---विज्ञापन---

ज्योतिष

Rajyog 2025: शुक्र गोचर से बना केंद्र त्रिकोण और मालव्य राजयोग, 26 जुलाई तक ये 3 राशियां रहेंगी ठाट-बाट से

Shukra Gochar 2025: बीते दिनों शुक्र ग्रह ने वृषभ राशि में गोचर किया है, जिसके कारण केंद्र त्रिकोण और मालव्य राजयोग बन रहा है। वैसे तो इन दोनों राजयोग का 12 राशियों के जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ेगा, लेकिन जिन तीन राशियों को विशेष लाभ होने के योग हैं, उनके बारे में हम आपको पंचांग की मदद से आज बताने जा रहे हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Nidhi Jain Updated: Jul 1, 2025 08:57
june-2025-grah-gochar-rashifal
सांकेतिक फोटो, Credit- News24 Graphics

Rajyog 2025: शुक्र को एक शुभ ग्रह माना जाता है, जो सुख, प्रेम, सुंदरता, धन और कला के दाता हैं। जिन लोगों के ऊपर शुक्र देव मेहरबान होते हैं, उन्हें जीवन का हर सुख मिलता है और वे मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहते हैं। लेकिन जब-जब शुक्र ग्रह की चाल में परिवर्तन होता है, तब-तब बारह राशियों के जीवन में परिवर्तन देखने को मिलता है।

द्रिक पंचांग के अनुसार, 29 जून 2025 को दोपहर 02 बजकर 17 मिनट पर शुक्र देव ने वृषभ राशि में गोचर किया है, जहां पर वह 26 जुलाई 2025 की सुबह 09 बजकर 02 मिनट तक रहेंगे। शुक्र के इस गोचर से केंद्र त्रिकोण और मालव्य राजयोग का निर्माण हुआ है, जिसका शुभ प्रभाव 26 जुलाई 2025 तक कई राशियों के ऊपर पड़ेगा।

---विज्ञापन---

कब बनता है केंद्र त्रिकोण और मालव्य राजयोग?

बता दें कि जब केंद्र और त्रिकोण भाव की दृष्टि एक-दूसरे पर पड़ती है या इनके स्वामी एक साथ आकर शुभ योग बनाते हैं, तब केंद्र त्रिकोण राजयोग का निर्माण होता है। वहीं, जब शुक्र देव जन्म कुंडली में पहले, चौथे या सातवें भाव में होते हैं, तो मालव्य राजयोग बनता है। इसके अलावा कई और परिस्थितियों में भी मालव्य राजयोग बनता है। केंद्र त्रिकोण और मालव्य राजयोग दोनों शुभ होते हैं, जिसके प्रभाव के कारण व्यक्ति को धन, वैभव, समृद्धि, मान-सम्मान, सुख और यश की प्राप्ति होती है।

ये भी पढ़ें- Aaj Ka Rashifal: 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा 1 जुलाई का दिन? पढ़ें आज का राशिफल

---विज्ञापन---

राजयोग का राशियों पर प्रभाव

मेष राशि

केंद्र त्रिकोण और मालव्य राजयोग के प्रभाव से मेष राशिवालों के जीवन में खुशियां बढ़ेंगी। किसी के पास पैसे अटके हैं, तो वे जल्द मिल सकते हैं। पुराने किए हुए निवेश से भी लाभ मिलना शुरू होगा और बचत बढ़ेगी। ऑफिस के काम और पर्सनल लाइफ के बीच संतुलन बना रहेगा। जुलाई में स्वजनों के साथ पिकनिक पर जाने का प्लान बन सकता है।

मकर राशि

आज किया हुआ निवेश मकर राशिवालों के लिए शुभ रहेगा। ये हफ्ता खत्म होने से पहले नौकरी कर रहे जातकों को कोई गुड न्यूज मिल सकती है। माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखेंगे, तो वे जल्द रिकवर होंगी। बिजनेसमैन जल्दबाजी में बिजनेस से जुड़ा कोई फैसला न लें। दुकानदारों के लिए नए साझेदारों के साथ काम करना लाभदायक रहेगा। विवाहित जातकों के रिश्तों में ताजगी आएगी।

मीन राशि

सोच-समझकर किए गए निवेश मीन राशिवाले कारोबारियों के लिए लाभदायक रहेंगे। विवाहित जातक बोलने से पहले सोचेंगे, तो रिश्तों में दरार नहीं आएगी। इसके अलावा महीने की शुरुआत में घरवालों की तरफ से कोई सुखद समाचार सुनने को मिल सकता है। किसी बड़े की सलाह पर लिए गए फैसले युवाओं के हित में रहेंगे।

ये भी पढ़ें- Ho’oponopono Prayer क्या है? जानें 4 लाइनों से कैसे पूरी हो सकती है कोई भी इच्छा

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

First published on: Jul 01, 2025 08:57 AM

संबंधित खबरें