---विज्ञापन---

ज्योतिष

Shukra Gochar: 29 नवंबर से पहले इन 3 राशियों को मिलेगी अपार सफलता, शुभ रहेगा शुक्र गोचर

Shukra Gochar 2025 Rashifal: साल 2025 में नवंबर के महीने मे 29 तारीख को शुक्र ग्रह का गोचर होगा. इस गोचर का प्रभाव महीने की शुरुआत से ही कुछ राशियों के ऊपर पड़ने लगेगा. आज हम आपको पंचांग की मदद से उन तीन राशियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके जातकों के जीवन में शुक्र गोचर से पहले सुख, समृद्धि, धन, वैभव और ऐश्वर्या आदि का स्थाई वास होने की संभावना अधिक है.

Author Written By: Nidhi Jain Updated: Oct 23, 2025 19:28
Shukra Gochar 2025
Credit- News24 Graphics

Shukra Gochar 2025 Rashifal: ज्योतिष शास्त्र में हर एक ग्रह का अपना खास महत्व है, जो उसे अन्य ग्रहों से अलग बनाता है. शुक्र ग्रह की बात करें तो इसके कारण व्यक्ति को जीवन में सभी तरह की सुख-सुविधाएं मिलती हैं. दरअसल, शुक्र ग्रह धन, लग्जरी लाइफ, प्रेम, कला और सुख-सुविधाओं के दाता हैं. इसलिए शुक्र ग्रह का शुभ प्रभाव पड़ना प्रत्येक व्यक्ति के लिए कहीं न कहीं अच्छा होता है. पंचांग के अनुसार, 29 नवंबर 2025 को सुबह 03:06 पर शुक्र देव अनुराधा नक्षत्र में गोचर करेंगे. हालांकि, इस दौरान वह वृश्चिक राशि में संचार कर रहे होंगे. चलिए अब जानते हैं किन-किन राशियों के ऊपर नवंबर माह की शुरुआत से ही शुक्र गोचर का सकारात्मक प्रभाव पड़ना शुरू होगा.

मेष राशि

नवंबर माह की शुरुआत में शुक्र गोचर के सकारात्मक प्रभाव के कारण मेष राशिवालों को फायदा मिलना शुरू होगा. यदि आपका कोई काम लंबे समय से अटका हुआ है तो उसे गति मिलेगी. युवाओं का आत्मविश्वास चरम पर रहेगा क्योंकि करियर में एक नया मुकाम हासिल होगा. इसके अलावा उम्रदराज जातकों के स्वास्थ्य में सुधार होगा और उन्हें मानसिक शांति का अनुभव होगा.

---विज्ञापन---

कर्क राशि

शुक्र देव की सकारात्मक ऊर्जा के कारण कर्क राशिवालों के जीवन में कुछ अच्छे बदलाव होने शुरू होंगे. यदि आप नौकरी बदलने के बारे में सोच रहे हैं तो इसके लिए नवंबर माह के शुरुआती दिन बहुत अच्छे हैं. सामने से आपको किसी बड़ी कंपनी के साथ काम करने का ऑफर मिल सकता है. जिन लोगों का खुद का कारोबार है, उन्हें भी नई डील से अच्छा मुनाफा होगा. इस दौरान विवाहित लोगों के घर में कोई बड़ी समस्या नहीं आएगी.

वृश्चिक राशि

शुक्र का यह गोचर वृश्चिक राशि में रहते हुए होगा, ऐसे में इसका कहीं न कहीं कुछ सकारात्मक प्रभाव इन लोगों के जीवन पर पड़ेगा. नवंबर माह की शुरुआत में रुका हुआ पैसा मिल सकता है. इसके अलावा कुछ अन्य जगह से अचानक आर्थिक मुनाफा होगा. सिंगल लोगों के जीवन में प्यार का आगमन होने के प्रबल योग हैं. स्वास्थ्य के लिहाज से यह महीना तनावपूर्ण नहीं रहेगा.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Yuti 2025 Rashifal: शुरू हुआ 4 राशियों का गोल्डन टाइम, मिथुन राशि में बनी चंद्र-देवगुरु बृहस्पति की युति

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.

First published on: Oct 23, 2025 07:28 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.