---विज्ञापन---

Royal Enfield की नई बाइक, 32 की माइलेज और 13 लीटर का फ्यूल टैंक, जानें कब होगी लॉन्च?

Royal Enfield की इस बाइक में ट्यूबलेटस टायर और गोल हेडलाइट मिलेगी। बाइक में सिंगल और स्प्लिट सीट दोनों का ऑप्शन होगा। इस बाइक में 350cc का दमदार इंजन ऑफर किया जाएगा।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Jul 21, 2024 20:39
Share :
Royal Enfield Classic 350
Royal Enfield Classic 350

Royal Enfield Classic 350 facelift launch soon details in hindi: रॉयल एनफील्ड की बाइक्स का बाजार में अलग ही दबदबा है, अब कंपनी अपनी नई बाइक लेकर आने वाला है। ये नई बाइक एलईडी हेडलाइट और पायलट लैंप के साथ मिलेगी। दरअसल, ये कंपनी की हाई सेल बाइक में से एक Royal Enfield Classic 350 का अपडेट वर्जन होगा। इसमें ड्रम और डिस्क दोनों ब्रेक ऑप्शन मिलेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये बाइक अगस्त में पेश कर दी जाएगी।

बाइक सड़क पर 97.92 kmph की टॉप स्पीड देगी

बता दें अगस्त में रॉयल एनफील्ड को टक्कर देने वाली BSA Gold अपनी नई Star 650 लॉन्च करने वाला है, उम्मीद है कि इससे पहले रॉयल एनफील्ड की ये नई बाइक लॉन्च कर दी जाए। Royal Enfield Classic 350 शुरुआती कीमत 1.93 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलेगी। इसमें हाई स्पीड के लिए 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलेगा। ये धाकड़ बाइक सड़क पर 97.92 kmph की टॉप स्पीड देगी।

 

Classic 350 
Key Highlights
Engine Capacity 349 cc
Mileage 32 kmpl
Transmission 5 Speed Manual
Kerb Weight 195 kg
Fuel Tank Capacity 13 litres
Seat Height 805 mm

 

Royal Enfield में 6 वेरिएंट और 32 kmpl की माइलेज

फिलहाल बाजार में मौजूद Classic 350 में 350cc का दमदार इंजन मिलता है, नई बाइक में भी ये ही इंजन मिलेगा। हाई माइलेज के लिए बाइक 20.2 bhp की पावर और 27 Nm का टॉर्क देगी। कंपनी का दावा है कि ये बाइक सड़क पर 32 kmpl तक की माइलेज आसानी से निकाल लेती है। इस बाइक में 6 वेरिएंट और अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन मिलेंगे। बाइक की सीट हाइट 805 mm की है, जिससे से खराब रास्तों पर चलाने में मदद मिलती है।

Royal Enfield में 13 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक

इस स्टाइलिश बाइक में वायर स्पोक व्हील और अलॉय व्हील दोनों ऑप्शन आते हैं। ये बाइक डिस्क ब्रेक के साथ मिलती है। इस बाइक में 13 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है। बाइक का कुल वजन 195 kg है, जिससे ये हाई स्पीड में राइडर को मजबूत पकड़ देती है। इस बाइक में कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है, ये बाइक 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती। बाइक में ट्यूबलेटस टायर और गोल हेडलाइट मिलेगी। ये बाइक स्टाइलिश टेललाइट और जबरदस्त ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आती है। बाइक में सिंगल और स्प्लिट सीट दोनों का ऑप्शन मिलता है।

 

X440 Key 
Highlights
Engine Capacity 440 cc
Mileage 35 kmpl
Transmission 6 Speed Manual
Kerb Weight 190.5 kg
Fuel Tank Capacity 13.5 litres
Seat Height 805 mm

 

बाइक में 13.5 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है

Royal Enfield Classic 350 बाजार में Harley-Davidson X440 से कम्पीट करती है। X440 की बात करें तो ये बाइक तीन वेरिएंट और 13.5 लीटर के फ्यूल टैंक के साथ आती है। इसमें 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। बाइक की सीट हाइट 805 mm की और इसमें चार कलर ऑप्शन ऑफर किए जा रहे हैं। ये बाइक वायर स्पोक व्हील और अलॉय व्हील के साथ आती है। ये बाइक शुरुआती कीमत 2.81 लाख रुपये ऑन रोड पर ऑफर की जा रही है। कंपनी का दावा है कि ये बाइक 35 kmpl की हाई माइलेज देती है।

Harley-Davidson X440 में आते हैं ये फीचर्स

  • हाई पावर के लिए बाइक में 27 bhp की पावर और 38 Nm का टॉर्क मिलता है।
  • बाइक में 440 cc का पावरफुल इंजन दिया गया है।
  • इसके दोनों टायरों पर डिस्क ब्रेक दी गई है।
  • बाइक में गोल एलईडी लाइट और अलॉय व्हील मिलते हैं।

ये भी पढ़ें: 79950 रुपये कीमत, 60 की माइलेज, मिडिल क्लास के लिए बेस्ट है ये बाइक

ये भी पढ़ें:  49 Kmpl की माइलेज, 92000 कीमत, इस नए स्कूटर में यंगस्टर्स के लिए अट्रैक्टिव कलर

ये भी पढ़ें: 65 की माइलेज, 59018 रुपये कीमत, तगड़े लुक्स के साथ आती है ये धांसू बाइक

ये भी पढ़ें:  CNG बाइक से हर महीने कितने पैसे बचेंगे? Bajaj के अधिकारी ने बता दी सच्चाई…

First published on: Jul 21, 2024 08:39 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें