Saturday, April 1, 2023
- विज्ञापन -

Latest Posts

Rang Panchami: आज रंग पंचमी पर करें ये उपाय, धन-दौलत और जवाहरात से भर जाएगा घर

Rang Panchami ke Upay: रंग पंचमी के दिन कुछ आसान से ज्योतिष के उपाय कर आप अपने भाग्य को चमका सकते हैं। जानिए ऐसे ही कुछ उपायों के बारे में

Rang Panchami: हिंदू पंचांग के अनुसार प्रत्येक वर्ष चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की पंचमी को रंग पंचमी का पर्व मनाया जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन देवता होली खेलते हैं। यही कारण है कि इस दिन आसमान में रंग उड़ाया जाता है। साथ ही भगवान श्रीकृष्ण एवं राधाजी की पूजा की जाती है।

ज्योतिषाचार्य पंडित रामदास के अनुसार रंग पंचमी के दिन कुछ आसान से ज्योतिष के उपाय कर आप अपने भाग्य को चमका सकते हैं। इन टोटकों से आपके घर में बरकत होती है और पति-पत्नी के संबंध भी मधुर बनते हैं। जानिए ऐसे ही कुछ उपायों के बारे में

यह भी पढ़ें: आज रविवार को करें ये उपाय, राजा के समान जीवन जिएंगे

रंग पंचमी पर करें ये टोटके (Rang Panchami ke Upay)

  1. रंग पंचमी पर सुबह जल्दी पति-पत्नी दोनों स्नान कर भगवान श्रीकृष्ण एवं राधाजी की पूजा करें। उन्हें एकसाथ गुलाल अर्पित कर उनका आशीर्वाद लें। इस उपाय से वैवाहिक जीवन की समस्त कठिनाईयां समाप्त होती हैं। साथ ही उनके बीच प्रेम संबंध प्रगाढ़ होता है।
  2. इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है। उन्हें सफेद मिठाई यथा मावे की बर्फी, खीर, बताशा अथवा अन्य चीजों का भोग लगाया जाता है। साथ ही श्रीसूक्त व लक्ष्मी सूक्त का पाठ किया जाता है। इस उपाय से परिवार के सभी सदस्यों की तरक्की होती है।
  3. रंग पंचमी पर सुबह पूजा करने के बाद एक पीले कपड़े में सूखी हल्दी की पांच गांठें एवं एक सिक्का बांधकर घर के मंदिर में रख दें। इसके बाद देसी घी का दीपक जलाएं। जब दीपक शांत हो जाए तब उस कपड़े की पोटली को हल्दी और सिक्के सहित घर की तिजोरी में रख दें। ऐसा करने से उस घर में लक्ष्मी का स्थाई वास हो जाता है।

यह भी पढ़ें: रविवार को करें सूर्य के उपाय, रातोंरात बन जाएंगे करोड़पति

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.

Latest Posts

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -