---विज्ञापन---

Vinayaka Chaturthi: गणेश चतुर्थी पर ध्यान रखेंगे ये बातें तो गणपति करेंगे हर दुख से पार

Vinayaka Chaturthi: आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि इस वर्ष 22 जून 2023 (गुरुवार) को आ रही है। इस बार आने वाली गणेश चतुर्थी कई कारणों से बहुत खास बन गई है। चतुर्थी पर रवि योग के साथ-साथ कई अन्य शुभ योग भी बन रहे हैं। इसकी वजह से इस दिन गजानन गणपति […]

Edited By : Sunil Sharma | Updated: Jun 21, 2023 18:38
Share :
vinayak chaturthi, Powerful Ganesh Mantra, vinayaka chaturthi puja vidhi, Vinayaka Chaturthi Muhurat, jyotish tips,

Vinayaka Chaturthi: आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि इस वर्ष 22 जून 2023 (गुरुवार) को आ रही है। इस बार आने वाली गणेश चतुर्थी कई कारणों से बहुत खास बन गई है। चतुर्थी पर रवि योग के साथ-साथ कई अन्य शुभ योग भी बन रहे हैं। इसकी वजह से इस दिन गजानन गणपति की पूजा विशेष फलदायी रहेगी। इन मुहूर्तों में यदि आप पूजा न कर सकें केवल मात्र दूर्वा ही अर्पित कर दें तो भी आपकी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाएंगी।

शास्त्रों में कई ऐसे उपाय बताए गए हैं जिन्हें गणेश चतुर्थी पर करने से व्यक्ति समस्त कष्टों से मुक्त हो जाता है। ये उपाय करने में बहुत ही सरल और आसान है। इनका असर भी तुरंत ही दिखाई देता है। जानिए ऐसे ही कुछ उपायों के बारे में

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: छप्पर फाड़ बरसेगा पैसा, आज अभी करें गणेशजी का यह उपाय

संकटों से मुक्ति के लिए गणेश चतुर्थी पर करें ये उपाय (Vinayaka Chaturthi Upay)

कर्ज मुक्ति और समृद्धि पाने के लिए

यदि आप अत्यधिक कर्ज से परेशान है और पैसा पाना चाहते हैं तो इस उपाय को कर सकते हैं। इस उपाय में आपको चतुर्थी के दिन गणेश जी के मंदिर में जाकर उनके चरणों में साबुत हल्दी की पांच गांठ अर्पित करें। उन्हें मूंग के लड्डू का भोग लगाएं तथा वहीं एक आसन पर बैठकर ऋणहर्ता गणेश स्रोत का पाठ करें। ज्योतिष के अनुसार इससे बहुत जल्दी आपकी समस्या का समाधान होगा।

---विज्ञापन---

समस्त मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए

गणेश चतुर्थी के दिन सुबह जल्दी स्नान करें। लाल वस्त्र धारण करें, गणपति को लाल सिंदूर का चोला चढ़ाएं, उन्हें लाल चंदन का तिलक लगाएं, स्वयं के ललाट पर भी तिलक लगाएं। वहीं पर गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करें। इसके बाद गणपति को मूंग के लड्डू का भोग लगाएं तथा उनसे अपनी मनोकामना करें। पूजा के बाद यथासंभव गरीबों को भोजन, वस्त्र आदि दान करें। इस तरह करने से आपकी प्रत्येक इच्छा पूर्ण होगी।

यह भी पढ़ें: नीले रंग का यह फूल दूर करेगा आपकी हर तकलीफ, जानिए इसके तंत्र प्रयोग

गणेश जी की पूजा में भूल कर भी न करें ये कार्य

  • कुछ लोग गणेश जी की पूजा करते समय उन्हें तुलसी पत्र अर्पित करते हैं। ऐसा करने से पूजा का लाभ नहीं होता बल्कि नुकसान होता है। इसलिए ऐसा न करें।
  • न केवल विनायक चतुर्थी बल्कि जब कभी भी गणपति की पूजा करें, उस दिन किसी भी प्रकार के तामसिक भोजन (यथा मांस, मछली, अंडा, शराब आदि) से दूर रहें।
  • इस दिन भूमि के अंदर उगने वाली सब्जियों आलू, प्याज, गाजर आदि को भी ग्रहण न करें।

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।

HISTORY

Written By

Sunil Sharma

First published on: Jun 21, 2023 06:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें