---विज्ञापन---

Car Discount Offer: 10 लाख रुपये से कम में खरीदें ये 3 गाड़ियां, मिल रहा 75 हजार रुपये तक डिस्काउंट

Car Discount Offer January 2024: क्या आप भी इन दिनों के नई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए एक गुड न्यूज़ है। इस वक्त तीन गाड़ियों पर जबरदस्त डिस्काउंट मिल रहा है।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Jan 23, 2024 11:29
Share :
Car Discount Offer January 2024

Car Discount Offer January 2024: क्या आप भी काफी समय से एक कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं? तो आज हम आपके लिए 3 ऐसी गाड़ियां लेकर आये हैं जिन पर जनवरी ऑफर के तहत जबरदस्त डिस्काउंट देखने को मिल रहा है। कुछ Cars पर तो 75 हजार रुपये तक छूट मिल रही है। इसमें हमने Citroen C3 से लेकर ALTO K10 और Hyundai Grand i10 Nios को रखा है। यह गाड़ियां सस्ते में कई धांसू फीचर ऑफर करती हैं। चलिए सभी डील्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।

ALTO K10

सबसे पहले डिस्काउंट ऑफर की बात करें तो इसमें हमने ALTO K10 को शामिल किया है। कंपनी इस कार पर 30,000 रुपये तक इफेक्टिव कंज्यूमर ऑफर और 15,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दे रही है। साथ ही इस कार पर स्पेशल इंस्टीट्यूशनल सेल्स ऑफर के तहत एक्स्ट्रा 4,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है जिसके बाद आप कार पर लगभग 49,000 रुपये तक बचा सकते हैं। इसका प्राइस इस वक्त 3.99 से  5.96 लाख रुपये है।

वीडियो से देखें ALTO K10 का फुल रिव्यू

Key Features  

कार में 24 kmpl का माइलेज मिल रहा है।
कार का ट्रांसमिशन टाइप मैन्युअल है।
कार का इंजन डिस्प्लेसमेंट 998 cc का है।

ये भी पढ़ें : Samsung Vs IPhone: दोनों फ्लैगशिप फोन में कौन है असली चैंपियन?

Citroen C3

Citroen C3 के बेस मॉडल की कीमत 6.16 लाख रुपये से शुरू होती है। जबकि इसके टॉप मॉडल की कीमत 9.08 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये तक जाती है। इस कार पर इस वक्त सबसे ज्यादा यानी 75,000 रुपये तक फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है। कार में आपको 19.3 kmpl तक का माइलेज मिलने वाला है। इसका इंजन 1198 से 1199 cc का है। यह कार भी मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ आती है।

वीडियो से देखें Citroen C3 का फुल रिव्यू

Hyundai Grand i10 Nios

Hyundai Grand i10 Nios पर भी इस वक्त 40 हजार रुपये तक डिस्काउंट मिल रहा है जिसमें 10 हजार रुपये तक कैश डिस्काउंट और 10 हजार रुपये का Exchange Bonus मिल रहा है। जिसके बाद आप इस कार को सिर्फ 6.63 लाख रुपए में खरीद सकते हैं। इसमें आपको एक 1197 cc का इंजन मिलने वाला है। साथ ही इसमें आपको पेट्रोल और CNG का भी ऑप्शन मिलता है। कार Manual और Automatic दोनों ट्रांसमिशन में खरीदने के लिए उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें : स्मार्टफोन की RAM हो जाएगी डबल! जानिए कैसे

First published on: Jan 23, 2024 11:27 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें