---विज्ञापन---

ज्योतिष

Uranus Ast 2025: 5 मई से 24 दिनों के लिए अस्त होंगे यूरेनस, इन 3 राशियों की होगी बल्ले-बल्ले

ज्योतिष गणना के अनुसार, 5 मई, 2025 से हिन्दी में वरुण ग्रह कहे जाने वाले यूरेनस 24 दिनों के लिए अस्त हो रहे हैं। यूरेनस का अस्त होना बाहरी दुनिया से ज्यादा जातक भीतर के बदलाव को दर्शाता है। यह 24 दिन 3 खास राशियों के लिए बेहद शुभ साबित होने के योग दर्शा रहा है। आइए जानते हैं, ये राशियां कौन-सी हैं?

Author Edited By : Shyam Nandan Updated: Apr 28, 2025 20:47
uranus-ast-2025-horoscope

वैदिक ज्योतिष में भले ही यूरेनस को नवग्रहों में शामिल नहीं किया गया है, लेकिन मॉडर्न ज्योतिष में इस ग्रह का खास महत्व है। यूरेनस को परिवर्तन, नवीनता, विज्ञान, तकनीक, अचानक होने वाली घटनाएं और मानसिक स्वतंत्रता के ग्रह माने जाते हैं। जब ये ग्रह अस्त होते हैं, तो इसका प्रभाव कई राशियों पर गहरा पड़ता है। ज्योतिषीय गणना के अनुसार, यूरेनस ग्रह 5 मई 2025 की शाम 7:50 PM बजे से लेकर 29 मई 2025 की सुबह 4:50 AM बजे तक यानी पूरे 24 दिनों तक अस्त रहेंगे।

ज्योतिष आकलन के अनुसार, यूरेनस ग्रह अपने अस्त काल दौरान 3 राशियों पर खासतौर से शुभ असर डालेंगे। इससे इन 3 राशियों के जातकों के जीवन में नए बदलावों के द्वार खुल सकता है। आइए जानते हैं, ये 3 भाग्यशाली राशियां कौन-सी हैं, जिनके लिए यूरेनस का यह अस्त काल लाभकारी रहेगा?

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: बेहद समझदार और आत्मनिर्भर होते हैं इन 3 तारीखों में जन्मे लोग, कमाते हैं खूब धन

वृषभ राशि

अस्त यूरेनस वृषभ राशि के जातकों को एक मानसिक ठहराव और स्पष्टता का अनुभव कराएगा। यदि हाल के महीनों में आप किसी उलझन या असमंजस में थे, तो अब आपको अंदर से दिशा मिलने लगेगी। आपकी फाइनेंशियल प्लानिंग में सुधार होगा। करियर में स्थिरता और नई संभावनाएं उभरेंगी। पुरानी चिंता और मानसिक उलझन से मुक्ति मिलेगी। यह समय आत्ममंथन का है। खुद के लिए लक्ष्य तय करें और पुराने निर्णयों की समीक्षा करें। निवेश से पहले सोच-समझकर कदम उठाएं।

---विज्ञापन---

कर्क राशि

यूरेनस का यह अस्त काल कर्क राशि वालों के लिए नई सामाजिक पहचान और आत्मविश्वास को जन्म देगा। जिन लोगों को अब तक अपनी पहचान बनाने में कठिनाई हो रही थी, उनके लिए यह समय वरदान साबित हो सकता है। सामाजिक जीवन में सराहना और पहचान मिलेगी। मित्रों व सहकर्मियों के सहयोग से लाभ होगा। पुरानी रुकावटें दूर होंगी और आप आगे बढ़ पाएंगे। नेटवर्किंग और लोगों से जुड़े रहना इस समय आपके लिए फायदेमंद रहेगा। पुराने रिश्तों को सुधारें और नए कनेक्शन बनाएं।

धनु राशि

धनु राशि के जातकों के लिए यूरेनस का अस्त समय एक रचनात्मक क्रांति लाने वाला साबित हो सकता है। यह समय उनके अंदर छिपे हुए टैलेंट को उभारने का है। शिक्षा, अध्यात्म, कला या टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में नया मुकाम मिलने की संभावना है। नए विचारों और इनोवेशन के मौके मिलेंगे। उच्च शिक्षा या विदेश से जुड़ी योजनाएं सफल हो सकती हैं। खुद आपमें नई ऊर्जा और दृष्टिकोण का विकास होगा। ध्यान और मेडिटेशन के ज़रिए खुद से जुड़ें। अपने भीतर की रचनात्मकता को पहचानें और उसे निखारने के लिए कदम उठाएं।

ये भी पढ़ें: धन-समृद्धि की चाबी यह पौधा, शनिवार की रात इन 5 उपायों से पाएं सौभाग्य का वरदान

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

HISTORY

Edited By

Shyam Nandan

First published on: Apr 28, 2025 08:47 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें