Shukrawar Upay: सप्ताह के सात दिन किसी न किसी देवी देवता को समर्पित है। आज शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी को समर्पित है। ऐसे में कुछ ज्योतिष उपाय करने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शुक्रवार के दिन कुछ उपाय करने से घर में सुख-समृद्धि और भौतिक ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, यदि किसी जातक की आर्थिक स्थिति खराब है या फिर बिजनेस में लाभ पाना चाहते हैं, या जीवन में आ रही परेशानियों का समाधान निकालना चाहते हैं, तो ऐसे में शुक्रवार के दिन कुछ उपाय करने चाहिए। आज इस खबर में शुक्रवार को मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए तीन उपायों के बारे में विस्तार से जानेंगे।
शुक्रवार के उपाय
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जीवन में सुख-समृद्धि के लिए बाजार से मां लक्ष्मी की तस्वीर लाकर घर के मंदिर में स्थापित करें। तस्वीर पर पुष्प अर्पित करें। मान्यता है कि ऐसा करने से जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है।
यह भी पढ़ें- 22 दिसंबर 6 और 9 मूलांक वालों के लिए रहेगा बेहद खास, पढ़ें दैनिक अंक राशिफल
यदि जो जातक अपने जीवन में सौभाग्य में बढ़ोतरी करना चाहते हैं, तो वह शुक्रवार के दिन एक रुपये का सिक्का लेकर घर के मंदिर में मां लक्ष्मी के आगे रखें। साथ ही मां लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजा करें। मान्यता है ऐसा करने से मां लक्ष्मी आपके सौभाग्य में बढ़ोतरी करती हैं।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, यदि किसी जातक का स्वास्थ्य खराब चल रहा है तो ऐसे में शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी के मंदिर में जाकर शंख चढ़ाना चाहिए। साथ ही मां लक्ष्मी को घी और मखाने का भोग अर्पित करना चाहिए। इन चीजों को अर्पित करने के बाद मां लक्ष्मी के आगे हाथ जोड़कर अपने स्वास्थ्य को ठीक करने के लिए प्रार्थना करें। मान्यता है ऐसा करने से स्वास्थ्य ठीक हो जाता है। साथ ही मां लक्ष्मी का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है।
यह भी पढ़ें- नए साल पर दोस्तों या रिश्तेदारों को भूलकर न दें ये गिफ्ट, वरना होगा पछतावा
डिस्क्लेमर:यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।