---विज्ञापन---

सड़क पर गर्दा उड़ाने आ रही है नई MG compact EV, मिलेंगे ये दमदार फीचर्स, कीमत भी बजट में

MG compact EV: महंगे होते पेट्रोल-डीजल के चलते दुनिया भर में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। विश्व की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियों में एक MG Motor India ने कहा है कि जल्दी वह देश में एक इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च करेगी। कंपनी की इस नई प्रस्तावित कार के बारे में कुछ जानकारी […]

Edited By : Sunil Sharma | Updated: Nov 16, 2022 19:33
Share :
MG compact EV, MG compact EV features, MG compact EV price, MG compact EV specifications, MG compact EV launching date,

MG compact EV: महंगे होते पेट्रोल-डीजल के चलते दुनिया भर में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। विश्व की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियों में एक MG Motor India ने कहा है कि जल्दी वह देश में एक इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च करेगी। कंपनी की इस नई प्रस्तावित कार के बारे में कुछ जानकारी भी लीक हुई है। उल्लेखनीय है कि कंपनी भारत में फिलहाल सिर्फ एक इलेक्ट्रिक व्हीकल पैसेंजर कार ZS EV बेच रही है।

यह होगा MG compact EV का साइज

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लंबाई लगभग 2,974 मिमी, चौड़ाई 1,505 मिमी और ऊंचाई 1,631 मिमी होगी। कॉम्पैक्ट ईवी का व्हीलबेस 2,010 मिमी है। साइज के हिसाब से देखा जाए तो नई इलेक्ट्रिक कार कॉम्पैक्ट ईवी Tiago EV से छोटी होगी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ेंः धूम मचाने आ गई Pulsar 125 की Carbon Fibre edition, जानें कीमत, फीचर्स और स्पीड

नई MG कॉम्पैक्ट EV में मिलेगा पावरट्रेन

वर्तमान में कंपनी अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल को दो बैटरी पैक के साथ बेच रहा है। इन दोनों की साइज क्रमशः 17.3 kWh और 26.7 kWh बैटरी पैक है। कंपनी ने दावा किया कि 17.3 kWh बैटरी पैक वाली कार 200 किमी तक चल सकेगी जबकि बड़े बैटरी पैक वाली कार में 300 किलोमीटर की रेंज मिलेगी। दोनों ही कारों की इलेक्ट्रिक मोटर 41PS की पावर जनरेट कर सकेगी जिससे कार को दमदार पिकअप और स्पीड मिलेगी।

---विज्ञापन---

वूलिंग एयर ईवी पर होगी आधारित

बताया जा रहा है कि एमजी मोटर्स की नई कार अभी इंडोनेशिया में बेची जा रही Wuling Air EV पर आधारित होगी। अभी इसे E230 कोडनेम दिया गया है परन्तु भारत में लॉन्चिंग के समय इसे दूसरा नाम दिया जा सकता है।

यह भी पढ़ेंः Hyundai की ये 3 कारें माइलेज देने में सबका बाप! एक की कीमत 6 लाख से भी कम

MG compact EV में भारतीय परिस्थितियों के अनुरूप किए जाएंगे बदलाव

कंपनी अपनी इस नई प्रस्तावित कार में कई नए बदलाव कर सकती हैं। ये बदलाव कार को भारतीय मौसम और जलवायु में सही तरह से काम करने में मदद करेंगे। इसके लिए बैटरी प्रबंधन सिस्टम को रिस्ट्रक्चर किया जाएगा। इससे यह कार देश में पड़ने वाली तेज गर्मी और अलग-अलग मौसम की परिस्थितियों का आसानी से सामना कर सकेगी।

यह हो सकती है नई कार की कीमत

एमजी मोटर इंडिया ने कार की कीमत के संबंध में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। सूत्रों के अनुसार नई कार की एक्स-शोरूम कीमत करीब दस लाख रुपए रखी जा सकती है। नई इलेक्ट्रिक कार को 2023 के ऑटो एक्सपो में लॉन्च किया जा सकता है।

और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ  पढ़ें

HISTORY

Edited By

Sunil Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Nov 15, 2022 05:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें