Pulsar 125 Carbon Fibre edition: बजाज कंपनी की बाइक पल्सर के हर मॉडल का युवाओं में अलग ही क्रेज है। खास बात यह है कि बदलते ट्रेंड और युवाओं की पसंद के मद्देनजर कंपनी इसमें बदलाव करती रहती है। अब कंपनी ने Pulsar 125 ‘Carbon Fibre’ edition को लॉंन्च किया है।
और पढ़िए – सीएनजी किट के साथ यह होगी भारत की पहली सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी, सबसे अधिक 30 किमी की देगी माइलेज
जितना इसका नाम अलग है, उतनी ही यह बाइक देखने में फंकी है। युवाओं को खास ध्यान में रखकर बनाई गई इस बाइक में सिंगल-सीट वर्जन और स्प्लिट-सीट वर्जन दोनों ही मार्केट में उपलब्ध होंगे। बस सिंगल की बजाए स्प्लिट सीट के लिए जेब जरा कुछ अधिक ढीली करनी होगी।
यह होगी कीमत
पल्सर 125 कार्बन फाइबर ग्राफिक्स के साथ मिल रही है। इसमें दो वेरिएंट्स सिंगल-सीट और स्प्लिट-सीट उपलब्ध है। जानकारी के अनुसार बजाज ऑटो का पल्सर 125 में यह बिल्कुल नया संस्करण है। कंपनी ने भविष्य को ध्यान में रखकर ही इसका नाम ‘कार्बन फाइबर’ एडिशन रखा है। कंपनी के मुताबिक सिंगल-सीट वर्जन की कीमत 89,254 रुपये है, जबकि स्प्लिट-सीट वर्जन की कीमत 91642 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।
बाइक में यह फीचर्स
पल्सर 125 कार्बन फाइबर एडिशन में हेडलैंप काउल, फ्यूल टैंक, टेल सेक्शन, फ्रंट फेंडर और बेली पैन पर कार्बन फाइबर ग्राफिक्स मिलते हैं। बाइक दो कलर ऑप्शन- ब्लू और रेड में उपलब्ध है। पल्सर 125 कार्बन फाइबर संस्करण मानक मॉडल के समान 124.4cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन में चलेगी।
और पढ़िए – सड़क पर गर्दा उड़ाने आ रही है नई MG compact EV, मिलेंगे ये दमदार फीचर्स, कीमत भी बजट में
हवा से करेगी बात
यह 11.64 बीएचपी 8500 आरपीएम और 10.80 एनएम 6500 आरपीएम को जनरेट करती है। इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। पल्सर 125 फ्रंट में पारंपरिक टेलिस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और रियर में डुअल शॉक एब्जॉर्बर होगा। बाइक 6-स्पोक अलॉय व्हील्स पर चलती है, जबकि ब्रेक सेटअप में 240 मिमी फ्रंट डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक होता है।
और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें