Auto Expo 2025 में इस बार इलेक्ट्रिक वाहनों को सबसे ज्यादा पेश किया गया। मारुति सुजुकी ने जहां इलेक्ट्रिक विटारा को पेश किया तो वहीं हुंडई ने क्रेटा इलेक्ट्रिक को लॉन्च किया। देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर ग्राहकों में क्रेज लगातार बढ़ रहा है। लोग अब EVs पर पैसा खर्च करने लगे हैं। कार कंपनियां भी अब ग्राहकों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए नए मॉडल बाजार में उतार रही हैं। अगले 2 साल में कई नई इलेक्ट्रिक कारें बाजार में पेश की जाने वाली हैं। इस बार जिन कारों ने ऑटो एक्सपो में जलवा बिखेरा है, आइये जानते हैं उनके बारे में…
Maruti Suzuki e Vitara
मारुति सुजुकी ने ऑटो एक्सपो में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार e Vitara को पेश किया लेकिन इलेक्ट्रिक विटारा कई मामलों में निराश कई गई। EV सेगमेंट में देर से एंट्री करने के बाद भी ऐसा लगा जैसे मारुति सुजुकी ने इस कार को बनाने में कसर छोड़ दी है। डिजाइन में नयापन नहीं है। केबिन में स्पेस नहीं है रियर में सीट में थाई सपोर्ट जीरो है। सेफ्टी के इसमें 7 एयरबैग्स लगे हैं। इसे दो बैटरी पैक के साथ बाजार में उतारा जाएगा।
Vayve Eva Solar Electric Car
Vayve Mobility ने ऑटो एक्सपो में अपनी पहले सोलर एनर्जी इलेक्ट्रिक कार को महज 3.25 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च कर मार्केट को हिला दिया है। ये कार सोलर एनर्जी और इलेक्ट्रिक, दोनों ही तरीकों से दौड़ सकती है। एक बार चार्ज करने पर यह 250 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर करती है। वहीं, सोलर एनर्जी से एक साल में ये कार 3000 किलोमीटर तक चलाई जा सकती है। इस समय यह देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है।
Hyundai Creta Electric
ऑटो एक्सपो देखने आये लोगों को क्रेटा इलेक्ट्रिक खूब पसंद आई। इस कार की कीमत 17.99 (एक्स शोरूम) लाख रुपये से शुरू होती है। इस कार में सेफ्टी के लिए लेवल 2 ADAS और 6 एयरबैग्स दिए गए हैं। इसमें एक 51.4kWh का बैटरी पैक दिया है जो सिंगल चार्ज पर 472km की रेंज ऑफर करता है। जबकि 42kWh का बैटरी पैक सिंगल चार्ज पर 390km की रेंज ऑफर करेगा। DC चार्जर की मदद से सिर्फ 10-80% चार्ज होने के लिए इस कार को 58 मिनट का समय लगता है।
Tata Sierra EV
टाटा मोटर्स ने ऑटो एक्सपो में Sierra ev से पर्दा उठाया। इस SUV को देखने के लिए ऑटो एक्सपो में काफी भीड़ देखने को मिली। अपने जमाने में Sierra काफी पॉपुलर ब्रांड रहा है। Tata Sierra को पेट्रोल और डीजल वर्जन में पेश किया जाएगा। भारत में Sierra का काफी लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है। नई Sierra में कई एडवांस फीचर्स शामिल किये गये हैं। सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग्स, 360 डिग्री कैमरे, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), और Level 2 ADAS जैसे फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: Honda Amaze खरीदने का शानदार मौका! 31 जनवरी तक मिलेगा ये फायदा