---विज्ञापन---

Numerology Today: अपनी डेट ऑफ बर्थ से जानिए कैसा रहेगा आपका भाग्य, यह है आसान उपाय

Numerology Today: ज्योतिष शास्त्र की शाखाओं से निकलता है अंकशास्त्र। एक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है क्योंकि अंको की दुनिया में छुपा होता है आपका भविष्य। अंको से आप जान सकते हैं आपका आने वाला समय कैसा रहेगा ।आपका जीवन कैसा रहेगा। किससे आपकी मित्रता होगी किस व्यक्ति से आपकी शत्रुता होगी। और भी बहुत […]

Edited By : Sunil Sharma | Updated: Jan 13, 2023 17:03
Share :
Numerology Today, numerology tips, ank shastra, jyotish tips in hindi,

Numerology Today: ज्योतिष शास्त्र की शाखाओं से निकलता है अंकशास्त्र। एक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है क्योंकि अंको की दुनिया में छुपा होता है आपका भविष्य। अंको से आप जान सकते हैं आपका आने वाला समय कैसा रहेगा ।आपका जीवन कैसा रहेगा। किससे आपकी मित्रता होगी किस व्यक्ति से आपकी शत्रुता होगी। और भी बहुत कुछ आप जान सकते हैं कि अंक शास्त्र के द्वारा। आज हम जानेंगे अंक शास्त्र के अनुसार आपका आज का दिन कैसा रहेगा।

आज है 15 नवंबर 2022 दिन है बुधवार का। अगर अंको की दुनिया में चले तो आज की तिथि को हम जोड़ करके बनाएंगे अंक

---विज्ञापन---

1+6+11+2+0+2+2=15
1+5=6

अंको को जोड़ करके तिथि का अंक बनता है 6

---विज्ञापन---

अंक का स्वामी शुक्र को माना गया है। जो मां धन सुख लक्ष्मी आकर्षण एवम रूप का कारक माना जाता है। और आज मनाई जा रही है काल भैरव जयंती आज के दिन भैरव जी की उपासना करना लाभ करी माना गया है। भूत प्रेत बाधा, धन शत्रु, या अन्य प्रकार की परेशानी के लिए भैरव जी की उपासना करना बेहद खास माना जाता है। साथ ही आज कुत्ते को रोटी या दूध जरुर दे। जानिए कैसा रहेगा 1 से लेकर के 9 मूलांक वालों तक का दिन

यह भी पढ़ें: Surya ke Upay: सूर्य को जल चढ़ाते समय भूल कर भी न करें ये गलतियां, कंगाल हो जाएंगे

मूलांक 1

यदि आपने किसी भी महीने की 1,10,19,28 तिथि पर जन्म लिया है तो आपका मूलांक बनता है 1
करियर – कार्यक्षेत्र में मेहनत करने की आवश्यकता है आज मेहनत का परिणाम कब मिलेगा मगर धैर्य बनाए रखें व्यापार में तनाव महसूस करेंगे।
मनी – धन की स्थिति गंभीर होगी इसलिए अनावश्यक धन खर्चा ना करें।
लव रिलेशनशिप – वाणी में मधुरता रखें अनावश्यक विवाद से बच कर के चले परिवार में तनाव महसूस हो सकता है।
स्वास्थ्य – आज के दिन स्वास्थ्य का ध्यान रखने की आवश्यकता है नेत्र एवं हड्डियों से संबंधित परेशानी उत्पन्न हो सकती है।
शुभ रंग – पीला
उपाय – सिन्दूर भैरव जिसको अर्पित करे ।

मूलांक 2

यदि आपने किसी भी महीने की 2,11,20,29 तारीख को जन्म लिया है तो आपका मूलांक बनता है 2
करियर – जॉब वे व्यवसाय में लाभ प्राप्त होगा आज नए मामलों पर नई योजनाएं बना सकते हैं।
मनी – आर्थिक स्थिति मैं बदलाव आएंगे मगर अनावश्यक धन खर्चा ना करें नहीं तो आने वाले समय में धन की स्थिति बदल सकती हैं।
लव रिलेशनशिप – लव रिलेशनशिप के मामले में दिन अच्छा रहेगा आज प्रेम संबंध मधुर रहेंगे और साथ ही परिवार का सहयोग भी बना रहेगा।
स्वास्थ्य – स्वास्थ्य का ध्यान रखें। कफ कोल्ड कि यदि समस्या रहती है तो अपना ध्यान ज्यादा रखें इस समय पर मौसमी बीमारियां उत्पन्न हो सकती हैं।
शुभ रंग – हल्का नीला
उपाय – उरद की दाल का दान करें।

मूलांक 3

आपने महीने की 3, 12,21 या 30 तारीख को जन्म लिया है आपका मूलांक बनता है 3, आपकी राशि स्वामी बृहस्पति हैं।
करियर – लाभ प्राप्त होगा यदि नौकरी में उन्नति होने की संभावना है। व्यापार में संघर्ष करना होगा तभी जाकर के मेहनत का फल प्राप्त होगा।
मनी – आर्थिक स्थिति मैं सुधार होगा बड़ों से धन लाभ हो सकता है। व्यवसाय में धन प्राप्त हो सकता है।
लव रिलेशनशिप – पारिवार मैं बड़ों का सम्मान करें। यदि कोई भी निर्णय लेना हो तो परिवार के सदस्यों से वार्तालाप जरूर करें। प्रेम संबंधों में उत्साह बना रहेगा।
स्वास्थ्य – आज स्वास्थ्य का ध्यान रखें। लिवर से संबंधित परेशानियां ना आने दे ।बाहर का तला हुआ ना खाएं।
शुभ रंग – केसरिया
उपाय – भैरव स्त्रोत का पाठ करें।

मूलांक 4

अपने किसी भी महीने की 4,13,22,31 को जन्म लिया है आपका मूलांक बनेगा 4। आपके राशि स्वामी राहु है।
करियर – कैरियर में लाभ प्राप्त होगा साथ ही चुनौतियां भी आएंगी इसीलिए मेहनत और सतर्कता जरूर बनाए रखें किसी पर अनावश्यक विश्वास ना करें।
मनी – आर्थिक स्थिति में चालक से धन लाभ होगा मगर अचानक से खर्चा भी हो सकता है।
लव रिलेशनशिप – प्रेम संबंधों परेशानी आ सकती है। पारिवारिक जीवन में भी विवाद उत्पन्न होने की संभावना है। शाम का समय अकेले बिताने का प्रयास करें आज सैर सपाटे पर घूमने फिरने जाएं।
स्वास्थ्य – स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। स्वास्थ्य को लेकर की सतर्क रहें यदि पेट से संबंधित परेशानी है तो स्वास्थ्य का अत्यधिक ध्यान रखें।
शुभ रंग – ब्राउन
उपाय – गुड़ का दान करें।

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: अगर सुबह उठते ही दिख जाएं घर में चींटियां तो जल्द मिलेगी ये बड़ी खुशखबरी

मूलांक 5

यदि आपने किसी भी महीने की 5,23 या 14 तारीख को जन्म लिया है तो आपका मूलांक बनता है पांच। राशि स्वामी है बुध।
करियर – कार्य क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी कार्य क्षेत्र एवं व्यापार में उत्साह बना रहेगा। कोई पुराना अधूरा काम आज संपन्न कर सकते हैं जिसके कारण आपको आने वाले समय में सफलता एवं पदोन्नति प्राप्त होगी।
मनी – आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। धन लाभ होगा। अनावश्यक खर्चा कर सकते हैं। आर्थिक स्थिति को लेकर के कोई नई खुशखबरी है।
लव रिलेशनशिप – दांपत्य जीवन में सुधार आएगा। प्रेमी के साथ समय बीतेगा। अविवाहित लोगों के लिए रिश्ते से संबंधित खुशखबरी आ सकती है।
स्वास्थ्य – स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। तनावमुक्त महसूस करेंगे। ऊर्जावान रहेंगे जिसके कारण बहुत सारे कार्य आज संपन्न कर पाएंगे। मगर आने वाले समय में स्वास्थ्य का ध्यान रखने की आवश्यकता है।
शुभ रंग – हरा
उपाय – ॐ काल भैरवाय नमः का जाप करें।

मूलांक 6

यदि आपने किसी भी महीने की 6,24 या 15 तारीख पर जन्म लिया है तो आपका मूलांक बनता है 6। आपके राशि स्वामी है शुक्र।
करियर – मेहनत करने की आवश्यकता है चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा मेहनत के बिना पर्याप्त फल नहीं प्राप्त होंगे।
मनी – आर्थिक स्थिति मे सफलता प्राप्त होगी । यदि कहीं पर धन निवेश कर रखा है तो वहां से धन लाभ होने की संभावना है।
लव रिलेशनशिप – प्रेमी के साथ समय बीतेगा प्रेम संबंधों में कोई महत्वपूर्ण फैसला ले सकते हैं परिवार का सहयोग रहेगा।
स्वास्थ्य – स्वास्थ्य को लेकर के चिंताएं हो सकती हैं यदि मधुमेह की शिकायत है तो स्वास्थ्य का निरंतर ध्यान रख कर के चले।
शुभ रंग – ग्रे।
उपाय – भैरव नाथ जी को मदिरा अर्पित करें।

मूलांक 7

यदि आपने किसी भी महीने की 7, 16 या 25 तारीख को जन्म लिया है तो आपका मूलांक बनता है 7। आपकी राशि स्वामी है केतु।
करियर – करियर में खुशखबरी मिलेगी। पुराने अधूरे काम बनेंगे मेहनत करने की आवश्यकता है मेहनत करे बिना कार्य पूरे नहीं होंगे।
मनी – धन खर्च पर ध्यान रख कर चलें अनावश्यक धन खर्चा ना होने दे। ज्यादा घूमने फिरने की वजह से धन भी अधिक खर्चा हो सकता है।
लव रिलेशनशिप – अविवाहित लोगों के लिए समय अनुकूल है ।मनचाहा रिश्ता मिलने की संभावना है परिवार के साथ संबंध मधुर होंगे।
स्वास्थ्य – स्वास्थ्य पहले से बेहतर होगा। मानसिक तनाव उत्पन्न हो सकता है। किसी से विवाद ना करें।
शुभ रंग – क्रीम
उपाय – भैरव जी को सिगरेट अर्पित करे।

यह भी पढ़ें: Prem Vivah ke Upay: प्रेम विवाह करने के लिए आज ही करें यह अचूक उपाय

मूलांक 8

अपने किसी भी महीने की 8, 17 या 26 तारीख को जन्म लिया है तो आपका मूलांक बनता है 8। आपके मूलांक के स्वामी है शनि ।
करियर – कार्यक्षेत्र में प्रमोशन हो सकती हैं। व्यवसाय को लेकर के कोई खुशखबरी आपको मिल सकती है। अधूरे काम पूरे होंगे।
मनी – धन को लेकर लाभ प्राप्त हो सकता है । धन की स्थिति बेहतर होती हुई नजर आ रही है। अचानक से धन लाभ होने की संभावना है।
लव रिलेशनशिप – रिश्तो में सुधार आएगा शाम का समय परिवार वालों के साथ बिताएंगे। प्रेमी के साथ कहीं घूमने फिरने का प्रोग्राम बना सकते हैं। प्रेम संबंध में है तो अपने प्रेमी को अपने परिवार वालों से मेल मिलाप करवा सकते हैं।
स्वास्थ्य – स्वास्थ्य में सुधार आएगा। ध्यान लगाने के लिए दिन शुभ रहेगा। आज के दिन योगा मेडिटेशन अवश्य करें।
शुभ रंग – जमुनी
उपाय – भैरव जी को उरद दाल के पुए अर्पित करे।

मूलांक 9

आपने किसी भी महीने की 9 ,18 या 27 तारीख को जन्म लिया है आपका मूलांक बनता है 9। आपके मूलांक के स्वामी हैं मंगल
करियर – मेला प्राप्त होगा बदलाव आएंगे महिला मित्र का सहयोग बना रहेगा जिसकी वजह से आज करियर में तरक्की प्राप्त हो सकती है।
मनी – धन लाभ होने की संभावना है आर्थिक स्थिति में सुधार रहेगा परंतु अनावश्यक खर्चे से बचें।
लव रिलेशनशिप – रिश्तो में सुधार आएगा ।प्रेम संबंधों में मधुरता रहेगी। प्रेमी के साथ कहीं घूमने का प्लान बना सकते हैं।
स्वास्थ्य – मानसिक तनाव की स्थिति कम होगी ।स्वास्थ्य में लाभ प्राप्त होगा स्वास्थ्य के लिए कुछ नया कर सकते हैं।
शुभ रंग – नारंगी
उपाय – काल भैरव जी की उपासना करें।

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष के ज्ञान पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। news24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।

HISTORY

Edited By

Sunil Sharma

First published on: Jan 13, 2023 03:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें