---विज्ञापन---

ज्योतिष

2026 के इन 3 राशियों के सबसे लकी दिन हुए शुरू, अरुण ग्रह ने किया कृत्तिका नक्षत्र में पद गोचर

Arun Gochar 2026: 20 जनवरी 2026 को यूरेनस यानी अरुण ग्रह ने कृत्तिका नक्षत्र में पद गोचर किया है, जिससे कुछ राशियों के जीवन में अचानक सकारात्मक बदलाव आएगा और उन्हें लाभ ही लाभ होगा. यहां पर आपको ग्रह अरुण गोचर के सही समय और लाभ कमाने वाली राशियों की जानकारी मिलेगी.

Author Written By: Nidhi Jain Updated: Jan 20, 2026 07:09
Arun Gochar 2026
Credit- News24 Graphics
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

Arun (Uranus) Gochar 2026: वैदिक ज्योतिष में अरुण यानी यूरेनस को ग्रह नहीं माना गया है, लेकिन वेस्टर्न एस्ट्रोलॉजी में इस ग्रह का खास महत्व है. भविष्यवाणी करते समय कई ज्योतिषाचार्य कुंडली में अरुण ग्रह की स्थिति का आकलन करते हैं. ये एक क्रांतिकारी ग्रह है, जो कि जीवन में अचानक होने वाले परिवर्तन के लिए जिम्मेदार होता है. इसके अलावा इसका संबंध व्यक्ति की क्रिएटिविटी, आजादी, खोज और विचारों से भी है. माना जाता है कि जब कभी भी अरुण ग्रह की चाल बदलती है, तब लोगों के जीवन में कुछ न कुछ परिवर्तन जरूर आता है

20 जनवरी 2026 को अरुण ग्रह का ग्रहों के राजा सूर्य द्वारा शासित कृत्तिका नक्षत्र के द्वितीय पद में गोचर हुआ है. मंगलवार को ये गोचर सुबह 1 बजकर 9 मिनट के आसपास हुआ है. अब 19 फरवरी 2026 तक अरुण कृत्तिका नक्षत्र के द्वितीय पद में ही रहेंगे. हालांकि, आज आपको उन 3 राशियों के बारे में जानने को मिलेगा, जिनके जातकों को अरुण गोचर से आने वाले वक्त में लाभ ही लाभ होने के योग हैं.

---विज्ञापन---

मेष राशि-

अरुण ग्रह का कृत्तिका नक्षत्र में पद गोचर करना मेष राशि वालों के जीवन के अधिकतर पहलुओं के लिए सकारात्मक रहेगा. आने वाले कुछ दिनों में आपको लंबे वक्त से रुकी हुई पेमेंट मिल सकती है. इसके अलावा आमदनी में भी अचानक से उछाल आ सकता है. अरुण ग्रह की कृपा से आपको अपने घर वालों के साथ सुखमय समय बिताने का वक्त मिलेगा. इससे न सिर्फ आपका मूड अच्छा रहेगा, बल्कि मेंटल हेल्थ में भी काफी सुधार देखने को मिलेगा.

वृषभ राशि-

मेष के साथ-साथ वृषभ राशि वालों का भाग्य भी अरुण गोचर के सकारात्मक प्रभाव से उज्जवल रहेगा. आय के नए स्रोत खुलने से आमदनी में अचानक बढ़ोतरी होगी. साथ ही कारोबार में हुए नुकसान के पैसे रिकवर हो जाएंगे. जिन लोगों की शादी होने में दिक्कत आ रही है, अचानक से उनके काम बनने लगेंगे. भाई-भाई, बहन-बहन या भाई-बहन के बीच विवाद चल रहा है तो स्थिति में सुधार देखने को मिलेगा.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Kalyug Ka Raja: कलयुग में राहु ग्रह का चल रहा है राज, इन 4 राशियों की कभी भी रातों-रात चमक सकती है किस्मत

सिंह राशि-

सिंह राशि को सूर्य ग्रह (देव) की प्रिय राशियों में से एक माना जाता है क्योंकि इस बार अरुण ग्रह का पद गोचर सूर्य के नक्षत्र में हुआ है, ऐसे में इनके जातकों को इससे लाभ ही लाभ होने के योग हैं. जहां एक तरफ जीवनशैली में बदलाव आने से आपको सेहत में सुधार देखने को मिलेगा, वहीं दूसरी तरफ धन की कमी धीरे-धीरे दूर होने लगेगी. इसके अलावा प्रेम संबंध में आ रही रुकावटें भी समाप्त होंगी.

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.

First published on: Jan 20, 2026 07:08 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.