Vastu Tips: वास्तु के अनुसार यदि घर की सुख-शांति के और खुशहाली चाहते हैं, तो वास्तु के बताए गए नियमों का पालन अवश्य करना चाहिए। मान्यता है कि वास्तु के नियमानुसार, जो जातक कार्य करता है, वह जीवन में सर्व-संपन्न रहता है। वास्तु के अनुसार, वैवाहिक जीवन में खुशियां और सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखने के लिए घर के बेडरूम का ध्यान रखना बेहद ही जरूरी है। यदि वास्तु के अनुसार, बेडरूम होता है, तो वैवाहिक जीवन में कभी भी दिक्कत नहीं हो सकती है। तो आइए वास्तु के अनुसार, जानते हैं घर की बेडरूम कैसा होना चाहिए और किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
यह भी पढ़ें- Surya Dev Mantra: रविवार को करें सूर्य देव के 10 सबसे शक्तिशाली मंत्रों का जाप, जीवन की हर समस्या का होगा नाश
- वास्तु के अनुसार, घर के बेडरूम हमेशा दक्षिण-पश्चिम दिशा में बनवाना चाहिए।
- वास्तु के नियमानुसार, घर के उत्तर-पूर्व दिशा में बेडरूम अशुभ माना जाता है। इसलिए कभी भी घर के बेडरूम दक्षिण-पश्चिम दिशा में होनी चाहिए।
- ऐसी मान्यता है कि यदि घर का बेडरूम दक्षिण-पश्चिम दिशा में होती है, तो वैवाहिक जीवन में स्थिरता बनी रहती है। इसके साथ ही नींद भी अच्छी आती है।
- बेडरूम में बेड को कभी बीम के नीचे नहीं रखना चाहिए। ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जाओं का संचार होता है।
- वास्तु शास्त्र के अनुसार, बेडरूम की दीवारों को हमेशा पेस्टल कलर से पेंट करवाना चाहिए। बेडरूम को इस रंग से कलर करवाने से माहौल शांतिपूर्ण रहता है।
- वास्तु के अनुसार, बेडरूम में कभी भी काले रंग का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। काले रंग से नींद आने की समस्या होने लगती है।
- वास्तु के नियमानुसार, अपने बेड के विपरीत दिशा में शीशा नहीं लगाना चाहिए। ऐसा करने से नींद खराब होती है और हर समय बेचैनी होती है।
---विज्ञापन---
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।
---विज्ञापन---