---विज्ञापन---

ऑटो

दिवाली से पहले बाइक खरीदने का है प्लान? देखें 1 लाख से कम में ये 5 बेस्ट ऑप्शन्स

नई बाइक खरीदने की सोच रहे हैं? दिवाली 2025 पर 1 लाख से कम कीमत में Hero, Bajaj और TVS Raider की बेस्ट बाइक्स ले सकते हैं. यहां देखे इस रेंज के बेस्ट 5 ऑप्शन्स और जानें इनकी कीमत, माइलेज और फीचर्स.

Author Written By: Mikita Acharya Author Published By : Mikita Acharya Updated: Sep 24, 2025 16:11
1 लाख से कम की बेस्ट बाइक.
1 लाख से कम की बेस्ट बाइक. (News 24 GFX)

Best Bike Under 1 lakh in India: दिवाली पर नई गाड़ी लेना खरीदना शुभ माना जाता है. ऐसे में अगर आप कम बजट में एक दमदार और स्टाइलिश बाइक की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. मार्केट में कई ऐसी बाइक्स मौजूद हैं, जो 1 लाख रुपये से कम कीमत में शानदार माइलेज, बेहतरीन लुक्स और दमदार परफॉर्मेंस का कॉम्बिनेशन देती हैं. यहां हम आपके लिए 5 ऐसी चुनिंदा बाइक्स लेकर आए हैं, जो पॉकेट-फ्रेंडली होने के साथ-साथ फेस्टिव सीजन में आपकी शान भी बढ़ा सकती हैं.

1. Hero Splendor Plus-भरोसेमंद और किफायती

हीरो स्पलेंडर प्लस भारतीय परिवारों की पहली पसंद रही है. इसमें 97.2cc का एयर-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 70 kmpl तक का माइलेज देता है. इसमें इलेक्ट्रिक स्टार्ट, ट्यूबलेस टायर और सिम्पल लेकिन भरोसेमंद डिज़ाइन है. शुरुआती कीमत 73,764 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. अगर आप दिवाली पर एक ऐसी बाइक चाहते हैं जो टिकाऊ और माइलेज क्वीन हो, तो यह बेस्ट ऑप्शन है.

---विज्ञापन---

2. Honda SP 125- स्टाइल और माइलेज का कॉम्बो

अगर आप थोड़े मॉडर्न लुक्स और एडवांस फीचर्स चाहते हैं, तो Honda SP 125 आपके लिए सही चुनाव है. इसमें 124cc इंजन है जो 60 kmpl तक माइलेज देता है. साथ ही इसमें एलईडी हेडलाइट और साइलेंट स्टार्ट जैसे फीचर्स हैं. कीमत करीब 93,152 रुपये से शुरू होती है. दिवाली पर अगर आप एक स्टाइलिश और एफिशिएंट बाइक चाहते हैं, तो यह आपके लिए शानदार डील हो सकती है.

3. Hero Xtreme 125R- बजट में स्पोर्टी लुक्स

स्पोर्टी बाइक पसंद करने वाले युवाओं के लिए Hero Xtreme 125R बढ़िया विकल्प है. इसमें 125cc का इंजन, एलईडी लाइट्स और डिजिटल डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं. यह बाइक करीब 60 kmpl तक माइलेज देती है और इसकी शुरुआती कीमत 95,504 रुपये (एक्स-शोरूम) है. दिवाली पर अगर आप थोड़े स्टाइल के साथ एंट्री लेवल स्पोर्ट्स बाइक चाहते हैं, तो यह आपके लिए एकदम फिट है.

---विज्ञापन---

4. Bajaj Pulsar 125- पावर और परफॉर्मेंस का भरोसा

पल्सर सीरीज़ युवाओं में काफी पॉपुलर है और इसका 125cc वेरिएंट भी दमदार ऑप्शन है. इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स, 11.5 लीटर का फ्यूल टैंक और 51 kmpl का माइलेज मिलता है. वजन 140 किलो होने की वजह से यह स्टेबल और मजबूत बाइक लगती है. इसकी शुरुआती कीमत 85,633 रुपये (एक्स-शोरूम) है. दिवाली पर पावर और परफॉर्मेंस चाहने वालों के लिए यह बाइक एकदम सही है.

5. TVS Raider 125- यूथ की पसंद

अगर आप स्मार्ट और मॉडर्न बाइक चाहते हैं, तो TVS Raider 125 आपके लिए खास है. इसमें पावर और इको जैसे राइडिंग मोड्स, 10 लीटर फ्यूल टैंक और 56 kmpl का माइलेज मिलता है. इसका वजन 130 किलो है और ग्राउंड क्लियरेंस 180mm, जिससे यह शहर और गांव दोनों जगह आराम से चलाई जा सकती है. कीमत 80,800 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. दिवाली पर अगर आप अपनी पर्सनैलिटी के साथ मैच करने वाली बाइक चाहते हैं, तो Raider 125 ट्रेंडी ऑप्शन है.

फेस्टिवल ऑफर का फायदा उठाएं

दिवाली सीजन में कंपनियां अक्सर डिस्काउंट और फाइनेंस ऑफर देती हैं. इनमें नो-कॉस्ट EMI, कैशबैक और एक्सचेंज बोनस जैसी स्कीम्स शामिल होती हैं. ऐसे में यह सही समय है जब आप अपनी पसंद की बाइक कम बजट में घर ला सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Ultraviolette की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक, 323km की रेंज, सिर्फ 999 में करें प्री-बुकिंग

First published on: Sep 24, 2025 03:40 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.