Rakhi Auspicious Colour: हिंदू धर्म में रक्षा बंधन (Raksha Bandhan 2023) के त्योहार का खास महत्व है। पौराणिक मान्यता के अनुसार,रक्षा बंधन (Rakhi 2023) का इतिहास बहुत पुराना है। कहते हैं कि एक बार दैत्य वृत्तासुर ने इंद्र को ललकार कर उनके सिंहासन हासिल करने के लिए स्वर्ग पर चढ़ाई कर दिया। वृत्रासुर बहुत ताकतवर था और उसे हराना बहुत आसान काम नहीं था। युद्ध में देवराज इंद्र की रक्षा के लिए उनकी बहन इंद्राणी ने अपने तपोबल के एक रक्षासूत्र (Raksha Sutra) तैयार किया और उसे इंद्र की कलाई पर बांध दिया। कहा जाता है कि इंद्राणी के इसी रक्षा सूत्र के प्रभाव से देवराज इंद्र युद्ध में विजयी हुए। मान्यता है कि तभी से रक्षा बंधन का त्योहार मनाया जाने लगा। जिसकी परंपरा आज भी जीवंत है। रक्षा बंधन (Raksha Bandhan 2023 Date) का पर्व बेहद पवित्र होता है, ऐसे में राखी (Rashi Auspicious Colour) बांधते समय भी इसकी पवित्रता का बहनों को ध्यान रखना चाहिए। आइए जानते हैं कि भाई की कलाई पर किस प्रकार की राखी नहीं बांधनी चाहिए।
टूटी न हो राखी
रक्षा बंधन (Raksha Bandhan 2023 Shubh Muhurat) पर बहनों को भाई की कलाई पर कभी भी टूटी हुई राखी नहीं बांधनी चाहिए। ऐसे में राखी खरीदते वक्त इस बात का विशेष ख्याल रखें। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, खंडित राखी बांधना शुभ नहीं होता है।
यह भी पढ़ें: 7 जन्मों की गरीबी को भी झटके में दूर कर देती हैं मां लक्ष्मी, बस कर लें ये 1 काम; हो जाएंगे अमीर
इन रंगों की राशियां होती हैं शुभ
ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के अनुसार, रक्षा बंधन (Raksha Bandhan Kab Hai 2023) पर बहनों को अपने भाई की कलाई पर काले या नीले रंग की राखियां नहीं बाधनी चाहिए। सनातन धर्म में किसी भी शुभ कार्य में काले रंग का इस्तेमाल करना अशुभ माना गया है। क्योंकि इससे जीवन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। शास्त्रों के अनुसार, लाल, पीली और गुलाबी रंग की राशियां शुभ मानी जाती हैं।
प्लास्टिक से बनी राखियां
रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) के दिन भाई की कलाई पर प्लास्टिक से बनी हुई राखियां नहीं बाधनी चाहिए। दरअसल प्लास्टिक अशुद्ध चीजों से मिलकर बनी होती है। ऐसे में शुभ कार्य में अशुभ चीजों का इस्तेमाल किसी भी दृष्टिकोण से सही नहीं होता।
अशुभ चिह्नों वाली राखियां
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, रक्षा बंधन के दिन भाई की कलाई पर अशुभ चिह्नों वाली राखियां नहीं बांधनी चाहिए। ध्यान रहे, जिन राखियों पर क्रॉस, चांद-तारे और आधे चक्र बने होते हैं, वे अशुभ परिणाम देते हैं। ऐसे में इसका विशेष ध्यान रखें। इसके अलावा कार्टून वाली राखियां भी भाई की कलाई पर नहीं बांधनी चाहिए।
इन राखियों को बांधना होगा शुभ
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, रक्षा बंधन के दिन आप अपने भाई की कलाई पर ब्रेसलेट, फूल, रेशमी धागे या मोतियों से बनी राखियां बांध सकती हैं। भाई के लिए ये रक्षा सूत्र बेहद शुभ फलदायी साबित होंगे।
यह भी पढ़ें: Lucky Zodiac: इन 4 राशि वालों पर हमेशा मेहरबान रहती हैं मां लक्ष्मी, मिलता है राजा जैसा सुख
रक्षा बंधन पर राखी के रंगों का महत्व
रक्षा बंधन (Raksha Bandhan Exact Date) का त्योहार आते ही बाजार में रंग-बिरंगी और फैशनवाली राखियों की बिक्री शुरू हो जाती है। फैशन की दुनिया में लोग कई बार कुछ ऐसी राखियां खरीद लेते हैं जो कि धार्मिक दृष्टिकोण से अशुभ है। रक्षा बंधन को लेकर अधिकांश बहनें अपने भाई की रक्षा के लिए देवी-देवताओं वाली राखी खरीद लेते हैं। जिसे शास्त्रों में शुभ नहीं माना गया है। मान्यता है कि ऐसी राखियों को बांधने से भाई के जीवन में दुर्भाग्य आ सकता है।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।