Trendingimran khanSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

Shubh Yog Rashifal: पूरे दिसंबर इन 5 राशियों को होगी जबरदस्त इनकम, शुक्र-मंगल के ‘अष्टादश योग’ से होगा कमाल

Shubh Yog Rashifal: 3 दिसंबर 2025 से वैदिक ज्योतिष के दो महत्वपूर्ण ग्रह, शुक्र और मंगल, एक-दूसरे के साथ 18 डिग्री की कोणीय स्थिति में रहेंगे. इससे अष्टादश योग का निर्माण होगा. इस शुभ योग के प्रभाव से 5 राशियों के लिए विशेष रूप से आर्थिक लाभ और जबरदस्त आय की संभावना बन रही है. आइए जानते हैं, ये लकी राशियां कौन-कौन सी हैं?

Shubh Yog Rashifal: वैदिक ज्योतिष में सुख, ऐश्वर्य और प्रेम के स्वामी ग्रह शुक्र और ऊर्जा, साहस, भूमि, दुकान और मकान के दाता ग्रह मंगल 4 दिसंबर 2025, बुधवार सुबह के 8:34 AM बजे से एक-दूसरे के केवल 18 डिग्री कोण पर स्थित होंगे. इस विशेष कोणीय स्थिति को 'अष्टादश योग' कहा जाता है, जिसे अत्यंत शुभ माना गया है. अंग्रेजी में इसे विजिंटाइल एस्पेक्ट (Vigintile Aspect) कहते हैं.

ज्योतिषाचार्य हर्षवर्धन शांडिल्य बताते हैं कि हिन्दू धर्म और ज्योतिष शास्त्र में 18 की संख्या को बेहद शुभ माना जाता है, क्योंकि इसका योग 9 होता है, जो अंक ज्योतिष में सबसे शक्तिशाली अंक माना जाता है. साथ ही, कुंडली का नवां भाव भी सबसे अधिक भाग्यवर्धक माना जाता है. इस दुर्लभ संयोग का प्रभाव सभी राशियों पर दिखाई देगा, लेकिन 5 राशियों के लिए यह दिन विशेष रूप से आर्थिक लाभ, करियर में उन्नति और समृद्धि लेकर आने वाला है. आइए जानें, कौन-कौन सी राशियां इस शुभ योग से सबसे अधिक लाभान्वित होंगी?

---विज्ञापन---

मेष राशि

दिसंबर में मेष राशि वालों के लिए अष्टादश योग खास अवसर लेकर आया है. इस समय आपके कार्यक्षेत्र में नई जिम्मेदारियां और अवसर मिल सकते हैं. मेहनत का फल आर्थिक रूप से विशेष रूप से देखने को मिलेगा. निवेश और व्यापार में लाभ की संभावना बढ़ रही है. परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी. मित्रों का सहयोग मिलेगा. स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें, हल्की योग और ध्यान से मानसिक ऊर्जा में सुधार होगा.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Tulsi Puja Niyam: इन 3 मौकों पर तुलसी को जल चढ़ाना है सख्त मना, वरना रुक सकती है घर की तरक्की

सिंह राशि

सिंह राशि के जातकों के लिए यह समय भाग्यवर्धक और सफलता भरा रहेगा. नौकरी या व्यवसाय में उन्नति के स्पष्ट संकेत हैं. आर्थिक लाभ के नए रास्ते खुलेंगे. पुराने कर्ज या समस्याएं हल हो सकती हैं. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा और आपके भीतर आत्मविश्वास बढ़ेगा. शिक्षा और कौशल विकास में समय निवेश करें, भविष्य में यह लाभकारी रहेगा.

कन्या राशि

कन्या राशि वालों के लिए अष्टादश योग धन-संपत्ति और करियर के अवसर लाएगा. नई योजनाओं में सफलता मिल सकती है. नौकरी या व्यापार में मान-सम्मान बढ़ेगा. निवेश या नए प्रोजेक्ट से अच्छी आमदनी होने की संभावना है. परिवारिक माहौल सुखद रहेगा. मानसिक शांति बनी रहेगी. संपत्ति और दस्तावेज़ों का ध्यान रखें, भविष्य में विवाद से बचने में मदद मिलेगी.

धनु राशि

धनु राशि के जातकों के लिए यह योग आर्थिक उन्नति और करियर में सफलता का संकेत दे रहा है. व्यापारियों को लाभ मिलेगा और नौकरीपेशा लोग पदोन्नति या अतिरिक्त जिम्मेदारी पा सकते हैं. वित्तीय स्थिति मजबूत होगी. लंबे समय के लिए सुरक्षा का अनुभव होगा. सामाजिक संबंध भी मजबूत होंगे. यात्रा या नई तकनीक सीखने के अवसर सामने आएंगे, जिससे आगे करियर में फायदा होगा.

कुंभ राशि

कुंभ राशि वालों के लिए दिसंबर का महीना विशेष रूप से लाभकारी रहेगा. आपकी मेहनत का फल आर्थिक रूप से मिलेगा. नौकरी, व्यापार या निवेश में लाभ के अवसर बढ़ेंगे. परिवार और मित्रों का सहयोग मिलेगा. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. मानसिक उत्साह भी उच्च रहेगा. संचार और नेटवर्किंग पर ध्यान दें, नए संपर्क भविष्य में अवसर लेकर आएंगे.

ये भी पढ़ें: Success Tips: हनुमान जी के 4 गुण जो आपको भी बना सकते हैं सुपर सक्सेसफुल

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।


Topics:

---विज्ञापन---