---विज्ञापन---

ज्योतिष

Venus Retrograde: साल 2025 में 43 दिन इन 5 राशियों के लिए रहेगा बेहद भारी; वक्री शुक्र देंगे बाधाएं, बढ़ेंगी मुश्किलें!

Venus Retrograde: साल 2025 में सुख-वैभव के दाता शुक्र 43 दिनों के लिए वक्री होकर उल्टी चाल चलेंगे, जिसका 5 राशियों पर बेहद नकारात्मक असर होने की आशंका है। आइए जानते हैं, सुख-वैभव के दाता शुक्र कब से कब तक वक्री रहेंगे और किन 5 राशियों के जातकों के जीवन में बाधाएं और चुनौतियां बढ़ेंगी?

Author Edited By : Shyamnandan Updated: Feb 17, 2025 21:24
vakri-shukra-2025-ka-asar

Venus Retrograde: ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह को एक बेहद महत्वपूर्ण ग्रह माना गया है, क्योंकि अपनी शुभता से वे व्यक्ति के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लाने में सहायक होते हैं। वैदिक ज्योतिष में शुक्र ग्रह आकर्षण, प्रेम, सौंदर्य, वैभव, भोग-विलासिता, समृद्धि, वैवाहिक जीवन के सुख, खुशबू आदि के  कारक यानी स्वामी और नियंत्रक ग्रह माने गए हैं। ज्योतिषी और पंडित इस ग्रह की हर एक गतिविधि, हलचल और चाल पर नजर रखते हैं, क्योंकि शुक्र की स्थित में बदलाव आते ही जीवन के इन सभी पहलुओं और सेक्टर पर व्यापक और गहरा असर होता है।

साल 2025 में सुख-वैभव के दाता शुक्र 43 दिनों के लिए वक्री होकर उल्टी चाल चलेंगे। कुछ अपवादों को छोड़ कर शुक्र ग्रह की वक्री या उल्टी चाल को ज्योतिष शास्त्र में अच्छा नहीं माना जाता है। वैदिक ज्योतिष की गणितीय गणना के अनुसार, रविवार 2 मार्च, 2025 को सुबह 6 बजकर 4 मिनट से शुक्र ग्रह उल्टी चाल चलेंगे। शुक्र ग्रह की यह वक्री अवस्था कुल 43 दिनों की होगी और वे रविवार 13 अप्रैल, 2025 की सुबह में 6 बजकर 31 मिनट से मार्गी होकर सीधी चाल चलेंगे।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Vastu Shastra: सावधान! कहीं आपने भी तो नहीं रखा है इस दिशा में फिश एक्वेरियम, कंगाल होते नहीं लगेगी देर!

वक्री शुक्र का राशियां पर असर

ज्योतिषीय गणना के अनुसार, साल 2025 में शुक्र ग्रह 2 मार्च से 13 अप्रैल तक वक्री रहेंगे, जो कुल 43 दिनों की अवधि है। शुक्र की उल्टी चाल का असर यूं तो सभी राशियों पर पड़ेगा, लेकिन इस अवधि में 5 राशियों के जातकों को विशेष चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। इन 5 राशियों के जातकों के लिए बाधाएं और चुनौतियां बढ़ेंगी, मसलन जेब खाली हो जाएगी, रिश्तों में तकरार बढ़ सकता है, नौकरी छूट सकती है या वे पैसे-पैसे के लिए मोहताज हो सकते हैं।

---विज्ञापन---

मेष राशि

अनियोजित खर्चों में अचानक वृद्धि होगी, जिससे बजट असंतुलित हो सकता है। गलत निवेश करने से हानि होने की संभावना है, इसलिए सोच-समझकर धन निवेश करें। कर्ज या उधारी लेने-देने से बचें, क्योंकि वापसी में कठिनाई हो सकती है। कार्यक्षेत्र में कठिनाइयाँ बढ़ सकती हैं, अपेक्षित परिणाम न मिलने से तनाव रहेगा। सहकर्मियों और अधिकारियों के साथ विवाद या मतभेद बढ़ सकते हैं। किसी महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट में देरी हो सकती है, जिससे करियर ग्रोथ प्रभावित होगी। फिजूलखर्ची से बचें और वित्तीय योजना पर ध्यान दें। ऑफिस में विवादों से बचने के लिए शांत और संयमित व्यवहार करें।

कर्क राशि

जीवनसाथी या परिवार के सदस्यों के साथ अनबन और झगड़े हो सकते हैं। रिश्तों में अविश्वास और संदेह बढ़ सकता है, जिससे तनाव रहेगा। प्रेम संबंधों में दूरी और संवाद की कमी आ सकती है।
मानसिक तनाव बढ़ेगा, जिससे नींद की समस्या और थकान महसूस होगी। रिश्तों को बचाने के लिए खुलकर बातचीत करें और गलतफहमी को दूर करें। पुराने रोग, जैसे- सिरदर्द, माइग्रेन, गैस्ट्रिक प्रॉब्लम आदि फिर से उभर सकते हैं। मौसम परिवर्तन के कारण सर्दी-खांसी और वायरल इंफेक्शन हो सकता है। सेहत का ध्यान रखें, योग और ध्यान को अपनी दिनचर्या में शामिल करें।

तुला राशि

आय के स्रोत प्रभावित हो सकते हैं, जिससे आर्थिक अस्थिरता आ सकती है। गलत निवेश करने से बड़े नुकसान की संभावना है, उधार लेने से बचें। अनावश्यक खर्च बढ़ सकते हैं, जिससे धन की कमी महसूस होगी। करियर में महत्वपूर्ण निर्णय लेने में असमंजस की स्थिति बनेगी। कार्यक्षेत्र में डेडलाइन पूरी करने में कठिनाई होगी और तनाव बढ़ेगा। बिजनेस से जुड़े लोगों के लिए बड़ी डील्स कैंसिल हो सकती हैं। धन की बचत करें और बड़े निवेश से फिलहाल बचें। करियर में सही निर्णय लेने के लिए वरिष्ठों की सलाह लें।

मकर राशि

प्रमोशन या नई जिम्मेदारियाँ मिलने में देरी हो सकती है। ऑफिस में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ टकराव हो सकता है, जिससे कार्यक्षेत्र में तनाव बढ़ेगा। मेहनत का पूरा फल नहीं मिलने से मनोबल गिर सकता है। ऋण या कर्ज से जुड़े मुद्दे परेशान कर सकते हैं। अनावश्यक खर्चों पर नियंत्रण नहीं रखा, तो भविष्य में आर्थिक संकट आ सकता है। कोई बड़ा निवेश करने से पहले अच्छी तरह विचार करें। करियर में स्थिरता बनाए रखने के लिए धैर्य रखें और विवादों से बचें। पैसे बचाने के लिए वित्तीय योजना बनाकर चलें।

कुंभ राशि

जीवनसाथी, दोस्तों और परिवार से भावनात्मक दूरी बढ़ सकती है। संचार में कमी के कारण गलतफहमियाँ बढ़ सकती हैं। सामाजिक जीवन में एकाकीपन और उदासी महसूस हो सकती है। पुराने रोग (जैसे ब्लड प्रेशर, हार्ट प्रॉब्लम) उभर सकते हैं। शारीरिक और मानसिक थकान महसूस होगी, जिससे एनर्जी लेवल कम होगा। खान-पान पर ध्यान न दिया तो पाचन तंत्र से जुड़ी समस्याएँ हो सकती हैं। रिश्तों को सुधारने के लिए समय दें और संवाद बनाए रखें। नियमित व्यायाम और संतुलित आहार लें, ताकि स्वास्थ्य अच्छा बना रहे।

ये भी पढ़ें: इन 3 तारीखों में जन्मे लोगों पर रहती है शुक्र ग्रह और मां लक्ष्मी की खास कृपा, जीते हैं ऐशो-आराम की जिंदगी!

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष और धार्मिक शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

First published on: Jan 31, 2025 10:40 PM

संबंधित खबरें