---विज्ञापन---

Used Cars: 3 लाख में मिल रही है Maruti की ये 7 सीटर कार, यहां से खरीदने में होगा फायदा

Maruti Eeco Used Car: इस समय सबसे सस्ती 7 सीटर कार मारुति सुजुकी ईको है, जिसकी एक्स-शो रूम कीमत 5.61 लाख रुपये है। लेकिन सेकंड हैंड कार बाजार में यही कार आपको महज 3 लाख रुपये की कीमत में मिल रही है।

Edited By : Bani Kalra | Updated: Jan 6, 2025 17:42
Share :

Maruti Eeco Used Car: देश में सेकंड हैंड (second hand) कारों की सेल काफी अच्छी है। जो लोग कम बजट में एक अच्छी कार खरीदने की सोच रहे हैं उनके लिए ये मार्केट काफी बड़ा और बेहतर ऑप्शन है। कार बाजार में बजट फ्रेंडली 7 सीटर कारों की दिमाग खूब है। इस समय सबसे सस्ती 7 सीटर कार मारुति सुजुकी ईको है, जिसकी एक्स-शो रूम कीमत 5.61 लाख रुपये है। लेकिन सेकंड हैंड कार बाजार में यही कार आपको महज 3 लाख रुपये की कीमत में मिल रही है। आइये जानते हैं इस डील के बारे में…

2016 Maruti Suzuki Eeco 7 STR

Spinny पर साल 2016 की एक सेकंड हैंड मारुति सुजुकी ईको 7 STR  मैन्युअल पेट्रोल मॉडल उपलब्ध है। जिसकी डिमांड 3.01 लाख रुपये है। साथ ही इसे 4,805 रुपये की EMI पर खरीद सकते हैं। जबकि नई ईको की एक्स-शोरूम कीमत 5.61 लाख रुपये लाख रुपये है। खैर, Used Eeco कुल 55,000 किलोमीटर चली है। यह कार दिल्ली में उपलब्ध है। यह एक 2nd Owner कार है और इसमें केवल वाइट कलर आपको मिलेगा। इसका RTO HR का है। इस कार की Insurance वैलिडिटी Jan 2026 तक है।

---विज्ञापन---

Maruti Suzuki Eeco: इंजन, स्पेस और फीचर्स

Maruti Suzuki Eeco में काफी समय से भारत में बिक रही है। परफॉरमेंस के लिए इसमें 1.2L लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है जो 80.76 PS की पावर और 104.4 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। एक लीटर में यह 20 km का  माइलेज ऑफर करता है। यह एक भरोसेमंद इंजन है।

---विज्ञापन---

Eeco में स्पेस की कोई कमी नहीं है। इसमें 7 लोगों के बैठने की जगह मिलती है। बढ़िया डायमेंशन के चलते ऐसा संभव हो पाया है। इसकी दूसरी और तीसरी पंक्ति में अच्छा स्पेस आपको मिल जायेगा। सामान रखने के लिए भी इसमें अच्छा स्पेस भी मिलता है। लम्बी दूरी के लिए आप इस गाड़ी को लेकर जा सकते हैं।

ऐसे करें फाइनल डील

पुरानी लेते समय कुछ जरूरी बातों का भी ध्यान रखना जरूरी है, जरा सी गलती आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकती है। जिस सेकंड हैंड कार को आप  फाइनल करने जा रहे हैं उसे सबसे पहले स्टार्ट करके जरूर चेक करें। गाड़ी के स्टीयरिंग व्हील को भी ध्यान से चेक करें। गाड़ी के साइलेंसर के निकलने वाले धुंए के रंग पर ध्यान दें। यदि धुंए का रंग नीला, काला है तो यह इस बात का संकेत है कि इंजन में कोई खराबी है। इसके अलावा इंजन में ऑयल लीकेज की समस्या भी हो सकती है। कार के सभी पेपर्स ठीक प्रकार से देख लें।

यह भी पढ़ें: 4 नई इलेक्ट्रिक SUV इस महीने देंगी दस्तक! लिस्ट में Creta ev से लेकर Sierra ev शामिल

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Jan 06, 2025 05:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें