---विज्ञापन---

ज्योतिष

Shani Vakri 2025: बुलंदियां छूने के लिए तैयार हो जाएं ये 3 राशियां, शनि ने मीन राशि में चलना शुरू की वक्री चाल

Saturn Retrograde: आज 13 जुलाई 2025 को मीन राशि में रहते हुए शनिदेव ने वक्री यानी उल्टी चाल चलना शुरू कर दिया है। शनि की वक्री चाल से कुछ राशियों के जातकों का भाग्य मजबूत होगा। चलिए जानते हैं वो कौन-सी तीन राशियां हैं, जिन्हें आज से शनि की उल्टी चाल से फायदा ही फायदा होने वाला है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Nidhi Jain Updated: Jul 13, 2025 09:42

Shani Vakri 2025: शनि एक बहुत ही महत्वपूर्ण ग्रह है, जिसे कर्म और न्याय का देवता भी माना जाता है। शनि के शुभ प्रभाव के कारण ही व्यक्ति के अंदर धैर्य आता है और वो अपने सपनों को हासिल करने के लिए मेहनत करता है। हालांकि, जब-जब शनि ग्रह की जगह बदलती है तो उसका गहरा प्रभाव राशियों के जीवन के छोटे से छोटे पहलू पर पड़ता है। द्रिक पंचांग के अनुसार, आज सावन माह के तीसरे दिन 13 जुलाई को सुबह 09 बजकर 36 मिनट पर शनि देव वक्री हो गए हैं। शनि ने मीन राशि में रहते हुए उल्टी चाल चलना शुरू कर दिया है, जो कि 28 नवंबर 2025 की सुबह 09 बजकर 20 मिनट तक इसी अवस्था में रहेंगे।

ये 138 दिन कई राशियों के लोगों के लिए अच्छे रहेंगे। इस दौरान उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के मौके मिलेंगे और सेहत भी अच्छी रहेगी। इसके अलावा जीवन में सुकून रहेगा। आइए जानते हैं कि शनि की वक्री चाल से 2025 में किन राशिवालों को धन, सुख, वैभव और मान-सम्मान की प्राप्ति होने की संभावना अधिक है।

---विज्ञापन---

मिथुन राशि

शनि की वक्री चाल का मिथुन राशिवालों के 10वें भाव पर प्रभाव पड़ेगा। कुंडली के दसवें भाव का संबंध कर्म, करियर और सार्वजनिक छवि से होता है। इस दौरान जो लोग अच्छे कर्म करेंगे, उनके जीवन में खुशियां बढ़ेंगी। रुके हुए कार्य को गति मिलेगी और धन की प्राप्ति होगी। नई डील्स और पार्टनरशिप से बिजनेसमैन को लाभ होगा। जबकि नौकरी कर रहे जातक, खासकर युवा वर्ग अपने करियर को लेकर संतुष्ट होंगे। इसके अलावा सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ने के भी योग हैं।

ये भी पढ़ें- Love Rashifal: शनि की उल्टी चाल का मेष से लेकर मीन राशिवालों की लव लाइफ पर कैसा प्रभाव पड़ेगा? जानें राशिफल और उपाय

---विज्ञापन---

कर्क राशि

मिथुन के अलावा कर्क राशिवालों के लिए भी शनि का उल्टी चाल चलना शुभ रहेगा। शनि की इस चाल का आपके 9वें भाव पर प्रभाव होगा, जिसका संबंध भाग्य, लंबी यात्रा और पढ़ाई से है। स्टूडेंट्स का अच्छा रिजल्ट आएगा और परिवारवालों के साथ संबंध अच्छे होंगे। इस दौरान आपको प्रोफेशनल काम के चलते लंबी यात्रा करने का मौका मिलेगा। आध्यात्मिक कामों में मन लगेगा, जिससे मानसिक शांति मिलेगी। इसके अलावा रुका हुआ पैसा भी मिल सकता है।

मीन राशि

वैसे तो इस समय शनि गोचर का मीन राशिवालों पर अशुभ प्रभाव पड़ रहा है। लेकिन शनि का वक्री होना इनके लिए शुभ रहेगा। शनि की वक्री चाल से शनि गोचर का कुछ प्रभाव कम होगा और पहले भाव पर गहरा असर होगा। कुंडली के पहले भाव का संबंध पर्सनैलिटी और आत्मविश्वास से होता है। शनि की वक्री चाल के दौरान मीन राशिवालों के कॉन्फिडेंस में इजाफा होगा और वो अनुशासन में रहेंगे। अपने करियर को लेकर सीरियस होंगे और कुछ बड़ा हासिल करने के लिए मेहनत करेंगे। इसके अलावा सेहत का साथ मिलेगा और व्यक्तित्व में निखार आएगा।

ये भी पढ़ें- Guru Gochar: आज से 3 राशियों के जीवन में बढ़ेंगी खुशियां, देवगुरु बृहस्पति ने किया गोचर

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

First published on: Jul 13, 2025 09:37 AM

संबंधित खबरें