---विज्ञापन---

ज्योतिष

Samudrik Shastra: शरीर के ये निशान दिलाते हैं कम उम्र में पैसा, पद और पहचान, जानें सामुद्रिक शास्त्र शास्त्र की मान्यताएं

Samudrik Shastra: सामुद्रिक शास्त्र में शरीर की बनावट, हथेली और खास चिन्हों से भाग्य के ऐसे संकेत और निशान बताए गए हैं, जो इंसान को कम उम्र में पैसा, पद और पहचान दिलाते हैं. चेक करें, क्या आपके शरीर पर भी ऐसे शुभ संकेत हैं और जानें प्राचीन मान्यताओं का अर्थ?

Author Written By: Shyamnandan Updated: Jan 20, 2026 15:57
Samudrik-Shastra

Samudrik Shastra: सामुद्रिक शास्त्र भारतीय संस्कृति से जुड़ा एक प्राचीन शास्त्र माना जाता है. इसमें व्यक्ति के शरीर की बनावट, हाथों की रेखाओं और कुछ खास चिन्हों के आधार पर उसके स्वभाव, भाग्य और भविष्य के संकेत बताए जाते हैं. पुराने ग्रंथों में इन शारीरिक लक्षणों को शुभ और अशुभ संकेतों से जोड़कर समझाया गया है. मान्यता है कि शरीर पर मौजूद ये निशान जीवन में मिलने वाले अवसरों की ओर इशारा करते हैं. आइए जानते हैं, शरीर के ये शुभ निशान कौन-से हैं, जो इंसान को कम उम्र में ही सफलता और धन दिलाते है?

चौड़ी छाती और गहरी नाभि

सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार जिस व्यक्ति की छाती चौड़ी और नाभि गहरी होती है, उसे भाग्यशाली माना जाता है. ऐसी शारीरिक बनावट वाले लोग कम उम्र में ही अपने जीवन में तरक्की कर लेते हैं. मान्यता है कि इन्हें सही समय पर अच्छे अवसर मिलते हैं और मेहनत सफल होती है.

---विज्ञापन---

धन की स्थिरता का संकेत

ग्रंथों में कहा गया है कि इन गुणों वाले लोगों को जीवन में धन की कमी कम झेलनी पड़ती है. इनके पास आय के साधन बने रहते हैं. आर्थिक स्थिति सामान्य से बेहतर रहती है और जरूरत के समय सहारा मिलता है.

सुखी पारिवारिक जीवन

सामुद्रिक शास्त्र यह भी बताता है कि ऐसे लोगों का पारिवारिक जीवन सुखी रहता है. घर में आपसी समझ और सहयोग बना रहता है. सामाजिक दायरे में भी इन्हें सम्मान मिलता है और रिश्ते मजबूत रहते हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Numerology Secrets: ससुराल के लिए बेहद ‘लकी’ होती हैं इस मूलांक की लड़कियां, जानिए लव लाइफ और पति से किस्मत कनेक्शन

तलवों पर शुभ निशान

यदि किसी व्यक्ति के तलवे पर अंकुश, कुंडल या चक्र जैसा चिन्ह हो, तो इसे शुभ संकेत माना गया है. मान्यता है कि ऐसे लोग जीवन में यात्रा, व्यापार या नौकरी के क्षेत्र में आगे बढ़ते हैं. कई बार इन्हें नेतृत्व या जिम्मेदारी वाला पद भी मिल सकता है.

धन और पद की संभावना

इन चिन्हों को लेकर यह विश्वास है कि व्यक्ति जीवन में धन संपत्ति अर्जित करता है. समाज में उसकी पहचान बनती है और वह आर्थिक रूप से मजबूत रहता है. हालांकि यह सब परंपरागत धारणाओं पर आधारित माना जाता है.

महिलाओं के हाथ का विशेष योग

सामुद्रिक शास्त्र में महिलाओं के लिए भी कुछ संकेत बताए गए हैं. जिन महिलाओं के बाएं हाथ की हथेली के बीच तिल होता है, उन्हें भाग्यशाली माना जाता है. कहा जाता है कि वे जहां जाती हैं, वहां सकारात्मकता और खुशहाली आती है.

परंपरा और आधुनिक सोच

विद्वान मानते हैं कि ये सभी बातें धार्मिक विश्वासों और सांस्कृतिक परंपराओं से जुड़ी हैं. आज के समय में सफलता को शिक्षा, मेहनत और अवसरों से जोड़कर देखा जाता है. फिर भी समाज में सामुद्रिक शास्त्र से जुड़ी इन मान्यताओं की चर्चा बनी रहती है.

यह भी पढ़ें: Neem Karoli Baba: नीम करौली बाबा के 4 अनमोल संदेश, इनसे दूर होगी जिंदगी की उलझन और अंधकार के बादल

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.

First published on: Jan 20, 2026 03:57 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.