---विज्ञापन---

Hero Photon: 45 किमी प्रतिघंटे की टॉप स्पीड, मात्र 2 घंटे में फुल चार्ज, होली पर घर ले आएं यह दमदार E Scooter

Hero Photon: भारतीय बाजार में E Scooter की भरमार है। कई बार हम जानकारी के अभाव में ऐसे स्कूटर को खरीद लेते हैं जो चार्ज होने में अधिक समय लेता है। किसी स्कूटर में पीकअप कम होता है। आइए आपको ऐसे स्कूटर के बारे में बताते हैं जिसका इंजन पावरफुल है और परफॉर्मेंस दमदार। होली […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Mar 1, 2023 11:12
Share :
hero photon price,hero photon electric scooter
hero photon

Hero Photon: भारतीय बाजार में E Scooter की भरमार है। कई बार हम जानकारी के अभाव में ऐसे स्कूटर को खरीद लेते हैं जो चार्ज होने में अधिक समय लेता है। किसी स्कूटर में पीकअप कम होता है। आइए आपको ऐसे स्कूटर के बारे में बताते हैं जिसका इंजन पावरफुल है और परफॉर्मेंस दमदार। होली पर आपके बच्चों के लिए यह बेस्ट गिफ्ट भी हो सकता है।

Hero Photon सिंगल चार्ज में करीब 108 किमी तक की ड्राइविंग रेंज देता है

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Hero Photon सिंगल चार्ज में करीब 108 किमी तक की ड्राइविंग रेंज देता है। इसकी टॉप स्पीड 45 किमी. प्रति घंटा है। स्कूटर में फ्रंट व रियर दोनों में ही ड्रम ब्रेक्स आते हैं। इसका बैटरी पैक 72 V/20 Ah का है। जिसमें 1000-1400 W की मोटर लगी हुई है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – Yulu ने लॉन्च की दो जबरदस्त इलेक्ट्रिक बाइक, ऐप से कर सकेंगे लॉक और पार्क!

---विज्ञापन---

दो घंटे में फुल चार्ज

Hero Photon नॉर्मल चार्जर से 5 से 8 घंटे में फुल चार्ज होता है। इतना ही नहीं फास्ट चार्जर से यह मात्र 2 से 3 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। स्कूटर की शुरूआती कीमत 87 हजार रुपये एक्स शोरूम है। इसका वजन महज 87 किलो है। जिससे इसे बैलेंस करना आसान है। स्कूटर में डिजिटल डिस्प्ले, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, बड़ा बूट स्पेस और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी आदि आधुनिक फीचर्स हैं।

और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Amit Kasana

Edited By

Manish Shukla

First published on: Feb 28, 2023 09:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें