Shukra Gochar 2024: वैदिक ज्योतिष में शुक्र देव को विशेष स्थान प्राप्त है, जिन्हें ऐश्वर्य, सुख और वैभव का दाता माना जाता है। जब-जब शुक्र देव राशि और नक्षत्र परिवर्तन करते हैं, तो उसका गहरा प्रभाव 12 राशियों के जीवन पर पड़ता है। पंचांग के अनुसार, अगले माह 7 नवंबर 2024 को वैभव के दाता शुक्र धनु राशि में प्रवेश करेंगे।
शुक्र के धनु राशि में गोचर करने से 12 राशियों के जीवन में सकारात्मक और नकारात्मक बदलाव आएगा। लेकिन तीन अनलकी राशियां ऐसी भी हैं, जिनके जातकों की परेशानियां शुक्र गोचर के कारण आने वाले दिनों में बढ़ने वाली हैं। आइए जानते हैं उन्हीं राशियों के बारे में, जिनके जातकों के ऊपर दिवाली के बाद दुखों का पहाड़ टूट सकता है।
मेष राशि
शुक्र गोचर से मेष राशि के जातकों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। लगातार कुछ दिनों तक लव लाइफ में परेशानियां बनी रहेंगी। पुरानी बातों को लेकर पार्टनर से बहस हो सकती है। संचार क्षमता में कमी आने से छात्रों के आत्मविश्वास में कमी आएगी। इसके अलावा टीचर जी की नाराजगी का भी सामना कर पड़ सकता है। नौकरीपेशा जातकों की सहकर्मियों से अनबन हो सकती है। निवेश करना इस समय इस राशि के जातकों के लिए सही नहीं रहेगा, नुकसान होने की पूरी संभावना है।
ये भी पढ़ें- Love Rashifal: दिवाली से पहले 3 राशियों को मिलेगा सच्चा प्यार, 1 का पार्टनर से होगा झगड़ा!
धनु राशि
दिवाली के बाद धनु राशि के जातकों को गंभीर चोट लग सकती है। लगातार कई दिनों तक अस्पताल के चक्कर लगाने पड़ेंगे, जिसकी वजह से मानसिक तनाव रहेगा। कारोबारियों को इस समय किए गए निवेश से बड़ा नुकसान हो सकता है। इसके अलावा कारोबार के विस्तार के लिए बनाई गई योजनाएं भी समय पर पूरी नहीं हो पाएंगी, जिसके कारण तनाव रहेगा। जो लोग जॉब कर रहे हैं, उन्हें आने वाले कुछ दिनों में धन हानि हो सकती है।
कुंभ राशि
मेष राशि के अलावा कुंभ राशि के जातकों के ऊपर भी शनि गोचर का नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। जरूरत से ज्यादा किसी पर विश्वास करना नौकरीपेशा जातकों को भारी पड़ सकता है। धन हानि होने की पूरी संभावना है। करियर में आगे बढ़ने के अवसर प्राप्त नहीं होंगे, जिसकी वजह से युवाओं का मन परेशान रहेगा। मार्केटिंग सेक्टर से जुड़े जातकों की सेहत खराब हो सकती है। बड़े-बुजुर्गों को पुरानी बीमारी का दर्द एक बार फिर परेशान करेगा।
ये भी पढ़ें- Zodiac Signs: दिवाली से पहले इन 3 राशियों की पैसों से भरेगी झोली! मंगल-चंद्र गोचर से बना नीचभंग राजयोग
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।