---विज्ञापन---

Bajaj Pulsar N160 VS Hero Xtreme 160R: Hero में 55.47 kmpl की माइलेज तो Bajaj में जानदार सेफ्टी फीचर्स, जानें कंपैरिजन

150cc bikes: इंडियन मार्केट में 150cc बाइक्स की काफी डिमांड रहती है। इसी सेगमेंट में Bajaj की Pulsar N160 और Hero की Xtreme 160R दो धांसू बाइक है। आइए आपको इन दोनों बाइक के फीचर्स और कीमत के बारे में बताते हैं । Hero में 55.47 kmpl की माइलेज Hero Xtreme 160R में 55.47 kmpl […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: May 4, 2023 13:29
Share :
Bajaj Pulsar N160, Hero Xtreme 160R, 150 cc bikes, bikes under 1 lakhs
Bajaj Pulsar N160 VS Hero Xtreme 160R:

150cc bikes: इंडियन मार्केट में 150cc बाइक्स की काफी डिमांड रहती है। इसी सेगमेंट में Bajaj की Pulsar N160 और Hero की Xtreme 160R दो धांसू बाइक है। आइए आपको इन दोनों बाइक के फीचर्स और कीमत के बारे में बताते हैं ।

Hero में 55.47 kmpl की माइलेज

Hero Xtreme 160R में 55.47 kmpl की माइलेज मिलती है। बाइक का धाकड़ इंजन 15.2 PS की पावर जेनरेट करता है। बाइक में 14 Nm का पीक टॉर्क बनता है। इसमें ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इस बाइक के फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक दी गई हैं।  बाइक की शुरूआती कीमत 1,18,616 लाख रुपये एक्स शोरूम।

17-inch के बड़े अलॉय व्हील

बाइक में सभी-LED लाइट दी गई हैं। इसमें साइड-स्टैंड इंडिकेटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर, USB चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स हैं। इसमें 17-inch के बड़े अलॉय व्हील मिलते हैं। इसमें चार कलर ऑप्शन Pearl Silver White, Vibrant Blue, Sports Red और Matte Black मिलते हैं।

Bajaj Pulsar N160 में सुरक्षा के लिए सिंगल चैनल ABS

Bajaj Pulsar N160 स्पोर्टी बाइक है। बाइक में टेलिस्कोपिक फोर्क और मोनोशॉक सेटअप दिया गया है।  पल्सर N160 में सुरक्षा के लिए सिंगल चैनल ABS फीचर दिया है, जो अचानक ब्रेक लगाने पर दोनों पहियों को जाम कर राइडर को हादसे से बचाने में मदद करता है। यह बाइक डिजिटल कलर ऑप्शन Caribbean Blue, Racing Red and Techno Grey में आती है। बाइक में ड्युल टोन केवल Brooklyn Black और Caribbean Blue में ही आते हैं।

बाइक में सिंगल सिलेंडर इंजन

बाइक में 164.8cc का सिंगल सिलेंडर इंजन है। जो 16 PS की पावर और 14.65 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह शुरूआती कीमत 1,22,854 लाख रुपये एक्स शोरुम में बाजार में उपलब्ध है। बाइक में USB चार्जिंग पोर्ट मिलता है। बाइक के एनालॉग पॉड में टैकोमीटर दिया गया है। एलसीडी स्क्रीन में स्पीडोमीटर, ट्रिप मीटर, फ्यूल लेवल रीडआउट, गियर पोजिशन इंडिकेटर और प्रोजेक्टर हेडलाइट के साथ ऑल-एलईडी लाइटे जैसी फीचर हैं। बाइक में USB चार्जिंग पोर्ट मिलता है।

First published on: May 04, 2023 01:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें