---विज्ञापन---

Kal ka Rashifal, 28 January 2023: इन 5 राशियों के लिए खूब पैसा लेकर आएगा कल का दिन

तुला राशि (Kal ka Rashifal Tula, September 23 – October 23) कई दिनों से चली आ रही आर्थिक तंगी कल दूर होने के योग बन रहे हैं। कहीं से अचानक पैसा मिल सकता है। रोमांस के लिए भी समय अनुकूल बन रहा है। लाइफ पार्टनर की बातों को दिल पर न लें अन्यथा रिश्ता टूट […]

Edited By : Sunil Sharma | Updated: Jan 27, 2023 16:20
Share :
Kal ka Rashifal, kal ka horoscope, aaj ka rashifal, kal ka panchang, कल का राशिफल, Tarot Card Reading in hindi, kal ka bhavishya

तुला राशि (Kal ka Rashifal Tula, September 23 – October 23)

कई दिनों से चली आ रही आर्थिक तंगी कल दूर होने के योग बन रहे हैं। कहीं से अचानक पैसा मिल सकता है। रोमांस के लिए भी समय अनुकूल बन रहा है। लाइफ पार्टनर की बातों को दिल पर न लें अन्यथा रिश्ता टूट सकता है। धैर्य रखें और लाइफ में आगे बढ़ें।

वृश्चिक राशि (Kal ka Rashifal Vrishchik, October 24 – November 22)

यदि आप कल शराब, सिगरेट जैसी नशीली चीजों से दूर रहेंगे तो बढ़िया रहेगा। यदि आप कोई नया प्रोजेक्ट स्टार्ट करना चाहते हैं तो कल का दिन अच्छा रहेगा। समय की कीमत समझें और उन लोगों के साथ बिताएं जो आपकी केयर करते हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: अगर सुबह उठते ही दिख जाएं घर में चींटियां तो जल्द मिलेगी ये बड़ी खुशखबरी

धनु राशि (Kal ka Rashifal Dhanu, November 23 – December 21)

भाई-बहनों के सहयोग से किसी बड़े टारगेट को पूरा कर लेंगे। घरेलू तनाव दूर करने के लिए कल कोई पहल हो सकती है। परिजनों द्वारा कहे गए कटु शब्दों को भूल कर उन्हें माफ करेंगे तो दिल शांत रहेगा। पैसा जरूरी है लेकिन इतना नहीं कि आप अपनी मानसिक शांति ही खो बैठें।

---विज्ञापन---

मकर राशि (Kal ka Rashifal Makar, December 22 – January 19)

कल का दिन आपके लिए बहुत तनावपूर्ण रहने वाला है। ऑफिस में कलीग्स और बॉस के कारण बहुत ज्यादा वर्कलोड रहेगा। कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। अनमैरिड कपल्स अपने प्रेम का इजहार कर सकते हैं। आपका कोई अपना आपसे दूर जा सकता है।

यह भी पढ़ें: Numerology Today: अपनी डेट ऑफ बर्थ से जानिए कैसा रहेगा आपका भाग्य, यह है आसान उपाय

कुंभ राशि (Kal ka Rashifal Kumbh, January 20 – February 18)

किसी की सहायता करने का अवसर मिलेगा। इस मौके को न गंवाएं। काफी लंबे समय बाद आप अपनी फैमिली के साथ अच्छा समय बिताएंगे। कल का दिन आपके लिए कुछ नया क्रिएटिव करने का दिन रहेगा। अपने सपनों को मारे नहीं, बल्कि उन्हें नई उड़ान दें।

मीन राशि (Kal ka Rashifal Meen, February 19 – March 20)

किसी पुराने रोग से मुक्ति मिलेगी। कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामलों में जीत मिल सकती है। किसी कारण से उदास हो सकते हैं, परन्तु ऐसे हादसों से दुखी न हो, बल्कि उनसे सबक लें। फैमिली लाइफ डिस्टर्ब होने के कारण आपके मन में सन्यास लेने की भी इच्छा पैदा हो सकती है।

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।

HISTORY

Edited By

Sunil Sharma

First published on: Jan 27, 2023 04:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें