Salt Vastu Tips: खाने में अगर नमक कम हो जाए या ज्यादा तो इससे खाने का स्वाद बिगड़ जाता है। इससे ये पता चलता है कि खाना बनाने के लिए नमक बहुत जरूरी है। इसके अलावा व्रत के खाने में तो विशेषतौर पर नमक का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन क्या आपको ये पता है कि वास्तु शास्त्र में भी नमक का बहुत महत्व है। ज्योतिष शास्त्र में नमक को चंद्रमा और शुक्र दो ग्रहों से जोड़ा जाता हैं। इसके अलावा इससे कई उपाय भी किए जाते हैं, जिससे मनुष्य की काफी परेशानियां खत्म हो जाती हैं। इसके अलावा उसे जीवन में फिर कभी भी धन की कमी नहीं होती है।
आज हम आपको नमक के कुछ टोटके बताएंगे। जिन्हें अपनाकर आप अपने जीवन को सुखमय बना सकते हैं।
ये भी पढ़ें- पति-पत्नी के संबंध को मजबूत बनाएगा शुक्रवार का उपाय, बस चुपके से रख दें ये एक चीज
नमक घर में कहां रखना चाहिए?
1. हिंदू शास्त्र के अनुसार नमक का दान करना शुभ होता है, लेकिन नमक का दान कभी भी सीधे हाथ से नहीं करना चाहिए। इससे आपके घर में कलेश हो सकता है।
2. अगर आपको हर समय बेचैनी रहती है या फिर आपको भय लगता है तो ऐसे में आप एक टोटका अपना सकते हो। इसके लिए एक मुठ्ठी नमक लें और उसे 7 बार अपने ऊपर घुमाएं और फिर उस नमक को नाली में या फिर बहते हुए पानी में फेंक दें। इससे ये होगा कि अगर आपको किसी की नजर लगी होगी तो वह उतर जाएगी।
3. नमक को हमेशा कांच की बोतल में रखना चाहिए। इसके अलावा इसमें 3 से 4 लौंग भी डाल दें। इस टोटके से घर-परिवार में सुख और शांति बनी रहती है। इसके अलावा मां लक्ष्मी का भी आशीर्वाद मिलता है, जिससे कभी भी आपको जीवन में धन की कमी नहीं होती है।
ये भी पढ़ें- कार के डैशबोर्ड पर आपने भी रख रखी है भगवान की मूर्ति? तो बरतें ये 5 सावधानियां
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।