---विज्ञापन---

Vastu Tips: आपके घर में भी है छिपकली तो जल्द मिलेगी ये खुशखबरी!

Vastu Tips: आम तौर पर हम घरों में छिपकली को देखते ही भगा देते हैं या उसे मार देते हैं। वैसे ज्योतिष की बात की जाए तो ज्योतिष में छिपकली को शुभ बताया गया है। घर की अलग-अलग जगहों पर छिपकली का दिखना अलग-अलग खुशखबरियां लेकर आता है। जानिए शकुन शास्त्र से जुड़ी ऐसी ही […]

Edited By : Sunil Sharma | Updated: Feb 19, 2023 15:01
Share :
Vastu Tips, lizard in house meaning, lizard in house is good or bad, lizard in house vastu, is it lucky if a lizard falls on you, shakun shashtra,

Vastu Tips: आम तौर पर हम घरों में छिपकली को देखते ही भगा देते हैं या उसे मार देते हैं। वैसे ज्योतिष की बात की जाए तो ज्योतिष में छिपकली को शुभ बताया गया है। घर की अलग-अलग जगहों पर छिपकली का दिखना अलग-अलग खुशखबरियां लेकर आता है। जानिए शकुन शास्त्र से जुड़ी ऐसी ही कुछ बातों के बारे में

घर में सुबह छिपकली का दिखना (Lizard Vastu Tips in Hindi)

ज्योतिष के विद्वानों के अनुसार घर में छिपकली का होना एक शुभ लक्षण है। जहां एक ओर छिपकली मक्खी-मच्छर और दूसरे कीड़े-मकौड़े खा कर घर की गंदगी दूर करती हैं, वहीं दूसरी ओर उसका दिखना पैसे के आने का संकेत देता है।

---विज्ञापन---

यदि घर में सुबह उठते ही छिपकली दिखाई देना किसी बड़े आर्थिक लाभ की भविष्यवाणी करता है। यदि छिपकली सुबह के समय घर के फर्श पर चलती हुई दिखे तो निश्चित रूप से आय के नए स्रोत बनते हैं और इनकम बढ़ जाती है।

यह भी पढ़ें: आपकी हर मनचाही इच्छा पूरी करेंगे ज्योतिष के ये आसान टोटके

---विज्ञापन---

घर के पूजा स्थान पर छिपकली का होना (Lizard in Temple)

घर में पूजास्थान या पूजा के कक्ष में छिपकली का होना लक्ष्मी के आगमन का प्रतीक है। आपने भी यह नोट किया होगा कि छिपकली घर के चाहे जिस कोने में दिख जाएं, पूजा स्थान पर नहीं दिखती है। जहां पूजा कक्ष में छिपकली रहती है, वहां अखंड लक्ष्मी का वास होता है और कुबेर के भंडार भी उस घर के लिए खुल जाते हैं। अतः वहां से तो भूल कर भी छिपकली को न भगाएं।

दिवाली की रात छिपकली का दिखना

यूं तो दिवाली की रात को छिपकली दिखाई नहीं देती है लेकिन यदि उस दिन जिस भी व्यक्ति को छिपकली दिख जाए, उसका भाग्य खुल जाता है। आने वाला समय उस व्यक्ति के लिए कई तरह की खुशखबरियां लेकर आता है।

यह भी पढ़ें: Til Ka Rahasya: नोरा फतेही के दिल पे ‘तिल’, कैसी होती हैं ऐसी लड़कियां …बाकी अंगों में होने के क्या हैं मायने और महत्व? जानें

शरीर पर छिपकली के गिरने का भी है अलग अर्थ

लोग जिस छिपकली को देखते ही डर जाते हैं, वही छिपकली यदि व्यक्ति पर गिर जाए तो क्या होगा? शकुन शास्त्र में कहा गया है कि यदि व्यक्ति के सिर पर छिपकली गिरे तो व्यक्ति के भाग्य में राजयोग बनता है। वह जिस भी कार्य में हाथ डालता है, उसमें सफलता मिलती है।

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष के ज्ञान पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। news24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।

HISTORY

Edited By

Sunil Sharma

First published on: Feb 19, 2023 02:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें