---विज्ञापन---

ज्योतिष

Weekly Numerology: मूलांक 1 से लेकर 9 वालों के लिए कैसा रहेगा 14-21 जुलाई तक का समय? जानें भविष्यफल 

Weekly Numerology 14 to 21 July 2025: बर्थडेट के जरिए भी व्यक्ति को अपने आने वाले कल के बारे में पता चल सकता है। चलिए न्यूमेरोलॉजिस्ट और टैरो कार्ड रीडर पूजा वर्मा से जानते हैं 14 जुलाई से लेकर 21 जुलाई 2025 तक का समय मूलांक 1 से लेकर 9 वालों के लिए कैसा रहेगा।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Nidhi Jain Jul 14, 2025 21:21
Weekly Numerology 14 to 21 July 2025
सांकेतिक फोटो, Credit- News24 Graphics

Weekly Numerology 14 to 21 July 2025: शास्त्रों में ज्योतिष की तरह ही अंक ज्योतिष का भी खास महत्व है। ये एक प्राचीन विद्या है, जिसके जरिए व्यक्ति के भूत, वर्तमान और भविष्य के बारे में पता चलता है। मूलांक यानी जन्मतिथि से भविष्यफल तैयार किया जाता है, जिसे दैनिक, मासिक और वार्षिक तीन भागों में बांटा गया है। जिन लोगों की बर्थडेट दो नंबर में होती है, उनकी डेट ऑफ बर्थ के नंबरों को जोड़कर मूलांक निकाला जाता है। जैसे कि: यदि आपने 22 तारीख को जन्म लिया है तो आपका मूलांक 4 (2+2=4) होगा।

आइए न्यूमेरोलॉजिस्ट और टैरो कार्ड रीडर पूजा वर्मा से जानते हैं कि 14 जुलाई से लेकर 21 जुलाई 2025 तक का समय मूलांक 1 से लेकर 9 वालों के लिए कैसा रहने वाला है।

---विज्ञापन---

मूलांक 1 (जन्म तारीख: 1, 10, 19, 28)

इस हफ्ते लोग आपकी बातों को सुनेंगे और आपके काम को सराहेंगे, लेकिन अहंकार से आपको बचना होगा।

क्या करें: नई योजनाएं बनाएं और बड़े फैसले लें।
क्या न करें: दूसरों की सलाह को नजरअंदाज न करें।
सुझाव: सुबह सूर्य को प्रणाम करें या सूर्य मंत्र का जाप करें।
फोकस क्षेत्र: आत्म-सम्मान

---विज्ञापन---

मूलांक 2 (जन्म तारीख: 2, 11, 20, 29)

इस हफ्ते आप गहराई से बातों को सोचेंगे। लेकिन खुद को संभालना जरूरी है।

क्या करें: ध्यान लगाएं और पानी के पास समय बिताएं।
क्या न करें: छोटी बातों को दिल पर न लें।
सुझाव: मां से बात करें।
फोकस क्षेत्र: आत्म-शांति और भावनात्मक संतुलन

ये भी पढ़ें- Video: शनि-मंगल के प्रभाव से इस राशिवालों के घर में बढ़ेगा क्लेश, पुराने रोग भी करेंगे परेशान

मूलांक 3 (जन्म तारीख: 3, 12, 21, 30)

गुरु और बुध की शुभ दृष्टि से आपका प्रभाव लोगों के ऊपर पड़ेगा और वो आपकी बात सुनेंगे।

क्या करें: अपने विचार खुलकर साझा करें।
क्या न करें: दूसरों की बातों को नजरअंदाज न करें।
सुझाव: कोई धार्मिक या ज्ञानवर्धक किताब पढ़ें।
फोकस क्षेत्र: बातचीत और मार्गदर्शन

मूलांक 4 (जन्म तारीख: 4, 13, 22, 31)

शनि और राहु की बदली चाल से जीवन में परिवर्तन आ सकता है। लेकिन घबराएं नहीं क्योंकि परिवर्तन आपको बेहतर बनाएंगे।

क्या करें: नई परिस्थितियों के अनुसार खुद को ढालें।
क्या न करें: छोटी परेशानियों को बड़ा न बनाएं।
सुझाव: मोबाइल और सोशल मीडिया से दूरी बनाएं।
फोकस क्षेत्र: लचीलापन और मानसिक स्पष्टता

मूलांक 5 (जन्म तारीख: 5, 14, 23)

बुध की धीमी चाल के कारण गड़बड़ी हो सकती है। इसलिए सोच-समझकर बोलें।

क्या करें: जरूरी बातों को दोबारा जांचें।
क्या न करें: बिना सोचे बोलने से बचें।
सुझाव: विचारों को पहले लिख लें।
फोकस क्षेत्र: स्पष्ट संवाद और निर्णय

मूलांक 5 (जन्म तारीख: 6, 15, 24)

शुक्र की कृपा से रिश्तों में मिठास बढ़ेगी। लेकिन हकीकत से न भागें।

क्या करें: सौंदर्य और आत्म-देखभाल पर ध्यान दें।
क्या न करें: सिर्फ भावनाओं के आधार पर निर्णय न लें।
सुझाव: घर को साफ रखने का प्रयास करें।
फोकस क्षेत्र: रिश्ते और रचनात्मक संतुलन

मूलांक 6 (जन्म तारीख: 7, 16, 25)

केतु का प्रभाव आत्मचिंतन को बढ़ाएगा।

क्या करें: ध्यान लगाएं और डायरी लिखने की आदत डालें।
क्या न करें: अकेले रहने से बचें।
सुझाव: सपनों को पाने के लिए मेहनत करें।
फोकस क्षेत्र: अंतर्ज्ञान और आध्यात्मिकता

मूलांक 8 (जन्म तारीख: 8, 17, 26)

शनि की वक्री चाल से धैर्य और अनुशासन की परीक्षा होगी। लेकिन परिश्रम का फल अवश्य मिलेगा।

क्या करें: बीच में कोई कार्य न छोड़ें।
क्या न करें: देरी पर गुस्सा न करें।
सुझाव: किसी बुजुर्ग की मदद करें।
फोकस क्षेत्र: जिम्मेदारी और स्थिरता

मूलांक 9 (जन्म तारीख: 9, 18, 27)

मंगल की ऊर्जा आपको ताकत देगी। लेकिन संयम रखना जरूरी है।

क्या करें: व्यायाम या मेहनत वाले काम करें।
क्या न करें: गुस्से में निर्णय न लें।
सुझाव: सुबह हनुमान चालीसा पढ़ें और ध्यान लगाएं।
फोकस क्षेत्र: शक्ति और भावनात्मक दिशा

ये भी पढ़ें- Shani Vakri 2025: बुलंदियां छूने के लिए तैयार हो जाएं ये 3 राशियां, शनि ने मीन राशि में चलना शुरू की वक्री चाल

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी अंक ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

First published on: Jul 14, 2025 09:21 PM

संबंधित खबरें