---विज्ञापन---

चट्टान जैसी मजबूत हैं ये SUV, स्टाइल में नहीं किसी से कम, कीमत 9.99 लाख से शुरू

Safest SUVs in India: अगर आप एक ऐसी SUV की तलाश में है जिसे सेफ्टी के मामले में 5 स्टार रेटिंग मिली है तो यहां हम आपको कुछ बेस्ट ऑप्शन की जानकारी दे रहे हैं। इन कारों में बच्चों से लेकर बड़े अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकते हैं।

Edited By : Bani Kalra | Updated: Dec 17, 2024 11:36
Share :

Safest SUVs in India: डिजाइन के साथ अब ग्राहक सेफ्टी फीचर्स पर भी फोकस करता है। क्योंकि अब मामला खुद सेफ्टी ही नहीं बल्कि पूरे परिवार की सेफ्टी है। इस समय कार कंपनियां भी बेहद मजबूत कारें बाजार में उतारा रही हैं। टाटा मोटर्स और महिंद्रा जैसी देशी कंपनियां सेफ्टी पर काफी काम कर रही हैं। हर मॉडल को ग्राहकों  की जरूरत के हिसाब से डिजाइन किया जा रहा है। अब ज़माना SUVs का है और अब ग्राहकों  के पास कई अच्छे ऑप्शन आ गये हैं। अगर आप एक ऐसी SUV की तलाश में है जिसे सेफ्टी के मामले में 5 स्टार रेटिंग मिली है तो यहां हम आपको कुछ बेस्ट ऑप्शन की जानकारी दे रहे हैं। इन कारों में बच्चों से लेकर बड़े अपने आप को सुरक्षित महसूस कर  सकते हैं।

---विज्ञापन---

Tata Curvv

टाटा मोटर्स की कर्व एक बड़ी कूपे एसयूवी है। इसमें स्टाइल से लेकर फीचर्स और स्पेस भी जबरदस्त है। फीचर्स की बात करें तो कर्व में 6 एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, Level-2 ADAS, फोर्टिफाइड बॉडी स्‍ट्रक्‍चर, थ्री पाइंट सीटबेल्‍ट, डिस्क ब्रेक 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन-कीप असिस्ट और फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग और फ्रंट पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं।

Bharat NCAP के सेफ्टी क्रैश टेस्ट में curvv को 5 स्टार रेटिंग मिली है।  एडल्ट और चाइल्ड दोनों ही ऑक्यूपेंट्स प्रोटेक्शन में टाटा कर्व को 5 स्टार रेटिंग मिली है। टाटा कर्व को फ्रंट और साइड से सेफ्टी टेस्ट किया गया है। इस कार की कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू होती है।

---विज्ञापन---

Mahindra Scorpio N

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन इस समय देश में सबसे ज्यादा बिकती है। यूथ के साथ फैमिली क्लास को यह खूब पसंद आती है। ग्राहकों को इसका वाइट और ब्लैक कलर सबसे ज्यादा पसंद आता है। यह एक बेतरीन SUV मानी जाती है। इसे चलाने का अपना अलग ही मज़ा है। सेफ्टी के लिए इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD और 6 एयरबैग्स जैसे फीचर्स मिलते हैं।

ग्लोबल NCAP के क्रैश टेस्ट में इसे 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। इसने 34 में से 29.25 अंक प्राप्त किये हैं। इसमें 1997cc और 2198cc इंजन के ऑप्शन मिलते हैं। महिंद्रा स्कॉर्पियो एन की कीमत 13.60 लाख रुपये से लेकर 24.54 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

Skoda Kushaq

स्कोडा की गाड़ियां डिजाइन में जितनी स्टाइलिश होती हैं सेफ्टी में भी कम नहीं होती। स्कोडा कुशाक एक शानदार SUV है। इसका डिजाइन इसे कंप्लीट एसयूवी बनता है। लंबा व्हीलबेस होने के कारण रियर सीट पर ज्यादा कंफर्ट मिलता है। इसमें दो टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलता है।

क्रैश टेस्ट में 34 में से 29.64 पॉइंट हासिल करके इन्हें 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। स्कोडा कुशाक की कीमत 10.89 लाख रुपये से शुरू होती है और 18.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

यह भी पढ़ें: क्या FASTag का अंत होगा? अब GNSS सिस्टम से कटेगा टोल, जानें कैसे करेगा ये काम

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Dec 17, 2024 11:36 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें