---विज्ञापन---

यह स्कूटर है सड़क का महाराजा, 51 kmpl की माइलेज, 4000 रुपये में ले जाएं घर, साथ में मिलते हैं धांसू फीचर्स

Scooters: हर किसी को हाई माइलेज टू व्हीलर चाहिए। इसी कड़ी में हीरो का एक धांसू स्कूटर है Hero Maestro Edge 125. इस जबरदस्त स्कूटर में 124.6 cc का धाकड़ इंजन मिलता है। इसका कुल वजन 111 kg है, जिससे इसे कोई भी आसानी से चला सकता है। स्कूटर की सीट हाइट 793 mm स्कूटर […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: May 26, 2023 12:18
Share :
Hero Maestro Edge 125 price, Hero Maestro Edge 125 mileage, auto news, 125 cc scooters, scooters under 90000

Scooters: हर किसी को हाई माइलेज टू व्हीलर चाहिए। इसी कड़ी में हीरो का एक धांसू स्कूटर है Hero Maestro Edge 125. इस जबरदस्त स्कूटर में 124.6 cc का धाकड़ इंजन मिलता है। इसका कुल वजन 111 kg है, जिससे इसे कोई भी आसानी से चला सकता है।

स्कूटर की सीट हाइट 793 mm

स्कूटर की सीट हाइट 793 mm है जिसे कम हाइट वालों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इसमें पांच लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। यह स्कूटर 45 से 51 kmpl की माइलेज देता है। इसका दमदार इंजन 9 bhp की पावर देता है। लॉन्ग रूट पर यह आरामदायक राइड देता है।

---विज्ञापन---

4 हजार का डाउन पेमेंट 

Maestro Edge 125 शुरूआती कीमत 99,032 हजार एक्स शोरूम में बाजार में उपलब्ध है। वेबसाइट कार वाले के मुताबिक प्रतिमाह 3,358 हजार रुपये किस्त पर इस स्कूटर को खरीदा जा सकता है। इसके लिए ग्राहक को 4,952 रुपये की डाउन पेमेंट करनी होगी। इस लोन स्कीम में 36 महीने तक 9.5 फीसदी ब्याज दर पर किस्त का भुगतान होगा। बता दें डाउन पेमेंट में बदलाव कर प्रतिमाह किस्त में बदलाव किया जा सकता है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – SUV सेगमेंट का खेल बिगाड़ने 10 जुलाई को लॉन्च होगी यह कार, Venue से एक कदम पीछे तो Punch को देगी टक्कर, जानें डिटेल

डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

स्कूटर में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, टेक्सचर्ड सीट और फ्रंट एप्रन पर एक सिग्नेचर एलईडी लैंप, ब्लूटूथ जैसे एडवांस फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फुल-एलईडी हेडलैंप, सिंगल सिलेंडर, आगे टेलिस्कॉपिक फ्रॉक्स, रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। यह स्कूटर 14 कलर ऑप्शन में मिलता है। बाजार में यह स्कूटर Suzuki Access 125 और Honda Activa 125 को टक्कर देता है।

और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

Edited By

Manish Shukla

First published on: May 25, 2023 01:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें