Wednesday, 24 April, 2024

---विज्ञापन---

एयर इंडिया एक्सप्रेस 4 जून से कन्नूर और कोझिकोड से हज उड़ानें शुरू करेगी

Air India: एयर इंडिया एक्सप्रेस 4 जून को कन्नूर और कोझीकोड से हज उड़ानों का संचालन शुरू करेगी। शुक्रवार को एक विज्ञप्ति में एयरलाइन ने कहा कि हज चार्टर दो चरणों में किए जाएंगे। पहले चरण में, यह कोझिकोड से 44 उड़ानें और कन्नूर से जेद्दा तक 13 उड़ानें संचालित करेगा और 8,236 हज तीर्थयात्रियों […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Jun 12, 2023 13:02
Share :
Delhi Airport, Air India, Crew Member
Air India

Air India: एयर इंडिया एक्सप्रेस 4 जून को कन्नूर और कोझीकोड से हज उड़ानों का संचालन शुरू करेगी। शुक्रवार को एक विज्ञप्ति में एयरलाइन ने कहा कि हज चार्टर दो चरणों में किए जाएंगे। पहले चरण में, यह कोझिकोड से 44 उड़ानें और कन्नूर से जेद्दा तक 13 उड़ानें संचालित करेगा और 8,236 हज तीर्थयात्रियों को ले जाने की योजना है।

दूसरे चरण में, वाहक मदीना से कोझिकोड के लिए 44 उड़ानें और मदीना से कन्नूर के लिए 13 उड़ानें संचालित करेगा। रिलीज में कहा गया, ‘यह पहली बार है जब केरल में दो शहरों के लिए सरकार द्वारा जारी बोली जीतने के बाद एयरलाइन हज सेवाओं का संचालन कर रही है।’

ये भी पढ़ेंः इलेट्रिक स्कूटर समेत समंदर के पानी में डूबा युवक, फिर जो हुआ, देखें वीडियो

विज्ञप्ति के अनुसार, एयरलाइन ने बुजुर्ग तीर्थयात्रियों के लिए उनके बोर्डिंग पास और चमकीले रंग के सामान टैग ले जाने के लिए रंग-कोडित पाउच पेश किए हैं ताकि आसानी से पहचान हो सके और सामान की गड़बड़ी को रोका जा सके। एयरलाइन वापसी नौका उड़ानों पर Zam Zam पानी का परिवहन करेगी और इसे कोझिकोड और कन्नूर हवाई अड्डों पर रखेगी। आगमन पर, प्रत्येक तीर्थयात्री को Zam Zam पानी का 5 लीटर कैन पेश किया जाएगा।

और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Jun 03, 2023 06:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें