---विज्ञापन---

ऑटो

GST 2.0 के बाद भारत की 5 सबसे सस्ती कारें, मारुति S-Presso से Alto K10 तक, कीमतें 5 लाख से कम

नए GST स्लैब के बाद भारत की सबसे सस्ती कारों की लिस्ट बदल गई है. अब मारुति S-Presso देश की सबसे सस्ती कार है. जानिए 5 सस्ती कारों की नई कीमतें, माइलेज और वैरिएंट डिटेल्स.

Author Written By: Mikita Acharya Author Published By : Mikita Acharya Updated: Sep 22, 2025 08:56
cars
Photo By Freepik

India’s Cheapest Cars After GST 2.0: मोदी सरकार के नए GST स्लैब लागू होने के बाद देश की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में बड़ा बदलाव आया है. पहले जिन कारों की कीमत आम लोगों की पहुंच से थोड़ी बाहर थी, अब वे और भी किफायती हो गई हैं. इसका सीधा फायदा उन लोगों को मिल रहा है जो एक लो-बजट कार खरीदने का सपना देखते थे. खास बात यह है कि अब देश की सबसे सस्ती कार का खिताब मारुति ऑल्टो K10 से छिनकर मारुति एस-प्रेसो के पास चला गया है. ऐसे नवरात्रि में अगर आप नई हाईटेक और बहुत ही बजट फ्रेंडली कार लेने का प्लान कर रहे हैं तो इन 5 कारों पर नजर डालिए.

1. मारुति S-Presso-अब देश की सबसे सस्ती कार

मारुति एस-प्रेसो अब भारत की सबसे सस्ती कार बन चुकी है. इसके बेस वैरिएंट की कीमत पहले 4.26 लाख रुपये थी, लेकिन अब 76,600 रुपये की कटौती के बाद यह सिर्फ 3,49,900 रुपये से शुरू होती है. यानी करीब 18% की बचत.
माइलेज: यह कार लगभग 24.12 kmpl का शानदार माइलेज देती है, जिससे यह लो-बजट के साथ-साथ लो-रनिंग कॉस्ट कार भी बन जाती है.

---विज्ञापन---

2. मारुति ऑल्टो K10-भरोसेमंद और किफायती

लंबे समय तक देश की सबसे सस्ती कार का टाइटल रखने वाली मारुति ऑल्टो K10 अब दूसरे स्थान पर आ गई है. इसके STD (O) वैरिएंट की कीमत पहले 4.23 लाख रुपये थी, जो अब घटकर 3,69,900 रुपये हो गई है. यानी 53,100 रुपये की सीधी बचत.
माइलेज- यह कार करीब 24.39 kmpl का माइलेज देती है और छोटे परिवारों के लिए यह अभी भी एक बेस्ट-सेलिंग मॉडल है.

3. रेनो क्विड-स्टाइलिश लुक्स के साथ सस्ता पैकेज

रेनो क्विड उन लोगों के लिए परफेक्ट है जो कम बजट में स्टाइलिश और SUV जैसी डिजाइन वाली कार लेना चाहते हैं. पहले इसकी कीमत 4.69 लाख रुपये थी, जो अब घटकर 4,29,900 रुपये हो गई है. यानी 40,095 रुपये की कटौती.
माइलेज- क्विड का माइलेज भी अच्छा है और यह करीब 21 kmpl तक देती है, जो शहर और हाइवे दोनों पर संतुलित है.

---विज्ञापन---

4. टाटा टियागो-सेफ्टी और स्टाइल का कॉम्बिनेशन

टाटा टियागो देश की चौथी सबसे सस्ती कार है, जो अपने सेफ्टी फीचर्स के लिए जानी जाती है. पहले इसके बेस XE वैरिएंट की कीमत 4.99 लाख रुपये थी, लेकिन अब यह घटकर 4,57,490 रुपये हो गई है. यानी करीब 42,500 रुपये की बचत.
माइलेज- टियागो लगभग 20.09 kmpl का माइलेज देती है, जो इस प्राइस रेंज में बेहतरीन है और इसे एक प्रैक्टिकल ऑप्शन बनाता है.

5. मारुति सेलेरियो-स्मार्ट और ईको-फ्रेंडली

मारुति सेलेरियो भी अब 5 लाख रुपये से कम में मिल रही है. इसकी कीमत पहले 5.64 लाख रुपये थी, जो अब 94,100 रुपये की कटौती के बाद 4,69,900 रुपये हो गई है.
माइलेज- यह कार खासकर माइलेज में नंबर वन है क्योंकि यह करीब 26 kmpl तक देती है. यानी यह पेट्रोल पर चलने वाली देश की सबसे फ्यूल-एफिशिएंट कारों में से एक है.

यहां देखें कीमतें और माइलेज

कार का नामवैरिएंट (बेस)पुरानी कीमतनई कीमतकटौतीमाइलेज (kmpl)
Maruti Suzuki S-PressoSTD (O)4,26,5003,49,90076,600 (17.96%)24.12 kmpl
Maruti Suzuki Alto K10STD (O)4,23,0003,69,90053,100 (12.55%)24.39 kmpl
Renault KWID1.0 RXE4,69,9954,29,90040,095 (8.53%)21 kmpl
Tata TiagoXE4,99,9904,57,49042,500 (8.50%)20.09 kmpl
Maruti Suzuki CelerioLXI5,64,0004,69,90094,100 (16.68%)26 kmpl

नए GST स्लैब के बाद अब छोटी कारें आम लोगों की जेब के और भी करीब आ गई हैं. मारुति एस-प्रेसो, ऑल्टो K10, रेनो क्विड, टाटा टियागो और सेलेरियो जैसी कारें अब 5 लाख रुपये से कम में उपलब्ध हैं. इनमें माइलेज भी काफी अच्छा है, जिससे ये कारें न सिर्फ खरीदने में सस्ती बल्कि चलाने में भी बेहद किफायती साबित होती हैं.

ये भी पढ़ें- 2.46 तक सस्ती हुई Mahindra SUV, नवरात्रि में कर लें खरीदने की प्लानिंग

First published on: Sep 22, 2025 08:55 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.