---विज्ञापन---

50 kmpl की माइलेज, 82000 कीमत, Bajaj की इस धाकड़ बाइक में 11 लीटर का फ्यूल टैंक

Bajaj Pulsar 125 में हाई स्पीड के लिए 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है, बाइक में 11 लीटर का फ्यूल टैंक है। बाइक का वजन 140 kg का है, इससे डिस्क और ड्रम दोनों ब्रेक ऑप्शन मिलते हैं।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Jun 5, 2024 22:42
Share :
bajaj pulsar 125
bajaj pulsar 125

125cc petrol bikes: बजाज की पल्सर के पीछे यंगस्टर्स दीवाने हैं, बाजार में पल्सर के अलग-अलग इंजन पावर में ऑप्शन अवेलेबल हैं। बजाज की पल्सर में सबसे सस्ता वेरिएंट 125cc इंजन पावरट्रेन में आता है। यह बाइक (Bajaj Pulsar 125) शुरुआती कीमत 81414 रुपये एक्स शोरूम में ऑफर की जा रही है। इस स्टाइलिश बाइक में 4 वेरिएंट और सेफ्टी के लिए डिस्क ब्रेक ऑफर होते हैं।

Bajaj Pulsar 125

Bajaj Pulsar 125

112 km/h की टॉप स्पीड और 8 अट्रैक्टिव कलर ऑफर

Bajaj Pulsar 125 का अपने प्राइस कैप में Honda SP 125, TVS Raider 125, और Hero Glamour से मुकाबला होता है। कंपनी अपनी इस बाइक में न्यू जनरेशन के लिए 8 अट्रैक्टिव कलर ऑफर कर रही है। बाइक में अलॉय व्हील मिलते हैं। कंपनी का दावा है कि यह अलग-अलग वेरिएंट में 105 से 112 km/h तक की टॉप स्पीड देती है।

---विज्ञापन---

हाई स्पीड के लिए 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन

कंपनी का दावा है कि यह बाइक 50 kmpl की हाई माइलेज मिलती है। बाइक में हाई स्पीड के लिए 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है, यह महज 3.28 सेकंड में 0 से 40 Kmph की रफ्तार पकड़ लेती है। लंबी दूरी के सफर के लिए इसमें 11.5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। बाइक का वजन 140 kg का है, जिससे इसे सड़क पर कंट्रोल करने में परेशानी नहीं होती है।

Bajaj Pulsar NS 125

---विज्ञापन---

Bajaj Pulsar 125 में आते हैं ये फीचर्स

  • सिंगल पीस और split सीट दोनों का ऑप्शन है।
  • हाई पिकअप के लिए 11.64 bhp की पावर और 10.8 Nm का टॉर्क।
  • टॉप मॉडल 1.12 लाख ऑन रोड पर मिलता है।
  • टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और गैस-चार्ज्ड ट्विन रियर स्प्रिंग्स सस्पेंशन
  • डिस्क और ड्रम दोनों ब्रेक ऑप्शन।
  • ट्यूबलेटस टायर और स्टाइलिश एग्जॉस्ट

ये भी पढ़ें: नई Pulsar F250 या Hero की Karizma, किसमें है दम? जानें कंपैरिजन

ये भी पढ़ें: सिंगल सीट, हॉलीवुड स्टाइल लुक्स, यह है Royal Enfield की 648cc की हाई पावर बाइक

ये भी पढ़ें: नए Hero Xoom को टक्कर देता है ये धांसू स्कूटर, कीमत भी बजट में…

HISTORY

Written By

Amit Kasana

First published on: Jun 05, 2024 10:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें