Auto Expo Components 2023 Karcher Products: क्या आप भी गाड़ियों का शौक रखते हैं? अगर हां, तो जाहिर सी बात है कि इसे लेकर किसी तरह की लापरवाही पसंद नहीं करते होंगे? इसके साथ ही अपनी गाड़ी की साफ-सफाई का भी काफी ध्यान रखते होंगे और ना ही ये चाहते होंगे कि उस पर किसी तरह का कोई डेंट मार्के आए? तो इन सबसे बचे रहने के लिए आप क्या करते हैं?
अपनी कार को सुरक्षित रखने के लिए ड्राइविंग के दौरान आप थोड़ी भी लापरवाही नहीं करते हैं तो क्या कार क्लीन करते वक्त भी आप कुछ सेफ्टी प्रोडक्ट्स को अपनाते हैं? आपने शायद गौर किया होगा कि कार को साफ करते समय कई बार स्क्रैच आ जाते हैं, इससे बचने के लिए आप Karcher के प्रोडक्ट्स अपना सकते हैं।
दरअसल, ये एक जर्मनी कंपनी है जो सालों से भरतीय ग्राहकों का भरोसा जीत रही है। Kärcher India अपने ग्राहकों को किफायती दाम में कई सारे क्लीनिंग प्रोडक्ट्स देती है, जिनमें से कुछ प्रोडक्ट्स तो ऐसे हैं कि आप जानने के बाद इसे तुरंत खरीदना का भी सोच सकते हैं।
ऑटो एक्सपो कंपोनेंट्स 2023 में कंपनी ने अपने कई प्रोडक्ट्स को डिस्प्ले किया है। इनमें से कई प्रोडक्ट्स हमें काफी हेल्पफुल लगें, जिनकी मदद से ना सिर्फ कार की सफाई बल्कि होम क्लीन भी किया जा सकता है। इनमें कई किफायती प्रोडक्ट्स ऐसे भी हैं जो क्लीनिंग सेंटर खुलने की इच्छा रखने वालों के काम आ सकते हैं। आइए आपको Kärcher India के कुछ हेल्पफुल क्लीनिंग प्रोडक्ट्स के बारे में बताते हैं।
Karcher Products in India
- High Pressure Cleaner Washer HDS- मध्यम वर्ग के लिए 3-फेस एंट्री लेवल मशीन है जो एचडीएस 8/18-4 एम गर्म पानी हाई- 4-पोल, इलेक्ट्रिक मोटर के साथ प्रेशर क्लीनर अपने ईको से प्रभावित करता है। इसका इस्तेमाल बड़ी गाड़ियों को साफ करने के लिए किया जा सकता है। इसका हाई-प्रेशर कंट्रोर गाड़ी के टायर से छोटी से छोटी गंदगी को बाहर कर सकता है।
- Scrubber- स्क्रबर मेन्स-ऑपरेटेड (230 V/50 Hz) किफायती है। ये एक डिस्क तकनीक वाला स्क्रबर ड्रायर 1700 m2/h है जो 900 वर्ग मीटर तक के क्षेत्र की सफाई कर सकता है।
- Automatic Car wash CB 3- कार वॉश वास्तव में लचीला, तेज और किफायती होना चाहिए। सीबी 3 इन तीन गुणों को एक गैन्ट्री कार वॉश में जोड़ता है जो सभी जरूरतों को पूरा कर सकता है। हालांकि, ये ऑटोमैटिक कार वॉश तब आपके ज्यादा काम आ सकता है जब आपके पास काफी ज्यादा कारें हो या फिर आप वॉशिंग सेंटर खोलना चाहते हों।
- DRY ICE BLASTER IB 7/40 Adv- आइस ब्लास्टर आईबी 7/40 एडवांस्ड में एकीकृत रिमोट कंट्रोल के साथ एक जेट गन है और यह कम हवा के दबाव में ड्राई आइस की सफाई के साथ सर्वोत्तम परिणामों की गारंटी भी देता है।
- और पढ़िए –Auto Expo 2023: नई ई-बाइक Kratos X लॉन्च, जानिए कब से शुरू होगी इसकी डिलीवरी, क्या-क्या है खास
- Scrubber Drier BD 50/70 R Classic Bp- डिस्क ब्रश के साथ आने वाला ये प्रोडक्ट प्रति घंटे 2,000 वर्ग मीटर तक के क्षेत्र को साफ कर सकता है। ये बैटरी से चलने वाला क्लासिक राइड-ऑन स्क्रबर ड्रायर है। हालांकि, इसकी बैटरी और चार्जर को डिवाइस के अलावा अलग से ऑर्डर करना होगा।
- Wet and dry vacuum cleaner NT 70/2 Me Classic- ये एक ऐसा डिवाइस है जो वैक्यूम क्लीनर की तरह काम करता है। गाड़ी की सफाई के साथ इसका इस्तेमाल घर को साफ करने के लिए भी किया जा सकता है। ये एक गीला और सूखा वैक्यूम क्लीनर है जो मोटे गंदगी, धूल और तरल पदार्थों का सफाया करने के काम आता है।
आप चाहें तो कई अन्य प्रोडक्ट्स के बारे में जाननें के लिए कार्चर की आधिकारिक वेबसाइट (Karcher India) पर जाकर अधिक जानकारी हासिल कर सकते हैं।
और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें