---विज्ञापन---

नई Royal Enfield Classic 650 हुई लॉन्च, 648cc इंजन और 243kg है इसका वजन

Royal Enfield Classic 650: EICMA 2024 में रॉयल एनफील्ड ने नई क्लासिक 650 को पेश किया है। बाइक की बुकिंग शुरू हो गई है, लेकिन इसकी डिलीवरी जनवरी, 2025 में होगी।

Edited By : Bani Kalra | Updated: Nov 6, 2024 08:46
Share :

EICMA 2024 Royal Enfield Classic 650: इटली के मिलान में EICMA 2024 शो चल रहा है जहां नई Royal Enfield ने नई Classic 650 को पेश किया है। बाइक लुक्स के मामले में काफी हद तक मौजूदा Classic 350 जैसी ही है। इस नई बाइक में कई लाजवाब फीचर्स को शामिल किया गया है। इस बाइक का इंतजार काफी लंबे समय से हो रहा है। इसे चार अलग-अलग डुअल-टोन पेंट स्कीम में पेश किया गया है। आइये जानते हैं बाइक के फीचर्स से लेकर इसकी कीमत तक के बारे में…

बुकिंग शुरू

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 ट्विन से पर्दा उठ चुका  है। यूनाइटेड किंगडम (UK) और यूरोप में बुकिंग शुरू भी हो गई है, लेकिन इसकी डिलीवरी जनवरी, 2025 में होगी। जबकि भारत में इस बाइक की बुकिंग और टेस्ट राइड जनवरी, 2025 से शुरू होगी। यह बाइक 4 रंगों- टील, वल्लम रेड, ब्रंटिंगथोरपे ब्लू और ब्लैक क्रोम में उपलब्ध होगी। इस बाइक की सबसे बड़ी खूबी इसका शक्तिशाली इंजन है।

---विज्ञापन---

डिजाइन और फीचर्स

नई क्लासिक 650 ट्विन का डिजाइन  क्लासिक 350 जैसा ही रखा गया है। इस बाइक में रेट्रो डिजाइन मिलता है।इसमें सभी लाइट्स गोलाकार और हेडलैंप एक LED यूनिट है। यह बाइक सिंगल सीट के साथ-साथ पिलियन सीट के ऑप्शन के साथ आती है। इतना ही नहीं बाइक में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम भी दिया गया है। इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे ट्विन शॉक्स एब्जॉर्बर दिए हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Hyundai Creta को टक्कर देने वाली इस SUV पर 2.80 लाख का डिस्काउंट, शोरूम पर टूट पड़े लोग

इंजन  और पावर

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 ट्विन में पावर देने के लिए 648cc, पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है, जो 47hp की पावर और 52.3Nm का टॉर्क देता है। इसमें स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स सुविधा मिलती है। यही इंजन कंपनी की दूसरी बाइक्स में भी देखने को मिलता है। इस बाइक का वजन 243 किलोग्राम है जोकि काफी ज्यादा है।  अब इस बाइक को हाईवे पर तो मजे से चला सकते हैं लेकिन सिटी में चलाने से आपको काफी दम लगाना पड़ता है क्योंकि ये काफी हैवी है जिसकी वजह से इसके  हैंडल करना काफी टफ होता है।

इस बाइक में 14.8-लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया है, इस टैंक को एक बार फुल करने पर बाइक का वजन और भी ज्याद बढ़ जाता है। इस बाइक की ऊंचाई 800mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 154mm है। कंपनी इसे अगले साल फरवरी, 2025 में लॉन्च कर सकती है। बाइक की संभावित कीमत करीब 3.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है। अब देखना होगा भारत में इस बाइक को कैसा रेस्पोंस मिलता है।

यह भी पढ़ें:  Second Hand बाइक खरीदते समय ये गलतियां पड़ती हैं भारी, लोग होते हैं ठगी का शिकार

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Nov 06, 2024 08:46 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें