---विज्ञापन---

10 लाख से कम में मिलेंगी यह 5 नई कारें, New Year 2024 में होंगी लॉन्च

New cars under 10 lakhs launched in 2024 details in hindi: आने वाली नई गाड़ियों में हैचबैक, सेडान और एसयूवी तीनों सेगमेंट की कारें हैं।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Dec 25, 2023 09:23
Share :
5 new cars under 10 lakhs will be launched in New Year 2024 Maruti Suzuki Swift Kia Sonet Maruti Suzuki Dzire
5 new cars under 10 lakhs

New cars under 10 lakhs launched in 2024 details in hindi: कार बाजार में 10 लाख से कम कीमत वाली गाड़ियों की हाई डिमांड रहती है। साल 2024 में अलग-अलग कार निर्माता कंपनियां इस मिड सेगमेंट में अपनी कारें पेश कर रही हैं। इनमें हैचबैक, सेडान और एसयूवी सभी गाड़ियां शामिल हैं। आइए आपको इस खबर में इन कारों के नाम व फीचर्स के बारे में बताते हैं।

नीचे दिए वीडियो पर क्लिक कर देखें Maruti Suzuki Swift

Maruti Suzuki Swift

यह मारुति सुजुकी की मोस्ट अवेटेड हैचबैक कार में से एक है। हाल ही में इस कार को जापान में शोकेस किया गया था। यह कंपनी की फोर्थ जनरेशन कार है, जिसे साल 2024 के शुरुआत में इंडिया में लॉन्च किया जाएगा। नई Swift में HEARTECT प्लेटफॉर्म मिलेगा, जिससे यह सड़क पर पहले से अधिक स्मूथ और 30 से 40 kmpl के बीच हाई माइलेज देगी। इसमें सीएनजी, पेट्रोल दोनों का ऑप्शन मिलेगा।

Kia Sonet

किआ मोटर्स ने अपनी इस कार से हाल ही में पर्दा उठाया है।  फिलहाल इसकी कीमतों का ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन अनुमान है कि यह शुरुआती कीमत 8 लाख रूपये एक्स शोरूम में ऑफर की जाएगी। बाजार में मौजूद इसका बेस मॉडल (cars under 10 lakhs)  अभी 7.5 लाख रुपये एक्स शोरूम में आता है। इसका टॉप मॉडल जिसमें सनरूफ, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम समेत एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम जैसे एडवांस फीचर्स होंगें, वह 10 लाख रुपये से अधिक का मिलेगा।

नीचे दिए वीडियो पर क्लिक कर देखें Kia Sonet

Maruti Suzuki Dzire

यह कंपनी की फोर्थ जनरेशन कार होगी। कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में इस कार की हाई डिमांड रहती है। यह कार मार्च 2024 तक लॉन्च की जाएगी। इसमें सीएनजी के अलावा जबरदस्त 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा। कार में 3 सिलेंडर इंजन है, यह इंजन पहाड़ों व मिट्टी आदि में हाई पावर जनरेट करता है। खास बात यह है कि यह कार मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन में आएगी। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स आता है। इस कार में माइल्ड हाइब्रिड का भी ऑप्शन मिलेगा।

Tata Altroz Facelift

टाटा मोटर्स की यह नई कार पूरी तरह न्यू जनरेशन होगी। इसके फ्रंट लुक बेहद फ्यूचरिस्टिक बनाया गया है। नई कार में पुरानी के मुकाबले 10.25 इंच की बड़ी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। इसके अलावा इसमें 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जा रहा है। कार के इंटीरियर को पहले से अधिक क्लासी बनाया गया है। इसमें डुअल टोन का ऑप्शन मिलेगा। कार के पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया जा रहा है। कार के इंटीरियर को पहले से अधिक प्रीमियम लुक देने की कोशिश की गई है।

Nissan Magnite Facelift

इस कार में पांच और सात दोनों सीट ऑप्शन मिलते हैं। ज्यादा सामान के साथ सफर करने के लिए कार के रियर सीट को हटाकर इसे मल्टी पर्पज कार की तरह यूज कर सकते हैं। दरअसल, यह मिड साइज एसयूवी है। कार की लंबाई 3994 mm, चौड़ाई 1758 mm की है। आरामदायक सफर के लिए इसकी हाइट 1572 mm रखी गई है।

First published on: Dec 25, 2023 09:23 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें