---विज्ञापन---

ऑटो

चौड़े टायर और एल्युमिनियम का फ्रेम Audi की यह E Cycle ऐसी ‘दादा ले पोता बरते’

E Cycle: युवाओं में E Cycle का क्रेज है। यही वजह है कि लग्जरी कार निर्माता कंपनी Audi ने अपनी ई साइकिल लॉन्च की है। इस ई-साइकिल का फ्रेम एल्युमिनियम से बनाया गया है। एक बार चार्ज होने में यह साइकिल 150 किमी तक की ड्राइविंग रेंज देगी। दमदार मोटर के साथ स्टाइल मीडिया रिपोर्ट्स […]

Author Published By : Amit Kasana Updated: Feb 13, 2024 19:26
audi e cycle

E Cycle: युवाओं में E Cycle का क्रेज है। यही वजह है कि लग्जरी कार निर्माता कंपनी Audi ने अपनी ई साइकिल लॉन्च की है। इस ई-साइकिल का फ्रेम एल्युमिनियम से बनाया गया है। एक बार चार्ज होने में यह साइकिल 150 किमी तक की ड्राइविंग रेंज देगी।

दमदार मोटर के साथ स्टाइल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Audi ने अपनी इस ई साइकिल की शुरूआती कीमत 8 लाख से ज्यादा रखी है। यह माउंटेन ई-साइकिल है। जिसमें 250W ब्रोस मोटर लगाई गई है। यह ई-साइकिल XMF 1.7 मॉडल पर आधारित है। यह ऑफ रोडिंग में भी दमदार है।

---विज्ञापन---

audi e cycle

---विज्ञापन---
और पढ़िए – गांव के ‘छोरे’ कहे जाने वाली Mahindra Bolero हुई अपडेट, जानें नए फीचर्स

चार अलग-अलग मोड मिलेंगे 

फिलहाल कंपनी ने अपनी इस साइकिल की ड्राइविंग रेंज के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की है। इसमें, ईको, बूस्ट समेत चार अलग-अलग मोड हैं। बाजार में यह पोर्शे की ई-साइकिल को टक्कर देगी। इस ई साइकिल में चौंड़े विटोरिया टायर, डिस्क ब्रेक, ओहलिन्स फोर्क और शॉक, शिफ्टर्स और डिरेलियर आदि फीचर्स हैं। फिलहाल इसे अमेरिका में लॉन्च किया गया है। जल्द ही इसे इंडियन बाजार में उतारा जाएगा।

अभी पढ़ें – टेक – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

(https://mrbonespumpkinpatch.com/)

First published on: Mar 13, 2023 03:55 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.