2025 mini cooper 5 door debuts check details in hindi: MINI Cooper हाई क्लास सेगमेंट की प्रीमियम कार है, कार का इंडियन मार्केट में अलग ही क्रेज है। अब कंपनी ने इसका 5 डोर वर्जन लॉन्च किया है, जिससे कार लवर्स की धड़कनें बढ़ गई हैं। नई कार में पुरानी 3 डोर कूपर से अधिक लेगरूम और सामान रखने के लिए स्पेस मिलेगा। कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन ऑफर किए जाएंगे। बता दें लॉन्ग रूट पर ऑटोमैटिक में मैनुअल के मुकाबले कम थकान होती है।
नई MINI Cooper साइज में पहले से करीब 4 मीटर लंबी है, वहीं, इसमें सामान रखने के लिए पुरानी से अधिक 16 सेंटीमीटर का अधिक स्पेस मिलेगा, यह कार 275 लीटर बूट स्पेस के साथ आएगी। वहीं, इसके आगे ड्राइवर केबिन में OLED डिस्प्ले दिया गया है, जो इसे जबरदस्त लुक देता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नई कार के पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह कार बाजार में BMW X1, Audi Q3, Mercedes-Benz GLA, और Volvo XC40 Recharge से कम्पीट करेगी।
Mini Cooper में 16 इंच के टायर आते हैं
इस कार में 1998 cc का पेट्रोल इंजन आता है। यह कार सड़क पर 129 bhp की पावर और 280 Nm का टॉर्क देती है, जिससे इसे हाई स्पीड मिलती है। कार में 16 इंच के टायर दिए हैं। कार में 4 व्हील ड्राइव का ऑप्शन मिलता है। कार का बेस मॉडल 42.70 लाख रुपये एक्स शोरूम में आता है।
MINI Cooper में आते हैं ये धांसू फीचर्स
- फ्रंट में अट्रैक्टिव गोल लाइट और मस्कुलर लुक दिया गया है।
- कार में 8.8 इंच की कलर टच स्क्रीन डिस्प्ले मिलती है।
- हेक्सागोनल रेडिएटर ग्रिल और एलईडी हेडलाइट्स आती है।
- यह कार 235 kmph की टॉप स्पीड देती है।
- स्पीड के लिए डिजाइनर एयरोडायनामिक्स जो वर्टिकल एयर इनटेक का फ्लो बनाए रखता है।
- अट्रैक्टिव व्हील आर्च और रियर फॉग लाइट
Volvo XC40 महज 28 मिनट में होती है चार्ज
यह कार 150kW DC फास्ट चार्जर से महज 28 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज हो जाती है। इस कार में 180 kmph की टॉप स्पीड मिलता है। कार में रियर व्हील और ऑल व्हील दोनों ड्राइव ऑप्शन मिलते हैं, जो इसे हाई पिकअप देते हैं। Volvo XC40 Recharge एक इलेक्ट्रिक मोटर ड्राइवट्रेन कार है जो 405 बीएचपी और 660 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करती है। यह कार 4.9 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने लेती है।
Volvo XC40 में मिलते हैं ये स्मार्ट फीचर्स
- कार में 79 kWh की दमदार बैटरी मिलती है।
- सिंगल चार्ज पर 418 किमी की रेंज निकलती है।
- 360 डिग्री कैमरा और एयर प्यूरीफायर दिया गया है।
- कार शुरुआती कीमत 65.09 लाख रुपये ऑन रोड पर ऑफर की जा रही है।
- 19-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील
- आगे और पीछे के बंपर पर ब्लैक क्लैडिंग और वर्टिकल स्टैक्ड LED टेल लाइट
- क्रूज कंट्रोल और रियर सीट पर चाइल्ड एंकरेज मिलता है।
ये भी पढ़ें: Renault की पहली EV Car, स्टाइलिश लुक और जबरदस्त फीचर्स, MG की इस हाई क्लास कार को देगी टक्कर
ये भी पढ़ें: Tata Harrier EV होगी लॉन्च, Mahindra की इस SUV को देगी टक्कर
ये भी पढ़ें: Kia Carnival का अपडेट वर्जन जल्द होगा लॉन्च, Nissan X-Trail भी इंडिया में आने को तैयार