---विज्ञापन---

ज्योतिष

Shani Dhaiya 2025 Rashifal: तुला राशि से शनि ढैया खत्म, जानें नौकरी, कारोबार, रिश्ते और सेहत पर होगा क्या असर

Shani Dhaiya 2025 Rashifal: शनि की ढैया खत्म होने के बाद तुला राशि के जातकों के लिए आने वाले तीन महीने किस तरह से जीवन में बदलाव और सफलता लेकर आएंगे? क्या नौकरी, कारोबार और रिश्तों में अब शुभ अवसर बनेंगे? आइए जानते हैं तुला राशि राशिफल।

Author Written By: Shyamnandan Updated: Oct 21, 2025 22:51
shani-dhaiya-tula-rashifal

Shani Dhaiya 2025 Rashifal: तुला राशि के जातकों के लिए आने वाले 3 महीने खास बदलाव और नई उम्मीद लेकर आने वाला है। जो कठिनाइयां शनि की ढैया के कारण पिछले लंबे समय से चल रही थीं, वे अब धीरे-धीरे खत्म हो रही हैं। 17 जनवरी 2023 से 29 मार्च 2025 तक चली यह अवधि खत्म होने के बाद आपकी जिंदगी में राहत और सफलता के नए रास्ते खुलने वाले हैं। आइए जानते हैं, कैसे ये 3 महीने इस राशि के जातकों को जीवन के महत्वपूर्ण क्षेत्रों को प्रभावित करेंगे?

करियर में प्रगति और सफलता

अक्टूबर से दिसंबर के बीच गुरु और शनि संयोग करियर के लिए शुभ रहेगी। गुरु का 18 अक्टूबर को दशम भाव में प्रवेश आपके प्रयासों को सार्थक बनाएगा। यह समय नई परियोजनाओं को शुरू करने और पुरानी योजनाओं को पूरा करने के लिए उत्तम है। शनि का छठे भाव में होना नौकरी में स्थिरता और सम्मान दिलाएगा। खासकर आईटी, मीडिया, और संचार क्षेत्र से जुड़े लोग इस दौरान नई ऊंचाइयां छू सकते हैं। प्रमोशन, नई जिम्मेदारियां या बेहतर पद पाने की संभावना भी मजबूत रहेगी।

---विज्ञापन---

कारोबार में उन्नति के अवसर

शनि की पनौती खत्म होने से कारोबार में लाभ और समृद्धि का संकेत है। शुक्र धन भाव में पहुंचकर अचानक धन लाभ या संपत्ति के मामलों में सफलता दे सकते हैं। मंगल ग्रह का 27 अक्टूबर को दूसरे भाव में प्रवेश व्यापार में तेजी लाएगा। हालांकि, इस दौरान वाणी और व्यवहार पर संयम रखना जरूरी होगा ताकि संबंधों में किसी प्रकार की परेशानी न हो। नए निवेश या प्रोजेक्ट्स के लिए यह समय अच्छा रहेगा।

ये भी पढ़ें: Navpancham Yog: 7 दिन बाद मंगल गुरु बनाएंगे शक्तिशाली नवपंचम योग, बुलंदियों पर होगा इन 4 राशियों की किस्मत का सितारा

---विज्ञापन---

रिश्तों में बढ़ेगी मधुरता और खुशहाली

शुक्र के प्रभाव से दांपत्य जीवन में सुधार होगा। पुराने झगड़े और मनमुटाव खत्म होंगे। परिवार में शांति और प्यार बढ़ेगा। पंचम भाव के सक्रिय होने से प्रेम संबंधों और बच्चों से जुड़ी खुशखबरी मिल सकती है। दोस्तों और परिवार के साथ संवाद बढ़ाएं, यह आपके लिए मानसिक संतुलन और सुकून लाएगा। नए रिश्तों के लिए भी समय अनुकूल है।

स्वास्थ्य और मानसिक स्थिति

स्वास्थ्य पर ध्यान देना जरूरी रहेगा। 17 अक्टूबर से सूर्य नीच भाव में रहेगा, इसलिए वाणी और व्यवहार में संयम रखें। तनाव या गुस्से से बचें। शनि और गुरु के अनुकूल प्रभाव से मानसिक शांति मिलेगी और स्वास्थ्य में सुधार होगा। ध्यान, योग और नियमित व्यायाम आपके लिए फायदेमंद रहेगा। खासकर पाचन तंत्र और हार्ट (हृदय) की देखभाल करें।

ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: बच्चों की परवरिश में ये 5 गलतियां माता पिता को बना देती हैं असफल

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.

First published on: Oct 21, 2025 10:51 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.