---विज्ञापन---

ज्योतिष

Grah Gochar Rashifal: सूर्य-चन्द्र के व्यतिपात योग से इन 3 राशियों को धनलाभ, करें ये उपाय

Grah Gochar Rashifal: 31 अक्टूबर 2025 से बन रहा व्यतिपात योग नवंबर महीने में 3 राशियों के लिए आत्मचिंतन और सुधार का विशेष अवसर लेकर आ रहा है। ज्योतिष के अनुसार, सही सोच, संयम और शुभ कर्मों से ये जातक न केवल चुनौतियों को संभाल सकते हैं, बल्कि धन, सेहत और मानसिक शांति की ओर भी बढ़ सकते हैं। आइए जानते हैं, कौन-सी हैं ये राशियाँ और क्या उपाय उन्हें संतुलन व सफलता दिला सकते हैं।

Author Written By: Shyamnandan Author Published By : Shyamnandan Updated: Oct 31, 2025 15:08
vyatipat-yog

Grah Gochar Rashifal: आज शुक्रवार, 31 अक्टूबर 2025 की सुबह 09:34 बजे से सूर्य और चंद्रमा के संयोग से बन रहा व्यतिपात योग एक महत्वपूर्ण खगोलीय घटना है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यह योग केवल सावधानी की नहीं बल्कि आत्मचिंतन, संतुलन और सुधार का शुभ अवसर लेकर आता है। यह समय अपने विचारों को स्थिर करने, अधूरे कार्यों को पूरा करने और जीवन में नई दिशा पाने का संकेत देता है।

ज्योतिषाचार्य हर्षवर्धन शांडिल्य के अनुसार, इस योग का असर यूं तो सभी राशियों पर दिखाई देगा, लेकिन 3 राशियों के जातकों को यह योग सही दृष्टिकोण, संयम और सकारात्मक कर्मों से इस अवधि को आत्मिक विकास, आर्थिक सुधार और मानसिक शांति के समय में बदल सकती हैं। आइए जानते हैं, ये 3 राशियां कौन-सी हैं, जिन्हें यह योग नई समझ, आत्मबल और सफलता का अवसर प्रदान करने वाला साबित हो सकता है?

---विज्ञापन---

वृषभ राशि

वृषभ राशि के जातकों के लिए यह व्यतिपात योग सकारात्मक परिवर्तन लेकर आया है। लंबे समय से अटके हुए कार्य अब गति पकड़ सकते हैं। धन लाभ के योग बन रहे हैं और रुके हुए लेन-देन वापस मिल सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपकी मेहनत को पहचान मिलेगी, जिससे आत्मविश्वास बढ़ेगा। सेहत में सुधार होगा और पुराने रोगों से राहत मिल सकती है। परिवार में सौहार्द बढ़ेगा, और किसी शुभ समाचार से मन प्रसन्न रहेगा। इस दौरान

करें ये उपाय: अपने प्रयासों में निरंतरता बनाए रखें और माता लक्ष्मी की आराधना करें, इससे भाग्य मजबूत होगा।

---विज्ञापन---

तुला राशि

तुला राशि वालों के लिए यह समय आत्मविकास और मानसिक शांति का है। व्यतिपात योग आपको जीवन की दिशा पर पुनर्विचार करने का अवसर दे रहा है। करियर में नई संभावनाएँ खुलेंगी और किसी वरिष्ठ व्यक्ति का मार्गदर्शन आपको आगे बढ़ने में मदद करेगा। आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और निवेश से लाभ मिलने के संकेत हैं। सेहत पहले से बेहतर रहेगी, विशेषकर मानसिक तनाव से मुक्ति मिलेगी। परिवार और रिश्तों में मधुरता बढ़ेगी।

करें ये उपाय: इस अवधि में चंद्रमा को अर्घ्य देना और सफेद वस्त्र पहनना शुभ रहेगा।

मकर राशि

मकर राशि के जातकों के लिए यह योग नई ऊर्जा और आत्मबल लेकर आया है। ग्रह स्थिति आपके पक्ष में काम कर रही है, जिससे रुके हुए कार्य पूरे होंगे। नौकरी में प्रमोशन या नई जिम्मेदारी मिलने के योग हैं। व्यापार में विस्तार या नए सौदों से लाभ होगा। स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से यह समय सुकूनभरा रहेगा, पुरानी थकान दूर होगी और मन में सकारात्मकता बढ़ेगी। किसी यात्रा से शुभ समाचार मिल सकता है। आध्यात्मिकता की ओर झुकाव बढ़ेगा।

करें ये उपाय: भगवान शिव की उपासना इस समय विशेष लाभदायक रहेगी।

ये भी पढ़ें: Satyug Diwas 2025: आज से शुरू हुआ था सतयुग, जानें भगवान विष्णु के 4 अवतार और इस युग की प्रमुख घटनाएं

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.

First published on: Oct 31, 2025 02:39 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.