---विज्ञापन---

Ather  ने कर दिया उलटफेर, महज 3000 रुपये में मिल रहा यह इलेक्ट्रिक स्कूटर,  सिंगल चार्ज पर चलता है 146 Km

Ather 450X: इंडियन टू व्हीलर बाजार में हाई ड्राइविंग रेंज वाली स्कूटर इन दिनों काफी डिमांड पर हैं। इसी सेगमेंट में एक धाकड़ ईवी स्कूटर है Ather 450X.कंपनी का यह नेक्स्ट जनरेशन स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर लगभग 146 Km तक चलता है। स्कूटर में एलईडी हेडलाइट और सात-इंच की टीएफटी स्कूटर में […]

Edited By : Amit Kasana | Jul 17, 2023 11:00
Share :
Ather 450X mileage, auto news, ev scooters, scooters under 1 lakhs, Ather 450X price
फाइल फोटो

Ather 450X: इंडियन टू व्हीलर बाजार में हाई ड्राइविंग रेंज वाली स्कूटर इन दिनों काफी डिमांड पर हैं। इसी सेगमेंट में एक धाकड़ ईवी स्कूटर है Ather 450X.कंपनी का यह नेक्स्ट जनरेशन स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर लगभग 146 Km तक चलता है।

स्कूटर में एलईडी हेडलाइट और सात-इंच की टीएफटी

स्कूटर में एलईडी हेडलाइट, सात-इंच की टीएफटी, हिल असिस्ट, ब्लूटूथ कम्पैटिबिलिटी, म्यूजिक और कॉल डिस्प्ले, ऑटो-इंडिकेटर ऑफ जैसे फीचर्स मिलते हैं। Ather 450X में 6.2 kW की मोटर और 3.7kWh लिथियम-आयन बैटरी दी गई है।

 

 Ather 450X  mileage, auto news, ev scooters, scooters under 1 lakhs, Ather 450X price

फाइल फोटो

यह स्कूटर 90 Kmph की टॉप स्पीड देता है

यह स्कूटर 90 Kmph की टॉप स्पीड देता है। स्कूटर में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और सिंगल रियर शॉक सस्पेंशन हैं, जिससे राइडर को खराब रास्तों पर अधिक झटके महसूस नहीं होती है। Ather 450X का कुल वजन 111.6 kg है।

स्कूटर में 3300 W की मोटर

स्कूटर में 3300 W की मोटर है, जो फुल चार्ज होने में करीब 15 घंटे का समय लेती है। स्कूटर की सीट हाइट 780 mm का है। फास्ट चार्जर से यह स्कूटर पांच घंटे में चार्ज हो जाता है। Ather 450X शुरूआती कीमत 1.28  लाख रुपये से 1.49 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस पर मिलता है। इसके 2 वेरिएंट और 6 कलर ऑप्शन मिलते हैं।

संयुक्त ब्रेकिंग सिस्टम और रीजेनरेटिव ब्रेकिंग के साथ फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक

इसमें संयुक्त ब्रेकिंग सिस्टम और रीजेनरेटिव ब्रेकिंग के साथ फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इसमें 12 इंच के टायर हैं। इतना ही नहीं 22-लीटर की अंडर सीट स्टोरेज दी गई है। Ather 450X में नेविगेशन, गाइड-मी-होम लाइट्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, डॉक्यूमेंट स्टोरेज, ओटीए (ओवर द एयर) अपडेट और रिमोट चार्ज मॉनिटरिंग जैंसे फीचर्स दिए गए हैं।

महज 14000  रुपये देकर आप इस कार को खरीद सकते हैं

महज 14000  हजार रुपये देकर आप इस कार को खरीद सकते हैं। इस लोन स्कीम में आपको तीन साल के लिए सिर्फ 9.7 फीसदी ब्याजदर पर प्रतिमाह 3,910 रुपये किस्त देनी होगी। बता दें डाउन पेमेंट और लोन स्कीम की अवधि को बदलकर मासिक किस्त में बदलाव संभव है। इस लोन स्कीम की अधिक जानकारी के लिए आपको एथर के नजदीकी डीलरशिप पर जाना होगा।

First published on: Jul 17, 2023 11:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें