---विज्ञापन---

ज्योतिष

1 अगस्त से बदलेगी इन 5 राशियों की लाइफ, शुक्र करेंगे नक्षत्र परिवर्तन

Shukra Gochar 2025: वैदिक ज्योतिष में शुक्र ग्रह को समृद्धि, वैभव, धन आदि का कारक माना जाता है। 1 अगस्त को वे नक्षत्र परिवर्तन करने जा रहे हैं। इस नक्षत्र परिवर्तन से 5 राशियों की लाइफ में बड़ा बदलाव आने वाला है। इससे इन राशि वालों की किस्मत चमकेगी।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Mohit Tiwari Updated: Jul 26, 2025 19:35
shukra-nakshatra-gochar

Shukra Gochar 2025: वैदिक ज्योतिष में शुक्र ग्रह को समृद्धि, सुख, प्रेम, सौंदर्य और वैभव का कारक माना जाता है। यह ग्रह जब किसी राशि या नक्षत्र में गोचर करता है, तो इसका प्रभाव सभी राशियों पर अलग-अलग तरीके से पड़ता है। 26 जुलाई 2025 को शुक्र मिथुन राशि में प्रवेश कर चुके हैं और 1 अगस्त 2025 को सुबह 3 बजकर 51 मिनट पर वे आर्द्रा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। मिथुन राशि के स्वामी बुध हैं और यह वायु तत्व की राशि है। जबकि आर्द्रा नक्षत्र, का स्वामी राहु है, जो परिवर्तन, उत्साह और गहन भावनाओं से जुड़ा हुआ है। शुक्र का यह गोचर कई राशियों के लिए शुभ फलदायी साबित होगा। आइए जानते हैं कि शुक्र के इस गोचर से किन राशियों को लाभ मिलेगा और इसका प्रभाव उनके जीवन के विभिन्न क्षेत्रों पर कैसे पड़ेगा?

मिथुन राशि

मिथुन राशि के लोगों के लिए शुक्र का आर्द्रा नक्षत्र में गोचर लग्न भाव को प्रभावित करेगा। यह गोचर आपके व्यक्तित्व में निखार लाएगा और आत्मविश्वास को बढ़ाएगा। आर्द्रा नक्षत्र का प्रभाव आपकी संचार शैली को और अधिक प्रभावशाली बनाएगा, जिससे आप सामाजिक और व्यावसायिक क्षेत्रों में अपनी छाप छोड़ सकेंगे। इस दौरान मिथुन राशि के लोग अपनी रचनात्मकता और बौद्धिक क्षमता का उपयोग करके नए अवसर प्राप्त कर सकते हैं। लव लाइफ में रोमांस और उत्साह बढ़ेगा और अविवाहित लोगों के लिए नए रिश्तों की शुरुआत हो सकती है। आर्थिक रूप से भी यह समय आपके अनुकूल रहेगा। लेखन, मीडिया और संचार से जुड़े व्यवसायों में लाभ के योग बनेंगे। हालांकि, आर्द्रा नक्षत्र के राहु प्रभाव के कारण, जल्दबाजी में निर्णय लेने से आपको बचना चाहिए।

---विज्ञापन---

सिंह राशि

सिंह राशि वालों की कुंडली के 11वें भाव को यह गोचर प्रभावित करेगा। यह भाव लाभ, सामाजिक मेलजोल और इच्छापूर्ति का है। आर्द्रा नक्षत्र का प्रभाव सिंह राशि वालों को सामाजिक रूप से अधिक सक्रिय और प्रभावशाली बनाएगा। इस दौरान नए दोस्त बन सकते हैं और सामाजिक नेटवर्किंग से लाभ मिलेगा। जॉब करने वाले लोगों को आय में वृद्धि और प्रमोशन के अवसर प्राप्त हो सकते हैं। व्यवसाय में नए पार्टनर्स के साथ काम करने के मौके मिलेंगे और पुराने निवेशों से अच्छा रिटर्न मिल सकता है। लव लाइफ में भी पॉजिटिव चेंज होंगे और अविवाहित लोगों के लिए विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं। आर्द्रा नक्षत्र की ऊर्जा के कारण सिंह राशि वालों को अपनी योजनाओं को सावधानीपूर्वक लागू करना चाहिए, ताकि जल्दबाजी में गलत निर्णय न लें।

तुला राशि

तुला राशि वालों के लिए शुक्र का यह गोचर आपके नवम भाव को प्रभावित करेगा। यह भाव भाग्य, धर्म, और लंबी यात्राओं का है। शुक्र तुला राशि के स्वामी हैं और आर्द्रा नक्षत्र में उनका यह गोचर तुला राशि वालों के लिए अत्यंत शुभ रहेगा। इस दौरान इन्हें भाग्य का साथ मिलेगा, और धार्मिक या आध्यात्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी। विदेश यात्राएं आपके लिए लाभकारी सिद्ध हो सकती हैं। जॉब करने वाले लोगों को कार्यस्थल पर मान-सम्मान और तरक्की के अवसर मिल सकते हैं। प्रेम और वैवाहिक जीवन में भी सुखद अनुभव होंगे और जीवनसाथी के साथ संबंधों में मधुरता आएगी। आर्थिक रूप से निवेश के नए अवसर सामने आएंगे, लेकिन राहु के प्रभाव के कारण जोखिम भरे निवेशों में सावधानी बरतनी होगी।

---विज्ञापन---

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के लोगों के लिए शुक्र का गोचर अष्टम भाव को प्रभावित करेगा। यह भाव परिवर्तन, गुप्त धन, और अनुसंधान से जुड़ा है। आर्द्रा नक्षत्र में राहु का प्रभाव इस गोचर को और अधिक गतिशील बनाएगा। इस दौरान वृश्चिक राशि वालों को अचानक धन, जैसे कि विरासत, बीमा, या पुराने निवेशों से लाभ मिल सकता है। लव लाइफ में गहन भावनात्मक अनुभव होंगे, और रिश्तों में गहराई आएगी। जो लोग शोध, लेखन या रहस्यमयी क्षेत्रों में कार्यरत हैं, उनके लिए यह समय विशेष रूप से फलदायी रहेगा। हालांकि, स्वास्थ्य में मधुमेह या गुप्त अंगों संबंधी समस्याओं से बचाव के लिए सावधानी बरतनी होगी। आर्द्रा नक्षत्र की तीव्रता के कारण भावनात्मक उतार-चढ़ाव से बचने के लिए ध्यान और योग का सहारा लेना लाभकारी होगा।

कुंभ राशि

कुंभ राशि वालों के लिए शुक्र का गोचर पंचम भाव को प्रभावित करेगा। यह भाव प्रेम, रचनात्मकता और संतान से संबंधित है। आर्द्रा नक्षत्र का प्रभाव कुंभ राशि वालों की रचनात्मकता को बढ़ाएगा और वे कला, लेखन, या मनोरंजन के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकते हैं। विद्यार्थियों के लिए यह समय पढ़ाई में सफलता और नए कौशल सीखने के लिए अनुकूल रहेगा। लव लाइफ में रोमांस का नया रंग चढ़ेगा और अविवाहित लोगों के लिए नए रिश्ते शुरू होने की संभावना है। वैवाहिक जीवन में भी सुख और सामंजस्य बढ़ेगा। आर्थिक रूप से यह समय रचनात्मक या टेक्नोलॉजी से जुड़े क्षेत्रों में निवेश के लिए अच्छा है। हालांकि, आर्द्रा नक्षत्र के राहु प्रभाव के कारण जोखिम भरे निवेशों से बचना और भावनात्मक निर्णयों पर नियंत्रण रखना जरूरी होगा।

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें- खुलने वाले हैं इन 5 राशियों की किस्मत के दरवाजे, 11 अगस्त से सीधी चाल चलेंगे बुध

First published on: Jul 26, 2025 07:35 PM

संबंधित खबरें