Bike Mileage Tips and Tricks: हर किसी की चाहत होती है कि उसके पास अच्छी माइलेज वाली कार या बाइक हो। भले ही बाइक पुरानी ही क्यों ना हो उसका माइलेज हमेशा नया जैसा रहे ये सभी कि इच्छा होती है। इसके लिए कई लोग ये जानना चाहते हैं कि बाइक की फ्यूल एफिशिएंसी यानी माइलेज को कैसे बढ़ाया जा सके।
अगर आपका भी कुछ ऐसा ही सवाल रहता है तो आज हम आपको कुछ बेहद खास टिप्स और ट्रिक्स (Bike Mileage Increasing Tips and Tricks) के जरिए मोटरसाइकिल का माइलेज बढ़ाने की जानकारी देने जा रहे। इनमें इंजन के सुधार से लेकर टायर के दबाव और बाइक (Bike Tips and Tricks) चलाते समय कुछ विशेष सावधानियां शामिल हैं। आइए बाइक का माइलेज कैसे बढ़ा (Bike Mileage Tips) सकते हैं इसके बारे में जानते हैं।
यह भी पढ़ेंः Porsche 911 Dakar: 16 नवंबर को उठेगा पर्दा, पोर्श ने आग, पानी और पहाड़ पर चलने के लिए बनाई यह स्पोर्ट्स कार
समय-समय पर सर्विसिंग जरूरी
किसी भी दोपहिया वाहन का माइलेज बढ़ाने से जुड़े टिप्स में सबसे अहम ये है कि आप समय-समय पर अपनी बाइक या स्कूटर की सर्विसिंग कराते रहें, जिससे उसका अहम हिस्सा यानी इंजन अच्छी स्थिति में रहे। अपने दोपहिया वाहनों के लिए बेस्ट कार्बोरेटर सेटिंग रखने का प्रयास करें।
अच्छे क्वालिटी के ईंधन का करें इस्तेमाल
अच्छे माइलेज के लिए ये बहुत जरूरी है कि आप अच्छी क्वालिटी वाला ईंधन डालें। कई बार ऐसा होता है कि हम पेट्रोल पंप पर जाने के बजाय पास की दुकानों से एक या दो लीटर पेट्रोल खरीद कर बाइक पर रख देते हैं। ऐसे ईंधन असली नहीं होते और इनमें मिट्टी का तेल मिला होता है।
यह भी पढ़ेंः अब चालान कटने की नो टेंशन! बस फोन में डाउनलोड कर लें ये App
इन बातों का रखें ध्यान
- ट्रैफिक की स्थिति में आप इंजन बंद करके ईंधन की बचत कर सकेंगे।
- अपने दोपहिया वाहनों के टायर के दबाव की जांच अवश्य करें, जिससे आपको किसी प्रकार की असुविधा न हो।
- बाइक चलाते समय गति सीमा के भीतर ड्राइव करें, जिससे आप बेहतर माइलेज प्राप्त कर सकें।
- बाइक या स्कूटर को धूप में पार्क करने से बचना चाहिए।
और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें