स्कूटी का ख्याल रखना जरूरी! 

हीरो स्प्लेंडर की कीमत

स्प्लेंडर प्लस वैरिएंट 73,440 रुपये में उपलब्ध है। वहीं स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक 79,703 रुपये में मिल रही है, जबकि सुपर स्प्लेंडर 80,756 रुपये में उपलब्ध है और सुपर स्प्लेंडर एक्सटेक 85,154 रुपये में बिक रही है। बता दें कि ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं।

वीडियो में देखें फुल Review

हीरो स्प्लेंडर इंजन

हीरो स्प्लेंडर प्लस वेरिएंट में आपको 97.2cc बीएस 6 इंजन मिलता है जो 8 बीएचपी का पावर आउटपुट और 8.05 एनएम टॉर्क पैदा करता है। दूसरी ओर, हीरो सुपर स्प्लेंडर वेरिएंट 124.7cc BS6 इंजन से लैस है जो 10.72 bhp का पावर आउटपुट और 10.6 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

TVS Star City Plus

हालांकि अगर आप Hero Splendor प्लस नहीं खरीदना चाहते तो TVS Star City Plus के साथ भी जा सकते हैं जिसकी कीमत भी 74,659 रुपये से शुरू होती है। खास बात यह है कि इसमें आपको 66.34 kmpl का जबरदस्त माइलेज मिलता है। हालांकि Hero Splendor Plus आपको 80.6 kmpl तक का माइलेज ऑफर कर रहा है। इसलिए भी ये ऑफर काफी खास बन जाता है।

ये भी पढ़ें- Social Media जरूरत है या लत? जानें फायदे और नुकसान

आ रही ये नई बाइक

इसके अलावा कंपनी जल्द ही एक 440cc की बाइक भी लॉन्च करने जा रही है। जिसे कंपनी मावरिक 440 के नाम से मार्केट में पेश करेगी। हीरो ने इसका एक नया टीजर भी जारी किया है। हार्ले-डेविडसन के साथ कोलैबोरेशन करके इस बाइक को तैयार किया गया है। टीजर में सामने आई तस्वीरों में हीरो मावरिक 440 का डिजाइन भी सामने आ गया है। इस बाइक के बारे में ज्यादा जानने के लिए यहां क्लिक करें

First published on: Jan 20, 2024 05:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें