---विज्ञापन---

ऑटो

अगर आप करते हैं ये 5 गलतियां तो Driving License हो सकता है सस्पेंड! जानिये

Driving License Cancelled: अगर वाहन चलाते समय आप ये 5 गलतियां करते हैं तो यह आपके लिए ना सिर्फ खतरनाक हो सकता है बल्कि आपका ड्राइविंग लाइसेंस कैंसिल किया जा सकता है।

Author Edited By : Bani Kalra Updated: Feb 16, 2025 22:54

Driving License Cancelled: सड़कों पर अक्सर हम देखते हैं कि लोग टशन में गाड़ी चलाते हैं, जिसकी वजह से दूसरे लोगों को कई बार भारी नुकसान हो जाता है। ऐसे लोग बिना ड्राइविंग लाइसेंस और बिना हेलमेट के गाड़ी चलाते हैं। ऐसा करना अपराध है। ट्रैफिक नियमों का पालन ना करने पर तगड़ा जुर्माना लगता है। कुछ मामलों में ड्राइविंग लाइसेंस रद्द भी किया जा है। बिना ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी चलाना कानूनन अपराध माना जाता है और इसके लिए जुर्माना और जेल हो सकती है। आइये जानते हैं किन मामलों में ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड किया जा सकता है।

---विज्ञापन---

शराब पीकर गाड़ी चलाना

अगर आप गाड़ी चलाते समय अगर आप शराब पीते हैं तो यह आपके लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकता है साथ ही पकड़े जाने पर जुर्माना और ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड किया जा सकता है। इसलिए शराब पीना आज ही बंद करें।

रेड लाइट जंप करने पर

रोजाना ना जाने कितने ही लोग रेड लाइट जम्प कर जाते हैं जो एक गंभीर अपराध है। रेड लाइट जंप करने पर आपका DL सस्पेंड किया जा सकता है। रेड लाइट जंप करके कई भयंकर रोड एक्सीडेंट हो चुके हैं। इसलिए रेड लाइट जंप किसी भी हाल में न करें। एक या दो मिनट की देरी आपकी आपकी और दूसरी ली लाइफ बचा सकती है।

---विज्ञापन---

ड्राइविंग के दौरान मोबाइल पर बात करना

अगर आप गाड़ी चलाते समय अगर आप मोबाइल पर बात करते हैं तो आज ही बंद कर दें क्योंकि पकड़े जाने पर आपका ना सिर्फ चालान कटेगा, साथ ही लाइसेंस सस्पेंड किया जा सकता है। गाड़ी चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल एक्सीडेंट को निमंत्रण देना है।

ओवर स्पीड ना करें

रोड पर दी गई स्पीड के अनुसार ही अपनी गाड़ी की स्पीड रखें। बिना वजह ओवर स्पीड करने से बचें। हाई स्पीड से गाड़ी चलने चलाने से रोड एक्सिडेंट होने की संभावना बढ़ जाती है। ओवर स्पीडिंग में दोषी पाये जाते हैं तो आपका ड्राइविंग लाइसेंस कैंसल किया जा सकता है।

Fog लैंप का गलत इस्तेमाल करना

फॉग लैंप (Fog Lamps) का इस्तेमाल सर्दी के मौसम में कोहरे को काटने के अलावा बारिश के दौरान किया जाता है, साफ मौसम में इसका इस्तेमाल करने से बचें वरना आप पर जुर्माना लग सकता है। फॉग लैंप के गलत इस्तेमाल से भी लाइसेंस कैंसिल किया जा सकता है। बेहतर यही है कि गाड़ी चलाते समय ट्रैफिक नियमों का जरूर पालन करें।

यह भी पढ़ें: Next Gen Wagon R: हाइब्रिड और फ्लेक्स फ्यूल के साथ आएगी नई वैगन आर, सामने आई जानकारी

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Feb 16, 2025 03:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें