मुंबई: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन जल्द ही भारतीय नागरिकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करते नजर आएंगे। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में बच्चन से मुंबई में उनके आवास पर मुलाकात की और राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा मिशन के लिए उनका समर्थन मांगा।
अभी पढ़ें – Tata Punch EV: कम दाम और लंबी रेंज के साथ जल्द सड़कों पर दौड़ेगी टाटा की ये इलेक्ट्रिक कार, जानें
अमिताभ बच्चन से मिले नितिन गडकरी
भारत में प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में सड़क दुर्घटनाएं होती हैं, जिनमें होने वाली मौतों के आंकड़े भी कई देशों की तुलना में अधिक हैं। सड़क हादसों को कम करने के लिए केंद्र सरकार लगातार प्रयासरत है।
बता दें कि भारत में विश्व के मुकाबले सिर्फ 1 प्रतिशत वाहन ही मौजूद हैं, लेकिन दुनियाभर की सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों में से 11 प्रतिशत मौतें अकेले भारत में होती हैं। ज़ाहिर तौर पर यह अनुपात डराने वाला है।
इस स्थिति से निपटने के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में सदी के महानायक बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन से मुंबई में उनके आवास पर मुलाकात की और राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान के लिए उनका समर्थन मांगा।
मंत्रालय ने शिक्षा, इंजीनियरिंग, प्रवर्तन और आपातकालीन रखरखाव के आधार पर सड़क सुरक्षा के मुद्दों को संबोधित करने के लिए एक बहु-आयामी रणनीति तैयार की है। इसके तहत लोगों में जागरूकता पैदा करने को प्राथमिकता दी जाएगी। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि अमिताभ बच्चन केंद्र सरकार के इस महत्वाकांक्षी अभियान का चेहरा बनेंगे।
भारत में 2020 में 1.31 लाख लोगों की मौत हुई
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक साल 2020 में देश में 3,66,138 सड़क हादसे हुए। इन हादसों में जहां 3,48,279 लोग घायल हुए, वहीं 1,31,714 लोगों की इन हादसों में मौत हुई। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के अनुसार, भारत में हर साल औसतन 80,000 लोग सड़क दुर्घटनाओं में शामिल होते हैं।
हादसों की वजह और बचाव के उपाय
दुनिया में सड़क हादसों में होने वाली मौतों में से 11 प्रतिशत भारत में होती हैं। एक्सपर्ट्स के मुताबिक ज्यादातर हादसे
लोगों के गैरजिम्मेदाराना व्यवहार और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता की कमी के कारण होते हैं।
जानकारों का मानना है कि सड़क सुरक्षा शिक्षा अन्य पेशेवर या सामाजिक शिक्षाओं जितनी ही ज़रूरी है। लिहाजा परिवहन मंत्रालय सड़क सुरक्षा के बारे में प्रभावी जागरूकता के लिए सोशल मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया के माध्यम से अभियान चला रहा है। इस दिशा में अब सरकार नई योजना के साथ एक और कदम उठा रही है।
विकलांग और पैदल चलने वालों के लिए दिशानिर्देश
योजना स्तर पर सड़क सुरक्षा को सड़क डिजाइन का अभिन्न अंग बनाया गया है। डिजाइन, निर्माण, संचालन और रखरखाव सहित सभी स्तरों पर राजमार्ग परियोजनाओं का सड़क सुरक्षा ऑडिट अनिवार्य कर दिया गया है। इसके साथ ही राष्ट्रीय राजमार्गों पर ब्लैक स्पॉट (ऐसे स्थान जहां दुर्घटनाएं हो सकती हैं) की पहचान कर उन्हें सुधारने को प्राथमिकता दी जा रही है।
साथ ही विकलांग व्यक्तियों के लिए राष्ट्रीय राजमार्गों पर पैदल यात्री सुविधाओं के लिए दिशानिर्देश भी हाल ही में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को जारी किए गए हैं।
अमिताभ बच्चन कई सरकारी अभियानों के सद्भावना दूत हैं
अमिताभ बच्चन की बात करें तो वह खुद कई वर्षों से कई सामाजिक मुहीमों के प्रचार से जुड़े हुए हैं। इसमें पोलियो यूनिसेफ अभियान प्रमुख है। वह भारत के पोलियो अभियान के सद्भावना ब्रांड एंबेसेडर हैं। वह संयुक्त राष्ट्र बालिका और स्वच्छ भारत मिशन अभियानों के भी एंबेसेडर हैं।
परिवहन मंत्रालय के अनुसार, 2020 में भारत में सबसे ज्यादा सड़क हादसों में सबसे ज्यादा दोपहिया वाहन चपेट में आए। जबकि कार, जीप और टैक्सी जैसे वाहन मिलकर दूसरे स्थान पर रहे।
दोपहिया वाहन हादसों में सबसे ज्यादा मौतें
साल 2020 में सड़क हादसों में 43.5 फीसदी मौतें दोपहिया वाहन हादसों में हुईं। साथ ही सड़क हादसों में मारे गए लोगों में 17.8 फीसदी पैदल चलने वाले थे। केंद्र सरकार ने हिट एंड रन मोटर दुर्घटनाओं के पीड़ितों को मुआवजा प्रदान करने के लिए एक नई योजना अधिसूचित की है।
इसमें गंभीर रूप से घायल लोगों के लिए 12,500 से 50,000 रुपये और दुर्घटनाओं में मृत्यु के लिए 25,000 से 2,00,000 रुपये के मुआवजे का प्रावधान तय किया गया है। गडकरी ने बताया कि इस योजना को देश स्तर पर लागू किया
जाएगा।
अभी पढ़ें – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें