---विज्ञापन---

22000 में मिल रही Bajaj Pulsar, Hero Splendor की कीमत 55000

Bajaj Pulsar RS200 एक लाख रुपये में मिल रही है।यह बाइक साल 2018 की बनी हुई है और 8500 किलोमीटर चली हुई है।

Edited By : Amit Kasana | Oct 17, 2023 08:00
Share :
Bajaj Pulsar
Bajaj Pulsar

Bajaj Pulsar: दीपावली पास आते ही पुरानी बाइकों का बाजार गर्म हो गया है। एक लाख कीमत वाली मोटरसाइकिल भी यहां कौड़ियों के दाम मिल रही हैं। आइए आपको ऐसी ही कुछ बाइक्स के बारे में बताते हैं जो एक लाख तक कीमत में बाजार में बिक रही हैं। इन न्यू जेनरेशन बाइक्स में डिस्क ब्रेक और एडवांस फीचर्स मिलते हैं।

बाइक कुल 35000 किलोमीटर चली हुई है

पुरानी बाइकों के बाजार में Bajaj Pulsar 180 STD महज 22000 रुपये में मिल रही है। bikedekho वेबसाइट के अनुसार बाइक साल 2010 की है। इस बाइक में एंटी ब्रेकिंग सिस्टम नहीं है। यह बाइक फस्ट ओनर है। बाइक कुल 35000 किलोमीटर चली हुई है। इस बाइक में 178.6 cc का पावरफुल इंजन मिलता है।

---विज्ञापन---
Bajaj Pulsar

Bajaj Pulsar

बाइक में 14.22 Nm का पीक टॉर्क

बाइक में 17.02 PS की पावर देती है। इस बाइक में 14.22 Nm का पीक टॉर्क मिलता है। बाइक का कुल वजन 151 Kg का है। बाइक में आगे और पीछे दोनों जगह डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। बाइक में ट्यूलेबस टायर मिलते हैं। यह हाई स्पीड बाइक अट्रैक्टिव कलर के साथ मिलती है।

 

---विज्ञापन---
Hero splendor+ i3s

Hero splendor+ i3s

बाइक की माइलेज 35 kmpl की है

साल 2018 की Bajaj Pulsar RS200 एक लाख रुपये में मिल रही है। यह BS4 इंजन के साथ एंटी ब्रेकिंग सिस्टम के साथ होगी। यह बाइक साल 2018 की बनी हुई है और 8500 किलोमीटर चली हुई है। इस बाइक में 199.5 cc का इंजन मिलता है। बाइक 24.5 PS की पावर देती है। बाइक में 18.6 Nm का टॉर्क मिलता है। बाइक की माइलेज 35 kmpl की है। बाइक में 164 kg का वजन है और इसमें डिस्क ब्रेक मिलते हैं।

सेफ्टी के लिए ड्रम ब्रेक

साल 2019 की Hero Splendor Plus IBS I3S 55000 हजार रुपये में मिल रही है। यह बाइक 6800 किलोमीटर चली हुई है। यह फस्ट ओनर बाइक है। यह बाइक 97.2 cc इंजन में आती है। बाइक में 8.36 PS की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क मिलता है। बाइक 80.6 kmpl की माइलेज देती है। बाइक में सेफ्टी के लिए ड्रम ब्रेक मिलते हैं।

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Oct 17, 2023 08:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें