TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

Surya Gochar 2026: इन 3 राशियों के लिए खुला खुशियों का ‘गोल्डन डोर’, ग्रहों के राजा सूर्य ने किया अपने ही नक्षत्र में गोचर

Surya Gochar 2026 Horoscope: ग्रहों के राजा सूर्य ने काफी समय बाद अपने ही नक्षत्र उत्तराषाढ़ा में कदम रखा है. चलिए जानते हैं कि ये बड़ी ज्योतिषीय घटना किस समय हुई है और इससे किन-किन राशियों के लोगों के लिए खुशियों का 'गोल्डन डोर' खुल गया है.

Credit- News24 Graphics

Surya Gochar 2026 Horoscope: नवग्रहों में पहला स्थान ग्रहों के राजा 'सूर्य' को प्राप्त है, जिन्हें देवता भी माना जाता है. जब-जब सूर्य देव की चाल में परिवर्तन होता है, तब-तब लोगों के जीवन में अच्छा-खासा बदलाव देखने को मिलता है. खासकर, सूर्य की ऊर्जा तब और ज्यादा बढ़ जाती है, जब वो अपने ही राशि या नक्षत्र में प्रवेश करते हैं. पंचांग के अनुसार, 11 जनवरी 2026 को सूर्य ग्रह ने उत्तराषाढ़ा नक्षत्र में गोचर यानी प्रवेश किया है, जिसके स्वामी वह खुद हैं. ऐसे में उनकी ऊर्जा और ज्यादा बढ़ गई है.

यहां पर आपको उन राशियों के बारे में जानने को मिलेगा, जिनके लिए सूर्य गोचर के शुभ प्रभाव से खुशियों व सफलता का 'गोल्डन डोर' खुल गया है.

---विज्ञापन---

वृषभ राशि:

सूर्य ग्रह का अपने ही नक्षत्र उत्तराषाढ़ा में प्रवेश करना वृषभ राशि वालों के लिए किसी खजाने से कम नहीं है. कुछ ही समय में आपकी कोई बड़ी इच्छा पूरी होगी, जिसके बाद आपको जीवन की तमाम समस्याओं से मुक्ति मिलेगी. इसके अलावा पिता के साथ ज्यादा समय बिताने का मौका मिलेगा. साथ ही आप उनके अनुभवों का लाभ भविष्य में उठाएंगे.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Mercury Transit 2026 Horoscope: शुरू हुए इन 3 राशियों के संघर्ष से भरे दिन, बुध गोचर का पड़ रहा है अशुभ प्रभाव

सिंह राशि:

सूर्य ग्रह की प्रिय राशियों में से एक सिंह के जातकों का गोल्डन पीरियड शुरू हो चुका है. जल्द आपका और सफलता के बीच का फासला कम होगा. साथ ही आपके स्वभाव में नरमी और चेहरे पर रंगत आएगी. चीजों को देखने का नजरिया आप बदलेंगे, जिससे पारिवारिक रिश्ते सुधरेंगे. साथ ही सामाजिक मेलजोल बढ़ेगा.

मकर राशि:

केवल वृषभ और सिंह ही नहीं मकर राशि वालों को भी सूर्य गोचर के सकारात्मक प्रभाव से जीवन में कुछ बड़ा करने का मौका मिलेगा. आप अपने परिवार वालों को एकजुट करेंगे और उनके साथ अच्छा समय बिताएंगे. किसी पुराने दोस्त को मनाने में भी आपको सफलता मिलेगी. भविष्य के नजरिए से किया गया निवेश लाभदायक रहेगा. इसके अलावा आपकी नेतृत्व क्षमता में सुधार होगा, जिससे लोगों से मिलने-जुलने में आसानी होगी.

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.


Topics:

---विज्ञापन---