---विज्ञापन---

खरीदने का न छोड़ें मौका, सिर्फ 4000 रुपये में मिल रही Bajaj Pulsar N250, जानें शानदार फीचर्स और माइलेज

Bajaj Pulsar N250: युवाओं में बजाज की हाई स्पीड बाइक्स का बुड़ा क्रेज है। इसी सेगमेंट में कंपनी की एक धांसू बाइक है Bajaj Pulsar N250. इस बाइक में जबरदस्त 35 kmpl की माइलेज मिलती है। सुरक्षा के लिए ड्यूल चैनल ABS यह कंपनी की स्ट्रीट फाइटर स्टाइलिश बाइक है। जिसकी हेडलाइट इसे अलग ही […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Jul 17, 2023 13:19
Share :
Bajaj Pulsar N250 price, Bajaj Pulsar N250 mileage, 250 cc bikes, bikes under 1. 50 lakhs, auto news
फाइल फोटो

Bajaj Pulsar N250: युवाओं में बजाज की हाई स्पीड बाइक्स का बुड़ा क्रेज है। इसी सेगमेंट में कंपनी की एक धांसू बाइक है Bajaj Pulsar N250. इस बाइक में जबरदस्त 35 kmpl की माइलेज मिलती है।

सुरक्षा के लिए ड्यूल चैनल ABS

यह कंपनी की स्ट्रीट फाइटर स्टाइलिश बाइक है। जिसकी हेडलाइट इसे अलग ही अट्रैक्टिव लुक देती है। इसके अलावा बाइक में राइडर की सुरक्षा के लिए ड्यूल चैनल ABS दिया गया है। Bajaj Pulsar N250 में दमदार 249.07 cc का इंजन दिया गया है। जो 24.5 PS की पावर और 21.5 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

---विज्ञापन---
Bajaj Pulsar N250 price, Bajaj Pulsar N250  mileage, 250 cc bikes, bikes under 1. 50 lakhs, auto news

फाइल फोटो

बाइक के फ्रंट और रियर दोनों में डिस्क ब्रेक

बाइक के फ्रंट और रियर दोनों में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। बाइक में ट्यूबलेस टायर हैं और सिंगल पीस हैंडलबार मिलता है। Bajaj Pulsar N250 बाजार में शुरुआती कीमत 1.31 लाख रुपये से 1.50 लाख रुपये तक मिलती है। यह धाकड़ बाइक बाजार में Yamaha FZ 25, TVS Apache RTR 200 4V और Suzuki Gixxer 250 को टक्कर देती है।

5 स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन

यह बाइक तीन कलर Caribbean Blue, Racing Red, और Techno Grey के साथ आती है। Bajaj Pulsar N250 LED लाइटिंग, USB चार्जिंग पोर्ट, सेमी-डिजिटल कंसोल, एनालॉग पॉड टैकोमीटर जैसे फीचर्स मिलते हैं। बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन दिया गया है।

---विज्ञापन---

Bajaj Pulsar N250 स्प्लिट-ट्यूबलर फ्रेम टेलिस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन

बाइक में इसमें एलसीडी स्क्रीन में स्पीडोमीटर, ट्रिपमीटर, फ्यूल लेवल और माइलेज रीडआउट, गियर पोजिशन इंडिकेटर और क्लॉक दिया गया है। Bajaj Pulsar N250 स्प्लिट-ट्यूबलर फ्रेम टेलिस्कोपिक फोर्क और मोनोशॉक सस्पेंशन है। इसमें 17-इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं।

महज 16000 हजार रुपये पहले देने होंगे 

महज 16000 हजार रुपये देकर इस बाइक को खरीद सकते हैं। इस लोन स्कीम में आपको तीन साल के लिए सिर्फ 9.7 फीसदी ब्याजदर पर प्रतिमाह 4,512 रुपये किस्त देनी होगी। बता दें डाउन पेमेंट और लोन स्कीम की अवधि को बदलकर मासिक किस्त में बदलाव संभव है। इस लोन स्कीम की अधिक जानकारी के लिए आपको बजाज के नजदीकी डीलरशिप पर जाना होगा।

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Jul 17, 2023 01:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें